Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : Notification Out for 07 Posts, Apply Online @nats.education.gov.in

Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Recruitment 2025 Notification Out जारी कर दिया जाएगा। Cochin Shipyard Limited (CSL) ने 28 अक्टूबर 2025 को इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी की गई है, जहां पर टोटल सात पर्दों की भर्ती निकाली गई है।

CKSRU Apprentice Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर 2025 तक चलने वाली है। CKSRU Apprentice Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल बताई गई है, जिन उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा या डिग्री की सर्टिफिकेट है। वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

जहां पर CKSRU Apprentice Recruitment 2025 को लेकर जैसे कि आवेदन प्रक्रिया के बारे में, इसे संबंध महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, वेतन को लेकर, आयु सीमा को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, चयन करने प्रक्रिया को लेकर और आवेदन शुल्क आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हैं हम चर्चा करने वाले हैं।

Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameCochin Shipyard Limited (CSL)
Recruitment NameCKSRU Apprentice Recruitment 2025
Post TypeGraduate & Technician (Diploma) Apprentices
Total Vacancies07 Posts
Notification Release Date28 October 2025
Application Start Date31 October 2025
Application Last Date17 November 2025
Minimum Age Limit18 Years
Educational QualificationDegree/Diploma in Engineering or Technology (as per post requirement)
Selection ProcessBased on Marks in Qualification → Certificate Verification → Medical Fitness
Monthly Stipend (Graduate Apprentices)₹15,000/- per month
Monthly Stipend (Technician Apprentices)₹13,000/- per month
Application FeeNo Application Fee
Job LocationWest Bengal (for domicile candidates)
Official Websitehttps://nats.education.gov.in
Helpline Emailnatssupport@aicte-india.org, establishment.bopt@gmail.com

Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Recruitment 2025 Notification Out

CKSRU Apprentice Recruitment 2025 को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन 28 अक्टूबर 2025 को जारी की गई है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 07 पदों की भर्ती निकाली गई है। CKSRU Apprentice Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर 2025 तक चलने वाली है। इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Release Date28 October 2025
Opening Date for Online Application31 October 2025
Closing Date for Online Application17 November 2025

Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : Application Fee

इस वैकेंसी की आवेदन शुल्क नहीं है। यानी कि आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : Total Posts

इस वैकेंसी को लेकर टोटल 7 पदों की भर्ती निकाली गई जिसकी सूची नीचे इस प्रकार से बताया है:

Category – I Graduate Apprentices

TradeNumber of Seats
Mechanical1
Electrical1
Administration1
Total3

Category – I Technician (Diploma) Apprentices

TradeNumber of Seats
Mechanical1
Electrical1
Electronics & Instrumentation1
Computer Science1
Total4

CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : Salary Pay

CategoryTradeMonthly Stipend
Graduate ApprenticeMechanical₹15,000/-
Graduate ApprenticeElectrical₹15,000/-
Graduate ApprenticeAdministration₹15,000/-
Technician (Diploma) ApprenticeMechanical₹13,000/-
Technician (Diploma) ApprenticeElectrical₹13,000/-
Technician (Diploma) ApprenticeElectronics & Instrumentation₹13,000/-
Technician (Diploma) ApprenticeComputer Science₹13,000/-

CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : Age Limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल बताई गई है, बाकी जानकारी के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो जिसका लिंक हमने नीचे लगा दिया है।

CKSRU Apprentice Bharti 2025 : Eligibility Criteria

Graduate Apprentices

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होना चाहिए।
  • अगर यूनिवर्सिटी CGPA देती है और प्रतिशत का फॉर्मूला बताती है तो वही मान्य होगा, नहीं तो CGPA को 10 से गुणा करके प्रतिशत माना जाएगा।

Technician (Diploma) Apprentices

  • राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।

CKSRU Apprentice Bharti 2025 : Selection Procedure

  • सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई साल 2021, 2022, 2023, 2024 या 2025 में पूरी की है और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के निवासी हैं।
  • उम्मीदवारों को उनके मार्क्स (प्रतिशत) के आधार पर चुना जाएगा।
  • अगर दो लोगों के मार्क्स बराबर हैं, तो जो उम्मीदवार पहले पास हुआ है (पुराना साल), उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे, उन्हें अपने मूल दस्तावेज (Original Certificates) लेकर वेरिफिकेशन के लिए आना होगा।
  • अगर कोई उम्मीदवार अपने असली सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाया, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद योग्य उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट और रिजर्वेशन के अनुसार चुना जाएगा।
  • चयन के बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट जरूरी होगा।

How to Apply CKSRU Apprentice Recruitment 2025

अब NATS Apprenticeship Portal बदल गया है। पुराना पोर्टल था portal.mhrdnats.gov.in, नया पोर्टल है https://nats.education.gov.in जिसके माध्यम से आपको आवेदन करना होगा, जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है:

अगर आपने पुराने पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है:

Step 1:

  • https://nats.education.gov.in पर जाएं।
  • “Forgot Password” पर क्लिक करें और अकाउंट एक्टिवेट करें।
  • लॉगिन करके अपना एप्लिकेशन फॉर्म पूरा भरें।

Step 2:

  • लॉगिन करें।
  • “Apply Against Advertised Vacancies” में जाकर “COCHIN SHIPYARD LIMITED” सर्च करें।
  • Apply पर क्लिक करें। (आपकी स्थिति “Applied” दिखेगी)

अगर आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है:

Step 1:

  • https://nats.education.gov.in पर जाएं।
  • “Student” पर क्लिक करें, फिर “Student Register” चुनें।
  • फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको एक Unique Enrolment Number मिलेगा।

Step 2:

  • लॉगिन करें।
  • “COCHIN SHIPYARD LIMITED” सर्च करें।
  • “Apply Against Advertised Vacancies” में जाकर Apply पर क्लिक करें।

Helpline No.

किसी तरह की मदद के लिए:

अगर पोर्टल से जुड़ी कोई समस्या है तो संपर्क करें –

Board of Practical Training (BOPT), Eastern Region, Kolkata

ईमेल करें:

natssupport@aicte-india.org
establishment.bopt@gmail.com

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Cochin Shipyard CKSRU Apprentice Vacancy 2025 : FAQs

CKSRU Apprentice Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Cochin Shipyard Limited (CSL) ने 28 अक्टूबर 2025 को इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी की गई है, जहां पर टोटल सात पर्दों की भर्ती निकाली गई है।

CKSRU Apprentice Vacancy 2025 के लिए कब तक आवेदन शुरू की जाएगी?

CKSRU Apprentice Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

CKSRU Apprentice Vacancy 2025 को लेकर उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र क्या होनी चाहिए?

CKSRU Apprentice Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल बताई गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram