BPSC Project Manager Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया, योग्यताएं आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

BPSC Project Manager Recruitment 2025

BPSC Project Manager Recruitment 2025 : BPSC Recruitment 2025 Notification Out हो चुकी है। BPSC Project Manager Vacancy 2025 को लेकर नौ पदों की वैकेंसी निकाली गई है। BPSC Project Manager Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू कर दी गई है, ये आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

BPSC Project Manager Recruitment 2025 को और भी बारीकी से जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें जहां पर आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम समझाएंगे।

BPSC Project Manager Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment AuthorityBihar Public Service Commission (BPSC)
Post NameProject Manager
Total Vacancies09 Posts (01 reserved for women under 35% horizontal reservation)
Notification StatusReleased
Application ModeOnline
Official Websitebpsc.bihar.gov.in
Application DatesStart: 10 September 2025
End: 06 October 2025
Application Fee₹100 (for all categories, online payment)
Salary / Pay ScaleLevel-9 Pay Matrix
Age Limit (as on 01.08.2025)Minimum: 21 years
Maximum: • UR (Male): 37 years
• UR (Female), BC/EBC (Male & Female): 40 years
• SC/ST (Male & Female): 42 years
Educational Qualification (Any one required)• Engineering Degree (Mech., Elec., Civil, etc. – min. 2nd division)
• Graduation (Economics, Maths, Stats, Physics, Chem – Hons.)
• MBA/PG Diploma (AICTE approved)
• Pharmacy Degree (AICTE approved)
• Chartered Accountant (ICAI Member)
• Cost & Works Accountant (ICWAI Member)
• Sericulture Technology/Management Degree
• Leather Technology Degree
Selection Process1. Preliminary Exam (150 marks, Objective)
2. Mains Exam (Compulsory + Optional subjects)
3. Interview (100 marks)
4. Final Merit List
Exam PatternPrelims: • Indian Economy & Industry – 70 marks
• Current Affairs – 40 marks
• Mental Ability – 40 marks
Total: 150 marks, 2 hrs 15 mins
Mains (Written): • Hindi (100), English (100), GK (200) – Compulsory
• Optional Subject – 200 marks
Time: 3 hrs each paper
Interview: 100 marks
SyllabusPrelims: Economy & Industry, Current Affairs, Mental Ability
Mains: Hindi, English (Judicial level), GK (India + Bihar + World), Optional Subject (as per official syllabus)
Minimum Qualifying Marks• UR – 40%
‘• BC – 36.5%
• EBC – 34%
• SC/ST, Women, PwD – 32%

BPSC Recruitment 2025 Notification Out

BPSC Project Manager Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इसकी आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू कर दी गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है और आप लोग ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हो, जिसकी जानकारी विस्तार से नीचे हमने बताया है।

BPSC Project Manager Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Starting Date10 September 2025
Last Date to Apply06 October 2025

BPSC Project Manager Recruitment 2025 : Application Fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित की गई है और जिसका पेमेंट आपको ऑनलाइन तरीके से देना होगा।

BPSC Recruitment 2025 : Total Posts

S. No.CategoryTotal Estimated PostsPosts Reserved for Women (35% Horizontal Reservation)
1Unreserved (UR)0301
2Economically Weaker Section (EWS)0100
3Scheduled Caste (SC)02 + 01 (Backlog) = 0300
4Scheduled Tribe (ST)0000
5Extremely Backward Class (EBC)0100
6Backward Class (BC)0000
7Backward Class – Women (Backlog)0100
Total0901

BPSC Recruitment 2025 : Salary Pay

  • वेतनमान : वेतन स्तर-9

BPSC Project Manager Bharti 2025 : Age Limit (01.08.2025)

  • अनारक्षित (सामान्य पुरुष) – न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 37 साल
  • अनारक्षित महिला + पिछड़ा वर्ग (BC) / अति पिछड़ा वर्ग (EBC) – पुरुष व महिला – अधिकतम 40 साल
  • SC/ST (पुरुष और महिला) – अधिकतम 42 साल

BPSC Project Manager Bharti 2025 : Eligibility

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इनमें से कोई एक योग्यता होना ज़रूरी है:

  1. इंजीनियरिंग डिग्री – मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, मेटलर्जिकल, टेक्सटाइल, केमिकल, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्यूनिकेशन या इंजीनियरिंग की किसी भी अन्य शाखा से कम से कम सेकंड डिवीजन (द्वितीय श्रेणी) की डिग्री।
  2. ग्रेजुएशन डिग्री – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, फिजिक्स या केमिस्ट्री में सेकंड डिवीजन (Honours कोर्स होना चाहिए)।
  3. एमबीए / पीजी डिप्लोमा – AICTE से मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान से।
  4. फार्मेसी की डिग्री – AICTE मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से।
  5. CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) – Institute of Chartered Accountants of India का मेम्बर होना चाहिए।
  6. CWA (कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट) – Institute of Cost & Works Accountants of India का मेम्बर होना चाहिए।
  7. रेशम टेक्नोलॉजी/मैनेजमेंट की डिग्री – AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से या समकक्ष।
  8. लेदर टेक्नोलॉजी की डिग्री – AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से या समकक्ष।

BPSC Project Manager Bharti 2025 : Selection Process

इसकी चयन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे बताया है:

  1. लिखित परीक्षा (Prelims, Mains )
  2. Interview (साक्षात्कार)
  3. Final Merit List

How to Apply BPSC Project Manager Recruitment 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, अपना ओटीपी वेरीफाई करना होगा।
  • आवेदन प्रक्रिया से संबंधित फिर आपके सामने लिंक देखने को मिलेगा, उसे पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसे समझदारी के साथ आपको भरना होगा।
  • आवेदन भरने के बाद, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • सिर्फ जो आवेदन शुल्क है, उसका पेमेंट ऑनलाइन तरीके से करें।
  • सबमिट करने से पहले उम्मीदवार ध्यान दे की एक बार फिर से चेक कर ले।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BPSC Project Manager Vacancy 2025: Exam Pattern

Prelims

विषय:

  • भारतीय अर्थशास्त्र व उद्योग – 70 अंक
  • राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स – 40 अंक
  • मानसिक क्षमता जाँच – 40 अंक
  • कुल अंक: 150
  • समय: 2 घंटे 15 मिनट
  • सभी प्रश्न: MCQ

Mains

Compulsory Subjects

  • सामान्य हिन्दी – 100 अंक – 3 घंटे
  • अंग्रेजी – 100 अंक – 3 घंटे
  • सामान्य ज्ञान – 200 अंक – 3 घंटे

हिन्दी और अंग्रेजी में 40 अंक जरूरी, लेकिन मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।

  • Optional Subject (कोई 1 चुनना होगा) – 200 अंक – 3 घंटे
  • (Engineering, Economics, Maths, Science, Management, Accounts, Pharmacy, Leather, Sericulture आदि से संबंधित विषय)

Interview

  • पूर्णांक: 100 अंक
  • मेरिट के लिए जरूरी

BPSC Project Manager Vacancy 2025 : Syllabus

Prelims – भारतीय अर्थव्यवस्था व उद्योग, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स, Mental Ability।

Mains –

  • हिन्दी व अंग्रेजी: वही सिलेबस जो बिहार न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा का होता है।
  • GK: Bihar + India + World से संबंधित सामान्य ज्ञान।
  • Optional: चुने हुए विषय का विस्तृत सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर मिलेगा।

BPSC Project Manager Vacancy 2025 : Minimum Qualifying Marks

  • सामान्य वर्ग (UR): 40%
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 34%
  • SC/ST, महिला, दिव्यांग: 32%

BPSC Project Manager Vacancy 2025 : FAQs

BPSC Project Manager Bharti 2025 को लेकर कुल कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

BPSC Project Manager Vacancy 2025 को लेकर नौ पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

BPSC Project Manager Bharti 2025 के लिए कब तक आवेदन करें?

BPSC Project Manager Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू कर दी गई है, ये आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

BPSC Project Manager Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की कितनी उम्र होनी चाहिए।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top