BSF Sports Quota Recruitment 2025 : 391 Posts, Apply by 4th Nov – Full Details!

BSF Sports Quota Recruitment 2025 : BSF Sports Quota Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। BSF Sports Quota Vacancy 2025 को लेकर आज ही यानी 13 अक्टूबर को ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Border Security Force (BSF) ने Constable (Sports Quota) Recruitment 2025 को लेकर 391 पदों की भर्ती निकाली गई है।

BSF Constable Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 23 वर्ष तक निर्धारित की गई है। BSF Sports Quota Vacancy 2025 को लेकर 16 अक्टूबर से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। और 04 नवंबर 2025 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि बताई गई है। BSF Sports Quota Bharti 2025 के बारे में और भी डिटेल्स जाने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

जहां पर हम BSF Recruitment 2025 के आवेदन प्रक्रिया के बारे में, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन को लेकर, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क को लेकर और एग्जाम पेटर्न्स आदि चीजों को लेकर हम विस्तार पूर्वक से बात करने वाले हैं।

BSF Sports Quota Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Notification Date13 October 2025
Application Start Date16 October 2025
Last Date to Apply04 November 2025
Total Posts391
Post NameConstable (General Duty) under Sports Quota (Group C)
Gender-wise PostsMale – 197, Female – 194
Qualification10th Class Pass + Sports Game Certificate
Age Limit18–23 years (as on 01.08.2025)
Age RelaxationSC/ST – +5 years,
OBC (NCL) – +3 years,
Govt. Dept candidates – +3 years (extra if category applies)
Application FeeGeneral/OBC Male – ₹159 (Online), Female & SC/ST – Fee Exempted
Salary (7th CPC)Level 3: ₹21,700 – ₹69,100 + Allowances
Physical StandardsHeight: Male 170 cm,
Female 157 cm;
Chest (Male): 80–85 cm;
Weight as per medical standard; Eye Sight: 6/6 & 6/9 without glasses/lens
Selection Process1. Document Verification
2. Physical Standard Test
3. Medical Examination
How to ApplyApply online through official BSF portal: https://rectt.bsf.gov.in
Important NoteOnly candidates with valid sports certificates are eligible.

BSF Sports Quota Recruitment 2025 Notification Out

BSF Sports Quota Recruitment 2025 को लेकर 13 अक्टूबर को ही इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर 391 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 23 साल निर्धारित की गई है।

BSF Sports Quota Vacancy 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर को शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 4 नवंबर 2025 बताई गई है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

BSF Sports Quota Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Out13.10.2025
Online Registration of Application Starts From16.10.2025
Last Date for Submission of Application & Payment of Fees04.11.2025

BSF Sports Quota Recruitment 2025 : Application Fee

  • पुरुष उम्मीदवार जो General (UR) या OBC श्रेणी के हैं, उन्हें ₹159 केवल BSF भर्ती वेबसाइट (https://rectt.bsf.gov.in) के जरिए जमा करना होगा।
  • किसी और तरीके से फीस जमा करने पर आवेदन रद्द माना जाएगा।
  • महिला उम्मीदवार और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को फीस माफ़ है।

BSF Recruitment 2025 : Total Posts

Post NameGenderTotal PostsQualification
Constable (General Duty) Sports Quota (Group C)Male19710th Class Passed, Sports Game Certificate. Read More Details.
Constable (General Duty) Sports Quota (Group C)Female19410th Class Passed, Sports Game Certificate. Read More Details.
Grand Total391

BSF Recruitment 2025 : Salary Pay

ParticularsDetails
Post NameConstable (General Duty) under Sports Quota
Pay Level (As per 7th CPC)Level – 3
Basic Pay₹21,700 – ₹69,100/-
AllowancesOther allowances as admissible to Central Government employees from time to time under the rules

BSF Constable Recruitment 2025 : Age Limit

  • उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2025 को 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी।
  • OBC (Non-Creamy Layer) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र में 3 साल की छूट होगी।
  • उम्र की गणना मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी। बाद में कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • OBC (NCL) की छूट पाने के लिए प्रमाणपत्र आवेदन की अंतिम तिथि से तीन साल के भीतर जारी होना चाहिए।
  • SC/ST/OBC/NCL की छूट लेने वाले उम्मीदवार को सही फॉर्मेट में प्रमाणपत्र जमा करना होगा, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी सामान्य (UR) श्रेणी में मानी जाएगी।
  • विभागीय उम्मीदवारों के लिए, 3 साल लगातार सेवा करने पर 5 साल की अतिरिक्त उम्र छूट दी जाएगी। यदि वे SC/ST/OBC श्रेणी में आते हैं तो उन्हें और भी छूट मिलेगी।

BSF Sports Quota Bharti 2025 : Qualification

  1. उम्मीदवार ने 10वीं पास की होनी चाहिए।
  2. साथ में खेलों में प्रमाणपत्र (Sports Game Certificate) होना चाहिए, यानी आपने किसी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो या कोई मेडल/पुरस्कार जीता हो।

महिला और पुरुष दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

BSF Sports Quota Vacancy 2025 : Physical Standards

ऊँचाई (Height):

  • पुरुष: 170 सेंटीमीटर
  • महिला: 157 सेंटीमीटर

छाती (Chest) – केवल पुरुषों के लिए:

  • सामान्य: 80 सेंटीमीटर
  • फैलाव के साथ न्यूनतम: 85 सेंटीमीटर

वजन (Weight):

ऊँचाई और उम्र के अनुसार, मेडिकल स्टैंडर्ड के हिसाब से होना चाहिए।

आँख की रोशनी (Eye Sight):

  • दोनों आँखों की दूरी का न्यूनतम दृश्य: 6/6 और 6/9
  • बिना चश्मा या लेंस के

मेडिकल टेस्ट (Medical Standards):

उम्मीदवारों की मेडिकल जांच MHA के लेटेस्ट गाइडलाइन के अनुसार होगी।

BSF Sports Quota Vacancy 2025 : Selection Process

  1. दस्तावेज़ जांच (Document Verification)
  2. शारीरिक परीक्षण (Physical Standards Test)
  3. मेडिकल जांच (Medical Examination)

How to Apply BSF Sports Quota Vacancy 2025

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसका जो ऑफिशल नोटिफिकेशन है, जिसका लिंक हमने नीचे लगा दिया है, उसे आपको पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अप्लाई Now के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए या फिर इसके जो ऑफिशल वेबसाइट है उसके माध्यम से आपको आवेदन करना होगा।
  • अब आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो गया होगा।
  • फिर आपके सामने आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएंगे।
  • आवेदन पत्र को पढ़ने और समझने के बाद भरना शुरू की करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद, जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसके स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फिर इसका जो आवेदन शुल्क है जिसके बारे में हमने ऊपर बताया उसको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करें।
  • पेमेंट करने के बाद सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आवेदन का रसीद आ जाएगा जिसे डाउनलोड कर ले या प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BSF Sports Quota Recruitment 2025 : FAQs

BSF Sports Quota Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Border Security Force (BSF) ने Constable (Sports Quota) Recruitment 2025 को लेकर 391 पदों की भर्ती निकाली गई है।

BSF Sports Quota Recruitment 2025 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है। नोटिफिकेशन को लेकर विस्तार पूर्वक से हमने ऊपर बताया है।

BSF Sports Quota Recruitment 2025 की आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की क्या उम्र होनी चाहिए?

BSF Constable Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 23 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

BSF Sports Quota Recruitment 2025 को लेकर हम कब तक आवेदन कर सकते हैं?

BSF Sports Quota Vacancy 2025 को लेकर 16 अक्टूबर से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। और 04 नवंबर 2025 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि बताई गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram