BSNL Vacancy 2025 : 120 पदों पर बंपर भर्ती! जानें सैलरी, योग्यता और चयन प्रक्रिया

BSNL Vacancy 2025 : BSNL Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने BSNL Vacancy 2025 को लेकर 27 अक्टूबर को ही इसके ऑफिस नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं, जहां पर इस भारती को लेकर टोटल 120 पदों की भर्ती निकाली गई है। BSNL Senior Executive Trainee के लिए शर्ट नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

BSNL Bharti 2025 को लेकर बहुत जल्द इसकी आवेदन तिथि और अंतिम तिथि की घोषणा की जाएगी। BSNL Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष और न्यूनतम उम्र उम्मीदवारों के लिए 21 वर्ष बताई गई है। इसके बारे में और भी डिटेल से जाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

BSNL Vacancy 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे कि आवेदन प्रक्रिया के बारे में, इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, वेतन के बारे में, आयु सीमा के बारे में, क्वालिफिकेशन के बारे में, चयन करने की प्रक्रिया के बारे में और आवेदन शुल्क आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

BSNL Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameBharat Sanchar Nigam Limited (BSNL)
Post NameSenior Executive Trainee (Telecom Stream & Finance Stream)
Total Vacancies120 Posts (Tentative)
Telecom Stream Posts95
Finance Stream Posts25
Notification Release Date27 October 2025
Application Start DateTo be announced soon
Application Last DateTo be announced soon
Mode of ApplicationOnline
Official Websitewww.bsnl.co.in
Age LimitMinimum – 21 Years, Maximum – 30 Years (Age relaxation as per Govt. rules)
Pay Scale₹24,900 – ₹50,500/- (IDA Pay Scale – E3)
Educational Qualification (Telecom Stream)B.E./B.Tech with minimum 60% marks in Electronics, Telecom, Computer Science, IT, Electrical, Instrumentation, or combination thereof
Educational Qualification (Finance Stream)Chartered Accountant (CA) or Cost & Management Accountant (CMA)
Selection Process1. Computer-Based Test (CBT)
2. Document Verification
Application FeeTo be updated soon
Exam TypeOnline (Computer-Based)
Job TypeGovernment Job
LocationAcross India

BSNL Recruitment 2025 Notification Out

BSNL Vacancy 2025 को लेकर 27 अक्टूबर 2025 को ही इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर बताया गया है कि टोटल 120 पदों की भर्ती निकाली गई है। लेकिन अभी तक इसकी आवेदन की तिथि को लेकर कोई घोषणा नहीं किया गया है।

BSNL Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष और न्यूनतम उम्र उम्मीदवारों के लिए 21 वर्ष बताई गई है। इसके बारे में और भी डिटेल से जाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

BSNL Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Out27 October 2025
Opening Date (Start of Online Application)Coming Soon
Closing Date (Last Date to Apply Online)Coming Soon

BSNL Vacancy 2025 : Application Fee

आवेदन शुल्क को लेकर अपडेट नहीं किया गया है, बहुत जल्द इसको लेकर अपडेट किया जाएगा।

BSNL Vacancy 2025 : Post Details

Post NameTotal Number of Posts (Tentative)
Senior Executive Trainee (DR) – Telecom Stream95
Senior Executive Trainee (DR) – Finance Stream25
Grand Total120

Reservation for SC / ST / OBC / PwBD / Ex-Servicemen categories will be applicable as per Government of India rules.

BSNL Bharti 2025 : Pay Scale

Post NamePay ScalePay Level
Senior Executive Trainee (Telecom Stream)₹24,900 – ₹50,500/-IDA Pay Scale – E3
Senior Executive Trainee (Finance Stream)₹24,900 – ₹50,500/-IDA Pay Scale – E3

BSNL Recruitment 2025 : Age Limit

  • उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम नहीं और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • यानी आवेदन करने के लिए कम से कम 21 साल पूरे होने चाहिए, और अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है।
  • (सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी।)

BSNL Recruitment 2025 : Qualification

टेलिकॉम स्ट्रीम (Telecom Stream)

  • उम्मीदवार के पास बी.ई. (B.E.) या बी.टेक (B.Tech) की डिग्री होनी चाहिए।
  • कम से कम 60% मार्क्स के साथ, किसी भी एक विषय में:
    • Electronics and Telecommunications
    • Electronics
    • Computer Science
    • Information Technology
    • Electrical
    • Instrumentation या इन विषयों का कोई कॉम्बिनेशन (संयुक्त शाखा) भी मान्य रहेगा।

फाइनेंस स्ट्रीम (Finance Stream)

  • उम्मीदवार के पास इनमें से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:
  • Chartered Accountant (CA)
  • या Cost & Management Accountant (CMA)

BSNL Bharti 2025 : Selection Process

BSNL में Senior Executive Trainee पद पर चयन बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दो स्टेज से गुजरना होगा:

  • लिखित परीक्षा (Computer Based Test – CBT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

ध्यान दें: अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के सफल समापन के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू (Oral Test) नहीं होगा।

How to Apply BSNL Senior Executive Trainee  Recruitment 2025 

BSNL की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन करने के लिए नीचे दिए, गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • उम्मीदवार को सबसे पहले BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा (जैसे www.bsnl.co.in या भर्ती से जुड़ी आधिकारिक साइट)।
  • “Apply Online” या “New Registration” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई बुनियादी जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा — इसे सुरक्षित नोट कर लें।
  • अपने पासपोर्ट साइज कलर फोटो और हस्ताक्षर (Signature) की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • ध्यान रखें कि फाइल साइज और फॉर्मेट नोटिफिकेशन के अनुसार ही होना चाहिए।
  • अगर आप बीच में रोकना चाहते हैं तो “Save & Continue” पर क्लिक करके बाद में फॉर्म पूरा कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें (Debit/Credit Card या Net Banking से)।
  • भुगतान पूरा होने पर एक रसीद (Payment Receipt) प्राप्त होगी।
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • सफल सबमिशन के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें — भविष्य के लिए इसे संभाल कर रखें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BSNL Bharti 2025 : FAQs

BSNL Bharti 2025 को लेकर टोटल कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने BSNL Vacancy 2025 को लेकर 27 अक्टूबर को ही इसके ऑफिस नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं, जहां पर इस भारती को लेकर टोटल 120 पदों की भर्ती निकाली गई है।

BSNL Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

BSNL Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष और न्यूनतम उम्र उम्मीदवारों के लिए 21 वर्ष बताई गई है।

BSNL Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब तक चलने वाली है?

BSNL Bharti 2025 को लेकर बहुत जल्द इसकी आवेदन तिथि और अंतिम तिथि की घोषणा की जाएगी।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram