BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 : 91 पदों पर भर्ती, आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 : BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। BTSC Hostel Manager Vacancy 2025 को लेकर 91 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसको लेकर नोटिफिकेशन निकाला गया है।

BTSC Hostel Manager Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि आवेदन करने की 10 नवंबर तक चलने वाली है।

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 बारे में डिटेल से जानना है तो आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़ने का प्रयास करो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस वैकेंसी को लेकर डिटेल से बात करेंगे जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, इसके वेतन को लेकर, इसकी टोटल पदों को लेकर, क्वालिफिकेशन, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर हम बारीकी से बात करने वाले हैं।

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
Organization NameBihar Technical Service Commission (BTSC)
Post NameHostel Manager
Total Vacancies91 Posts
Notification Status Notification Released
Application Start Date10 October 2025
Application Last Date10 November 2025
Application ModeOnline
Application Fee₹100 (For all candidates)
Age Limit 21-37 Years
Qualification RequiredGraduate (any stream) with a Postgraduate Diploma in Hotel Management.
Selection ProcessWritten Examination
Document Verification
Medical Examination
Salary / Pay ScaleTo be announced soon
Official Websitehttps://btsc.bih.nic.in

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 Notification Out

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया जहां पर बताया जा रहा है कि 91 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसकी आवेदन करने की तिथि बताई गई है। 10 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक चलने वाला है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 : Important Dates

Starting date for online application10 October 2025
Last date for online application10 November 2025

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 : Application Fee

इसकी आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹100 ही देना होगा और ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 : Total Posts

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 को लेकर कुल 91 पदों की भर्ती निकाली गई है।

Post NameCategory / QuotaNumber of Posts
Hostel ManagerUnreserved37
Hostel ManagerWeak Class09
Hostel ManagerScheduled Tribe14
Hostel ManagerExtremely Backward01
Hostel ManagerBackward16
Hostel ManagerBackward Women11
Hostel ManagerTotal91

BTSC Hostel Manager Vacancy 2025 : Salary Pay

इसकी सैलरी को लेकर बहुत जल्द मेंशन किया जाएगा।

BTSC Hostel Manager Vacancy 2025 : Age Limit (01.08.2025)

  • न्यूनतम आयु: 21 साल
  • अधिकतम आयु:
    • सामान्य (पुरुष) = 37 साल
    • सामान्य महिला = 40 साल
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) = 40 साल
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) = 42 साल

ध्यान रहे, उम्मीदवार की जन्मतिथि Matriculation या समतुल्य सर्टिफिकेट में लिखी तारीख से मानी जाएगी।

BTSC Hostel Manager Vacancy 2025 : Qualification

  • बी.एस.सी. (आतिथ्य और होटल मैनेजमेंट) पास होना जरूरी।
  • या स्नातक + होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पास होना।

होस्टल मैनेजर बनने के लिए आपके पास होटल मैनेजमेंट में या तो बैचलर डिग्री होनी चाहिए या बैचलर के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना जरूरी है।

BTSC Hostel Manager Bharti 2025 : Selection Proces

इसकी चयन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है जो इस प्रकार से हैं:

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सीय परीक्षण

How to Apply BTSC Hostel Manager Recruitment 2025

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा —

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, ताकि सभी पात्रता मानक और शर्तें स्पष्ट हो जाएं।
  • स्टेप 2: अब आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • स्टेप 3: वहां होम पेज पर भर्ती से संबंधित “Apply Online” या “Online Application” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: लिंक खुलने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि सावधानीपूर्वक भरें।
  • स्टेप 5: अब आवश्यक दस्तावेजों (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि) की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • स्टेप 6: सभी जानकारी भरने के बाद एक बार पूरा फॉर्म अच्छी तरह से रीव्यू (जांच) कर लें ताकि कोई गलती न रह जाए।
  • स्टेप 7: अब आवेदन शुल्क को निर्धारित माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • स्टेप 8: भुगतान सफल होने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। स्टेप 9: अंत में, आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद उसका प्रिंट या रसीद डाउनलोड कर सुरक्षित रखें, जो आगे के वेरिफिकेशन के समय काम आएगी।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

BTSC Hostel Manager Bharti 2025 : FAQs

BTSC Hostel Manager Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

BTSC Hostel Manager Vacancy 2025 को लेकर 91 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसको लेकर शॉर्ट नोटिफिकेशन निकाला गया है और बहुत जल्द इस वैकेंसी को लेकर Full नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्या उम्र होनी चाहिए?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से लेकर 37 वर्ष तक बताई गई है।

BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 को लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं?

BTSC Hostel Manager Bharti 2025 को लेकर
आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि आवेदन करने की 10 नवंबर तक चलने वाली है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top