BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : 542 Vacancies Announced, Offline Application Starts from 11 October

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 Notification Out जारी कर दिया गया है। Border Roads Organisation (BRO) ने BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 को लेकर 542 पदों की भर्ती निकाली गई है।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Vacancy 2025 को लेकर 11 अक्टूबर से आयोजन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 बताई गई है। इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। BRO MSW and Vehicle Mechanic Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष बताई गई है।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम डिटेल पूर्वक बात करने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, पदों को लेकर, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करेंगे।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameBorder Roads Organisation (BRO)
Recruitment NameBRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025
Total Vacancies542 Posts
Post NamesVehicle Mechanic, Multi Skilled Worker (Painter & DES)
Notification StatusReleased
Application ModeOffline
Starting Date to Apply11 October 2025
Last Date to Apply24 November 2025
Age LimitMinimum: 18 Years Maximum: 25 Years
Educational QualificationVehicle Mechanic: 10th Pass + ITI Certificate in relevant trade
MSW: 10th Pass + ITI in related trade
Selection Process1. Written Examination
2. Physical Efficiency Test (PET)
3. Practical / Trade Test
4. Document Verification
5. Medical Examination
Application Fee– General / OBC / EWS: ₹50
– SC / ST: No Fee – PH (Divyang): No Fee Payment Mode: SBI Collect
Total Vacancies Breakdown– Vehicle Mechanic: 324 Posts (49 for ESM)
– MSW (Painter): 13 Posts (2 for ESM)
– MSW (DES): 205 Posts (31 for ESM) Total: 542 Posts (82 for ESM)
Salary / Pay ScaleNot Mentioned in Notification
Application Submission AddressCommandant, GREF Centre, Dighi Camp, Pune – 411015
Envelope InstructionSuperscribe on the envelope: “APPLICATION FOR THE POST OF ………, Category ……….., Weightage Percentage in Essential Qualification
Who Can ApplyCandidates across India (meeting eligibility criteria)
Official Websitewww.bro.gov.in

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 Notification Out

BRO Recruitment 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर 500 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर तक चलने वाली है इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष बताई गई है बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Bharti 2025 : Important Dates

EventDate
Starting date for online application11.10.2025
Last date for online application24.11.2025

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Application Fee

  • General / OBC / EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹50 आवेदन शुल्क देना होगा।
  • SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है — यह पूरी तरह फ्री है।
  • PH (दिव्यांग) उम्मीदवारों को भी कोई फीस नहीं देनी है — बिलकुल निशुल्क।
  • शुल्क का भुगतान आप SBI Collect के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Total Posts

Ser No.Name of Posts / TradesTotal Vacancies (for various trades)Vacancies for ESM (15% of total)
1Vehicle Mechanic32449
2MSW (Painter)1302
3MSW (DES)20531
Total54282

BRO Recruitment 2025 : Salary Pay

इसकी सैलरी को लेकर मेंशन नहीं किया गया है।

BRO Recruitment 2025 : Age Limit

इस वैकेंसी को लेकर उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की गई है, वहीं पर देखा जाए तो उम्मीदवारों के लिए मैक्सिमम उम्र 25 वर्ष तय की गई है।

BRO Recruitment 2025 : Qualification

  • Vehicle Mechanic: उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और साथ में ITI Certificate संबंधित ट्रेड में होना ज़रूरी है।
  • Multi Skilled Worker (MSW): उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और ITI Certificate संबंधित काम (ट्रेड) में होना चाहिए।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Vacancy 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन कई स्टेज में होगा:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  • प्रैक्टिकल / ट्रेड टेस्ट (Practical / Trade Test)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
  • मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Test)

How to Apply Offline BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरें।
  • फॉर्म में अपनी सारी जानकारी साफ-साफ लिखें — नाम, पता, जन्म तिथि, योग्यता आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज़ों (10वीं मार्कशीट, ITI सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर आदि) की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी साथ में लगाएं।
  • अब इन सभी को एक लिफ़ाफे में रखें।
  • लिफ़ाफे के ऊपर बड़े अक्षरों में लिखें —
  • “APPLICATION FOR THE POST OF ………, Category ……….., Weightage Percentage In Essential Qualification”
  • अब यह आवेदन फॉर्म भेजें इस पते पर
  • Commandant, GREF Centre, Dighi Camp, Pune – 411015

उम्मीदवार ध्यान रखें – आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म भेजते समय यह सुनिश्चित करें कि सभी डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स पूरी तरह सही हों।

Important Links

Apply NowClick Here
Short Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : FAQs

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की क्या उम्र होनी चाहिए?

BRO MSW and Vehicle Mechanic Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष बताई गई है।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के लिए हम आवेदन कब तक कर सकते हैं?

BRO MSW and Vehicle Mechanic Vacancy 2025 को लेकर 11 अक्टूबर से आयोजन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 बताई गई है।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

इसकी क्वालिफिकेशन को लेकर हमने ऊपर में विस्तार पूर्वक से बताया है, आप उसे पढ़ सकते हो। वैसे इसके आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के दसवीं के साथ आईआईटी पास होना अनिवार्य है।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 के लिए कुल कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Border Roads Organisation (BRO) ने BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 को लेकर 542 पदों की भर्ती निकाली गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top