BSEB Super 50 Free Coaching 2026 : JEE-NEET कोचिंग का मौका, अभी करें आवेदन!

BSEB Super 50 Free Coaching 2026

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार के छात्रों के लिए खास करके जो टैलेंटेड या होनहार छात्र हैं, उनके लिए बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग योजना सत्र 2026-28 की शुरुआत कर दी गई है। BSEB Super 50 Free Coaching Online Form 2026 के बारे में बात करें तो 20 नवंबर से ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 30 नवंबर 2025 बताई गई है।

जी हां, बिहार बोर्ड Free JEE/ NEET Non-Residential Coaching वर्ष 2026-28 के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है। जो छात्र इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं या डिटेल्स जानना चाहते हैं, इस लेख को पूरा पढ़ने का प्रयास करें। इस लेख में हम बिहार बोर्ड के सभी विद्यार्थियों और मेधावी छात्र–छात्राओं का हार्दिक स्वागत करते हैं, जो जेईई और नीट की मुफ्त कोचिंग का लाभ उठाना चाहते हैं।

यहां हम आपको BSEB Super 50 Free Coaching 2026 से जुड़ी ताज़ा अपडेट्स, जरूरी जानकारियाँ और आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण सरल भाषा में बताएँगे। यदि आप भी इस शानदार अवसर का पूरा लाभ पाना चाहते हैं, तो कृपया इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। जी हां, इसलिए के माध्यम से इसे जोड़ी सभी प्रकार की जानकारी हम देने का प्रयास करेंगे।

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 : Overview

CategoryDetails
Scheme NameBSEB Super 50 Free Coaching 2026–28
Launched ByBihar School Examination Board (BSEB)
PurposeFree non-residential coaching for JEE & NEET aspirants
Session2026–2028
Application ModeOnline
Application Start Date20 November 2025
Last Date to Apply30 November 2025
Application Fee₹100 (Online Payment)
Eligible StudentsClass 10 appearing students (2026) from BSEB/CBSE/ICSE/Other Boards
Admission RequirementMust take admission in Class 11 in a Bihar Government +2 School
Total Seats100 (50 Boys + 50 Girls)
Coaching TypeFree non-residential (day coaching)
Coaching LocationsAt 9 Divisional Headquarters of Bihar
Facilities ProvidedAC classrooms, digital boards, expert faculty, free study material
Monthly Scholarship₹1,000 per month (for full 2 years)
Study MaterialFree IIT-JEE & NEET preparation material
Teaching StaffEx-faculty from top coaching institutes
Selection ProcessWritten Exam + Interview
Benefits to StudentsFree coaching + free admission in Govt. +2 school + scholarship
Official WebsiteBSEB official portal (link will be provided on notification day)

BSEB Super 50 Free Coaching 2026

वैसे देखा जाए तो सरकार के द्वारा या विभिन्न प्रकार के संस्थानों के द्वारा छात्रों के भविष्य के लिए कई प्रकार की योजनाएं स्कॉलरशिप और कई अन्य प्रकार के लाभों की शुरुआत करती है, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार के छात्रों के लिए खास करके जो टैलेंटेड या होनहार छात्र हैं, उनके लिए बीएसईबी सुपर 50 फ्री कोचिंग योजना सत्र 2026-28 की शुरुआत कर दी गई है।

BSEB Super 50 Free Coaching Online Form 2026 के बारे में बात करें तो 20 नवंबर से ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 30 नवंबर 2025 बताई गई है। BSEB Super 50 Free Coaching के बारे में बात करें तो यह एक प्रकार की ऐसी योजना है, जो छात्रों को उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए NEET और JEE मेन जैसे एक्समन के लिए कोचिंग प्रदान करता है।

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Last Date

BSEB Super 50 Free Coaching Online Form 2026 के बारे में बात करें तो 20 नवंबर से ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 30 नवंबर 2025 बताई गई है।

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 : Application Fees

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 देना होगा।

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 की खास बातें

अगर आप जेईई या नीट की तैयारी करना चाहते हैं और आपके पास अच्छे कोचिंग में पढ़ने के लिए पैसे की कमी है, तो BSEB Super 50 आपके लिए एक शानदार मौका है। इस योजना की मुख्य विशेषताएँ आसान भाषा में इस तरह हैं:

  • यहाँ पढ़ाई कराने वाले सभी टीचर पहले बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके एक्सपर्ट शिक्षक होंगे।
  • हर स्टूडेंट को पूरे 2 साल तक हर महीने ₹1,000 की छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • IIT-JEE और NEET की हाई-क्वालिटी स्टडी मटेरियल बिल्कुल फ्री दी जाएगी।
  • सभी क्लासरूम में AC, डिजिटल बोर्ड और आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
  • आपको अपने ही जिले में दिए गए सूची अनुसार नजदीकी सेंटर में फ्री कोचिंग मिलेगी।
  • आपकी पसंद के जिले के सरकारी +2 स्कूल में फ्री एडमिशन भी दिया जाएगा।
  • रोज़ाना क्लास के अलावा डाउट-क्लियरिंग क्लास भी अलग से होगी।
  • लड़कों के लिए अलग बैच और लड़कियों के लिए अलग बैच बनेगा, जैसे कि 50 लड़के + 50 लड़कियाँ कुल 100 छात्र चुने जाएँगे।
  • चयनित सभी स्टूडेंट्स को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग भी बिल्कुल फ्री मिलेगी।
  • यानी कुल मिलाकर, बिहार बोर्ड सुपर 50 योजना मेधावी बच्चों को बिना खर्चे के पूरी तैयारी करवाने का मौका देती है।

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 Eligibility

इस योजना का फायदा वही छात्र उठा सकते हैं, जो इन शर्तों को पूरा करते हों—

  • 2026 में BSEB/CBSE/ICSE या किसी भी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्र/छात्रा का 11वीं में एडमिशन बिहार बोर्ड से संबद्ध किसी सरकारी +2 स्कूल में होना चाहिए या लेने की इच्छा होनी चाहिए।

BSEB Super 50 2026 – Selection Process

  • इच्छुक स्टूडेंट्स को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है।
  • आवेदन करते समय ₹100 आवेदन शुल्क ऑनलाइन देना होगा।
  • जिन बच्चों का आवेदन पूरा होगा, उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply Online for BSEB Super 50 Free Coaching 2026?

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 की आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

स्टेप 1 – रजिस्ट्रेशन करें

  • BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल वेबसाइट में पहले जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसके होम पेज पर Registration of BSEB Students In Free Non Residential Teaching At 9 Divisional HQ For JEE / NEET के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • जैसे ही क्लिक करते हो तो अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होगा, इसके सभी निर्देशों को फिर आपको मार्क पर क्लिक करने के बाद, रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का नया आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, बोर्ड आदि जरूरी जानकारी भर दें।
  • सभी जानकारी सही भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • फॉर्म सबमिट करते ही आपके मोबाइल/ईमेल पर Login Details भेज दी जाएँगी।

स्टेप 2 – लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म भरें

  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अब पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें।
  • जो-जो दस्तावेज मांगे जाएँ, उन्हें स्कैन करके अपलोड करें।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के तुरंत बाद आपकी Application Slip दिखाई देगी।
  • उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें, भविष्य में काम आएगा।
For Online ApplyClick Here
Website Click Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

FAQs : BSEB Super 50 Free Coaching 2026

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 क्या है?

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 बिहार बोर्ड की एक विशेष पहल है, जिसके तहत बिहार के मेधावी लड़के और लड़कियों को बिल्कुल मुफ्त में JEE और NEET की कोचिंग दी जाती है। यह 2 साल का non-residential प्रोग्राम है, जिसमें छात्रों को स्कॉलरशिप, फ्री स्टडी मटेरियल और बेहतर गाइडेंस दिया जाता है।

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के तहत कुल कितनी सीटें हैं?

इस प्रोग्राम में कुल 100 सीटें होती हैं—
50 सीटें लड़कों के लिए
50 सीटें लड़कियों के लिए

BSEB Super 50 Free Coaching 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो—
वर्ष 2026 में 10वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले हों
BSEB, CBSE, ICSE या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हों
बाद में बिहार के सरकारी +2 स्कूल में 11वीं में एडमिशन लेने के लिए तैयार हों
JEE या NEET की तैयारी करना चाहते हों

क्या आवेदन करने के लिए कोई फीस देनी होती है?

आवेदन करते समय आपको केवल ₹100 ऑनलाइन फीस जमा करनी होती है।

READ MORE:

×
Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram