CSL Apprentice Bharti 2025 : कोचीन शिपयार्ड में 308 अपरेंटिस पदों पर भर्ती शुरू

CSL Apprentice Bharti 2025

CSL Apprentice Bharti 2025 : CSL Apprentice Bharti 2025 Notification Out कर दिया गया है। Cochin Shipyard Limited (CSL) ने CSL Apprentice Bharti 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 308 पदों की भर्ती निकाली गई है।

CSL Apprentice Vacancy 2025 को लेकर 29 October से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 15 नवंबर 2025 बताई गई है। Cochin Shipyard Limited Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए।

CSL Apprentice Vacancy 2025 को लेकर और भी डिटेल्स हम चर्चा करने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया के बारे में, इसे संबंध महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, वेतन के बारे में, पदों को लेकर, आयु सीमा को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, चयन करने की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम बताने का प्रयास करेंगे।

CSL Apprentice Bharti 2025 : Overview

DetailsInformation
Organization NameCochin Shipyard Limited (CSL)
Post NameITI Trade Apprentice & Technician (Vocational) Apprentice
Total Vacancies308 Posts
Notification Released On29 October 2025
Starting Date to Apply29 October 2025
Last Date to Apply15 November 2025
Mode of ApplicationOnline
Minimum Age Limit18 years (as on 15 November 2025)
Educational QualificationITI or Vocational Higher Secondary Education (VHSE) in relevant discipline
Monthly Stipend₹11,000/- per month (for all apprentices)
Selection ProcessShortlisting based on qualification marks
Certificate Verification
Medical Fitness Test
Application FeeNo Fee (Free Application)
Domicile RequirementCandidate must be a domicile of Kerala
Official Websitewww.cochinshipyard.in
Helpline Emailapprenticeship@cochinshipyard.in

CSL Apprentice Bharti 2025 Notification Out

CSL Apprentice Bharti 2025 को लेकर ऑफीशियली इसकी नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है, जहां पर विभिन्न प्रकार के पद निकाले गए हैं यानी कि कुल 308 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की गई है, इस वैकेंसी को लेकर आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर 2025 तक चलने वाली है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

CSL Apprentice Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Starting Date for Online Application29 October 2025
Last Date for Online Application Submission15 November 2025

CSL Apprentice Vacancy 2025 : Application Fee

इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी कि आवेदन करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

CSL Apprentice Vacancy 2025 : Total Posts

ITI Trade Apprentices

Trade NameNumber of Posts
Electrician42
Fitter32
Welder42
Machinist8
Electronic Mechanic13
Instrument Mechanic12
Draughtsman (Mechanical)6
Draughtsman (Civil)4
Painter (General) / Painter (Marine)8
Mechanic Motor Vehicle10
Sheet Metal Worker42
Ship Wright Wood / Carpenter / Wood Work Technician18
Mechanic Diesel10
Pipe Fitter / Plumber32
Refrigeration and Air-Conditioning Mechanic / Technician1
Marine Fitter20
Total300 Posts

Technician (Vocational) Apprentices

DisciplineNumber of Seats
Accounting & Taxation / Accounts Executive1
Basic Nursing and Palliative Care / General Duty Assistant1
Customer Relationship Management / Office Operation Executive2
Electrical & Electronic Technology / Electrician Domestic Solution1
Food & Restaurant Management / Craft Baker3
Total8 Seats

CSL Apprentice Bharti 2025 : Salary Pay

ITI Trade Apprentices

CategoryMonthly Stipend
All ITI Trade Apprentices₹11,000/- per month

Technician (Vocational) Apprentices

CategoryMonthly Stipend
All ITI Trade Apprentices₹11,000/- per month
All Technician (Vocational) Apprentices₹11,000/- per month

CSL Apprentice Bharti 2025 : Age Limit

इस वैकेंसी को लेकर उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष बताई गई है, बाकी जानकारी के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

CSL Apprentice Bharti 2025 : Eligibility Criteria

CriteriaITI Trade ApprenticesTechnician (Vocational) Apprentices
EducationPass in 10th standard and ITI (National Trade Certificate – NTC) in any trade mentioned in Table I-APass in Vocational Higher Secondary Education (VHSE) in the relevant discipline (as per Table I-B)

CSL Apprentice Bharti 2025 : Selection Process

  • सबसे पहले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting) उनकी योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के अनुसार की जाएगी।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Certificate Verification) के लिए बुलाया जाएगा।
  • इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट (Medical Fitness Test) लिया जाएगा।

How to Apply Cochin Shipyard Limited Apprentice Bharti 2025

CSL Apprentice भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है, क्योंकि भर्ती से जुड़ी सभी सूचनाएं इन्हीं माध्यमों से भेजी जाएंगी। इस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं:

  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को CSL के SAP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • सबसे पहले उम्मीदवार Cochin Shipyard Limited (CSL) की आधिकारिक वेबसाइट www.cochinshipyard.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर ही Trainees/Apprentices सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद SAP पोर्टल में One-time Registration करें।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • आवेदन के दौरान फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होगा, जिसे भविष्य के लिए नोट कर लें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।
  • यदि आवेदन से संबंधित कोई प्रश्न या समस्या हो, तो आप apprenticeship@cochinshipyard.in पर संपर्क कर सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

CSL Apprentice Bharti 2025 : FAQs

CSL Apprentice Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Cochin Shipyard Limited (CSL) ने CSL Apprentice Bharti 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 308 पदों की भर्ती निकाली गई है।

CSL Apprentice Vacancy 2025 के आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

CSL Apprentice Vacancy 2025 को लेकर 29 October से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 15 नवंबर 2025 बताई गई है।

CSL Apprentice Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र क्या होनी चाहिए?

Cochin Shipyard Limited Apprentice Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram