Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 : जाने आवेदन प्रक्रिया, योग्यताएं, आवेदन शुल्क और सिलेबस

Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 : Chandigarh NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। National Institute of Technical Teachers Training And Research के द्वारा Chandigarh NITTTR Non Teaching Bharti 2025 को लेकर 16 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू की जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र को लेकर बहुत जल्दी अपडेट किया जाएगा।

NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, संबंधित महत्वपूर्ण तिथि, सिलेबस, सैलरी, चयन करने की प्रक्रिया, क्वालिफिकेशन ,आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 – Overview

ParticularsDetails
Recruitment OrganizationNational Institute of Technical Teachers Training and Research (NITTTR), Chandigarh
Post NameNon-Teaching Posts (SAO, PA, ASO, Steno, JSA, MTS)
Total Vacancies16 Posts
Notification (Short)Released on 06 September 2025
Notification (Full)Coming Soon
Application Start Date09 September 2025
Application Last Date15 October 2025
Application ModeOnline
Application FeesGeneral/OBC/EWS – ₹750
SC/ST/PH & All Females – Nil
Age LimitYet to be announced
Selection ProcessWritten Exam
Skill/Typing Test (if applicable)
Document Verification
Medical Test
Exam Pattern100 MCQs, 2 Hours,
Negative Marking (0.25 per wrong answer)
Subjects in Exam– GK & Current Affairs (25 Marks)
– English (25 Marks)
– Reasoning & Quant (25 Marks)
– Computer Knowledge (25 Marks)
Cut OffWill be notified in full notification
Official WebsiteVisit Here

Chandigarh NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 Notification Out

Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 की शॉर्ट नोटिफिकेशन 6 सितंबर 2025 को ही जारी कर दिया गया था। बहुत जल्द इसके फुल नोटिफिकेशन को भी जारी किया जाएगा। Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू की जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Short Notification Out06 September 2025
Full Notification ReleaseComing Soon
Start Date of Online Application09 September 2025
End Date of Online Application15 October 2025

Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 : Application Fees

  • Gen या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपए देना पड़ेगा।
  • सभी महिलाओं के लिए या SC या ST या PH से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
  • आवेदन शुल्क देने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 : Total Vacancies

Post NameNumber of Vacancies
Senior Administrative Officer (SAO)01
Personal Assistant (PA)02
Assistant Section Officer (ASO)02
Stenographer Grade-II02
Junior Secretariat Assistant (JSA)04
Multi-Tasking Staff (MTS)05
Total16

Chandigarh NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 : Monthly Salary

Post NamePay LevelSalary Range (₹)
Senior Administrative Officer (SAO)Level 11₹67,700 – ₹2,08,700
Personal Assistant (PA)Level 6₹35,400 – ₹1,12,400
Assistant Section Officer (ASO)Level 7₹44,900 – ₹1,42,400
Stenographer Grade-IILevel 4₹25,500 – ₹81,100
Junior Secretariat Assistant (JSA)Level 2₹19,900 – ₹63,200
Multi-Tasking Staff (MTS)Level 1₹18,000 – ₹56,900

NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 : Age Limit

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की आयु को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं की गई है, लेकिन बहुत जल्द अपडेट जारी किया जाएगा।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Bharti 2025 : Qualification

इसकी क्वालिफिकेशन की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हमने बताया है:

  • वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी : स्नातकोत्तर (Post Graduation) + प्रासंगिक अनुभव।
  • पर्सनल असिस्टेंट : ग्रेजुएट + शॉर्टहैंड 100 WPM, टाइपिंग 40 WPM।
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर : किसी भी विषय में स्नातक।
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड-II : 12वीं पास + शॉर्टहैंड स्किल्स।
  • जूनियर सचिवालय सहायक : किसी भी विषय में स्नातक।
  • MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) : 10वीं पास।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Bharti 2025 : Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इन चरणों से होकर किया जाएगा:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट (अगर लागू हो)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)

How to Apply Chandigarh NITTTR Non Teaching Bharti 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार पूर्वक से समझाया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नोटिफिकेशन को पढ़ना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • जहां पर आवेदन अप्लाई करने के लिए ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • अप्लाई पर क्लिक करने से आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरने के बाद उसके अनुसार महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फिर जो आवेदन शुल्क है उसको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करें।
  • सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक कर ले।
  • सबमिट करने के बाद जो आवेदन पत्र का रसीद है उसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Chandigarh NITTTR Non Teaching Bharti 2025 : Exam Pattern

लिखित परीक्षा (Written Exam)

  • परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों मोड में हो सकती है।
  • प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होंगे।
  • हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग (0.25 अंक कटौती) लागू हो सकती है।
  • पेपर की अवधि : 2 घंटे (120 मिनट)

विषयवार अंक वितरण (Tentative)

SubjectNumber of QuestionsMarks
General Knowledge & Current Affairs2525
General English2525
Reasoning & Quantitative Aptitude2525
Computer Knowledge2525
Total100100

Chandigarh NITTTR Non Teaching Bharti 2025 : Syllabus

  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge & Current Affairs)
  • सामान्य अंग्रेज़ी (General English)
  • रीजनिंग एवं क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • कंप्यूटर नॉलेज (Computer Knowledge)

Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 : Cut Off

Cut Off को लेकर उसके नोटिफिकेशन में कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है, जैसे ही इसके फुल नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा हम इसको अपडेट कर देंगे।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Bharti 2025 : FAQs

Chandigarh NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Chandigarh NITTTR Non Teaching Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू की जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

National Institute of Technical Teachers Training And Research के द्वारा Chandigarh NITTTR Non Teaching Bharti 2025 को लेकर 16 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

Chandigarh NITTTR Non Teaching Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया को हमने विस्तार पूर्वक से ऊपर में बताया है। जिसे पढ़कर आप फॉलो कर सकते हो यानी कि आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हो।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top