BPSC LDC Vacancy 2025 : बीपीएससी एलडीसी भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, शुल्क, अंतिम तिथि

BPSC LDC Vacancy 2025 : BPSC LDC Recruitment 2025 Notification Out हो गया है, जी हां BPSC LDC Bharti 2025 को लेकर 26 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। BPSC LDC Lower Division Clerk New Vacancy 2025 के लिए आवेदन 08 July 2025 से शुरू होगा और इसकी अंतिम तिथि 29 July 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। BPSC LDC Lower Division Clerk Jobs 2025 को लेकर डिटेल जानकारी देने वाले हैं। BPSC LDC Lower Division Clerk Online Form 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले हैं…

BPSC LDC Recruitment 2025 Notification Out : Overview

भर्ती संस्थाबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नामलोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
कुल पद26
विज्ञापन संख्या43/2025
योग्यता12वीं पास + कंप्यूटर टाइपिंग/ऑपरेशन का ज्ञान
वेतनमान₹19,900 से ₹63,200/- (लेवल-2) + भत्ते
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 37 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट)
आवेदन शुल्कGen/OBC/EWS: ₹600/-
SC/ST/महिला/दिव्यांग: ₹150/-
आवेदन प्रारंभ08 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
फीस भुगतान अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
एडमिट कार्डजल्द सूचित होगा
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी
परीक्षा पैटर्न• 40,000 से कम आवेदन: केवल मुख्य परीक्षा
• 40,000+ आवेदन: प्रारंभिक + मुख्य
• टाइपिंग टेस्ट + डॉक्यूमेंट सत्यापन + मेडिकल
सिलेबस मुख्य बिंदु• सामान्य अध्ययन
• सामान्य विज्ञान
• हिंदी/अंग्रेज़ी भाषा
• गणित व रीजनिंग
• कंप्यूटर टाइपिंग प्रैक्टिकल
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स (यदि जरूरी) → मेन्स → टाइपिंग टेस्ट → डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन → मेडिकल → मेरिट लिस्ट
कट-ऑफ (अनुमानित)35%–50% वर्ग अनुसार
आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bihar.gov.in

BPSC LDC Recruitment 2025 Notification Out

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 26 पदों पर Lower Division Clerk (LDC) भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक bpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है, जो 12वीं पास हैं और कंप्यूटर ऑपरेशन तथा टाइपिंग का ज्ञान रखते हैं।

BPSC LDC Vacancy 2025 : Important Date

क्र.सं.घटनातिथि
1विज्ञापन जारी8 जून 2025
2आवेदन की शुरुआत8 जुलाई 2025
3आवेदन की अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
4शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
5एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथिजल्द घोषित की जाएगी

BPSC LDC Vacancy 2025 : आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹600/-
  • एससी / एसटी / महिला / दिव्यांग: ₹150/-

शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

BPSC LDC Recruitment 2025 : पदों के बारे में

वर्गकुल पदमहिलाओं के लिए आरक्षण (35%)
अनारक्षित135
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)31
अनुसूचित जाति (SC)41
अनुसूचित जनजाति (ST)10
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)20
पिछड़ा वर्ग (BC)20
पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BC-F)10
कुल267

BPSC LDC Recruitment 2025 : वेतन

वेतन₹19,900/- से ₹63,200/- प्रति माह (पे लेवल-2 के अंतर्गत)
अन्य भत्तेबिहार सरकार के नियमानुसार
नोटयह सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार लागू होगी।

BPSC LDC Lower Division Clerk New Vacancy 2025 : आयु सीमा (01 अगस्त 2025 को)

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 37 वर्ष (सामान्य श्रेणी)

आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी।

BPSC LDC Lower Division Clerk New Vacancy 2025 : पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष, साथ में कंप्यूटर ऑपरेशन एवं टाइपिंग का ज्ञान अनिवार्य।

BPSC LDC Vacancy 2025 : चयन प्रक्रिया

BPSC LDC भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया आवेदन की संख्या पर निर्भर करेगी।

  • यदि आवेदन 40,000 से कम हैं, तो केवल मुख्य परीक्षा (Mains Exam) आयोजित की जाएगी, इसके बाद टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी।
  • यदि आवेदन 40,000 से अधिक आते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) कराई जाएगी, फिर मुख्य परीक्षा, उसके बाद टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल जांच और अंत में मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

BPSC LDC Lower Division Clerk Online Form 2025 कैसे करें

आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए बातों को ध्यानपूर्वक से पढ़ना होगा और उसी अनुसार फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर BPSC LDC भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
  • फिर ऑनलाइन अप्लाई bpsc.bihar.gov.in लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरें जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी आदि।
  • जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BPSC LDC Bharti 2025 : एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

  • Pre Exam
  • Main Exam: भाषा, सामान्य अध्ययन, गणितीय प्रश्न
  • टाइपिंग टेस्ट: हिंदी/अंग्रेजी में

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

BPSC LDC Bharti 2025 : सिलेबस (Syllabus)

  • सामान्य अध्ययन (इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स)
  • सामान्य विज्ञान
  • हिंदी/अंग्रेजी भाषा
  • बेसिक गणित व रीजनिंग
  • कंप्यूटर टाइपिंग/ऑपरेशन

BPSC LDC Bharti 2025 : कट-ऑफ (Cut-Off)

सामान्यत: 35–50% के बीच अनुमानित (वर्गवार अलग-अलग रहेगा)

FAQs : BPSC LDC भर्ती 2025

प्रश्न 1: BPSC LDC भर्ती 2025 में कितने पद हैं?

कुल 26 पद निकाले गए हैं, जिनमें अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षण भी शामिल है।

प्रश्न 2: आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

प्रश्न 3: शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और कंप्यूटर टाइपिंग व ऑपरेशन का ज्ञान होना जरूरी है।

Latest Jobs

Join WhatsApp
Scroll to Top