Delhi Police Constable Recruitment 2025 : 7500+ जॉब्स दिल्ली पुलिस में, आवेदन की आखिरी तारीख न चूकें!

Delhi Police Constable Recruitment 2025

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Delhi Police Constable Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। Delhi Police Constable Recruitment 2025 को लेकर 7500 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसका नोटिफिकेशन 22 सितंबर को ही जारी कर दिया गया है।

Delhi Police Constable Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से लेकर 21 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। Delhi Police Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है। Delhi Police Bharti 2025 को लेकर ले डीटेल्स जानकारी चाहते हो, तो इस आर्टिकल पर बने रहो।

जहां पर हम आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, एग्जाम पेटर्न्स, चयन करने की प्रक्रिया, सिलेबस और आवेदन शुल्क जैसे चीजों को डिटेल से बात करेंगे।

Delhi Police Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
Notification Date22 September 2025
Application Start Date22 September 2025
Last Date to Apply21 October 2025, 11:00 PM
Last Date for Fee Payment22 October 2025, 11:00 PM
Correction Window29–31 October 2025
Exam DateDecember 2025 / January 2026
Admit CardComing Soon
Total Vacancies7,565 Posts
Age Limit18–25 yrs (as on 01/07/2025)
Age RelaxationSC/ST: +5 yrs,
OBC: +3 yrs, Dept Candidates & Ex-Servicemen as per category
Qualification10+2 from recognized board (11th pass relaxable for eligible candidates); valid LMV driving license for male candidates
Application FeeGen/OBC/EWS: ₹100,
SC/ST/Ex-Servicemen: Free, All Women: Free
Correction Charges1st: ₹200, 2nd: ₹500
Payment ModeOnline (BHIM UPI, Net Banking, Debit/Credit Card)
Pay ScalePay Level-3: ₹21,700 – ₹69,100 (Group C)
Selection ProcessComputer-Based Test (CBT)
PMT& PET
Document Verification
Medical Test
Written Exam PatternTotal: 100 Qs, 100 Marks, 90 mins GK & Current Affairs: 50 Qs/50 Marks Reasoning: 25 Qs/25 Marks Numerical Ability: 15 Qs/15 Marks Computer Fundamentals: 10 Qs/10 Marks Negative Marking: 0.25 per wrong answer

Delhi Police Constable Vacancy 2025 Notification Out

Delhi Police Bharti 2025 को लेकर 22 सितंबर को ही इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जहां पर Delhi Police Vacancy 2025 की कुल पदों को लेकर बताया गया है कि 7565 पदों की भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी की एग्जाम डेट को लेकर बताया जा रहा है कि दिसंबर या जनवरी में होने वाला है। और इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष बताई गई है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Important Dates

Notification Released22 September 2025
Start Date of Application22 September 2025
Last Date to Apply21 October 2025, 11:00 PM
Last Date for Fee Payment22 October 2025, 11:00 PM
Correction Window29–31 October 2025
Exam DateDecember 2025 / January 2026
Admit Card AvailabilityComing Soon

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Application Fee

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य / OBC / EWS: ₹100
  • SC / ST / पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen): फ्री
  • सभी महिला उम्मीदवार: फ्री

सुधार शुल्क (Correction Charges):

  • पहला सुधार: ₹200
  • दूसरा सुधार: ₹500

भुगतान का तरीका: केवल ऑनलाइन (BHIM UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड)

नोट: समय पर आवेदन करें और विवरण सही भरें ताकि अतिरिक्त सुधार शुल्क से बचा जा सके।

Delhi Police Constable Vacancy 2025 : Posts & Tentative Vacancies Table

S. No.Name of PostUREWSOBCSCSTTotal Vacancies
1Constable (Exe.)-Male19144569677293424408
2Constable (Exe.)-Male [Ex-Servicemen (Others)]10726546236285
3Constable (Exe.)-Male [Ex-Servicemen (Commando)]106255613851376
4Constable (Exe.)-Female10472495314572122496
Total3174756160813866417565

Delhi Police Constable Vacancy 2025 : Pay Scale Table

Pay LevelSalary Range (INR)Group
Pay Level-3₹21,700 – ₹69,100Group ‘C’

Delhi Police Constable Vacancy 2025 : Age Limit (01/07/2025)

  • आयु सीमा: 18–25 साल
  • जन्म तारीख: 02 जुलाई 2000 से 01 जुलाई 2007 के बीच।

कैटेगरी के हिसाब से उम्र की छूट:

  • SC/ST: +5 साल
  • OBC: +3 साल
  • खेल में राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी (अन्य): +5 साल
  • खेल में SC/ST खिलाड़ी: +10 साल

दिल्ली पुलिस के डिपार्टमेंटल उम्मीदवार (UR/EWS): 40 साल तक

  • डिपार्टमेंटल OBC: 43 साल तक
  • डिपार्टमेंटल SC/ST: 45 साल तक
  • दिल्ली पुलिस कर्मियों के बच्चे: 29 साल तक
  • पूर्व सैनिक (UR/EWS): सेना की सेवा घटाकर +3 साल
  • पूर्व सैनिक (OBC): सेना की सेवा घटाकर +6 साल
  • पूर्व सैनिक (SC/ST): सेना की सेवा घटाकर +8 साल
  • विधवा/तलाकशुदा महिलाएं (जो पुनः विवाह नहीं कर चुकी): आयु में छूट

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Qualification

  • शैक्षिक योग्यता: 10+2 (Senior Secondary) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
  • छूट: 11वीं पास के लिए
    • दिल्ली पुलिस के सेवा/पूर्व सेवा/मृतक कर्मियों के बच्चे
    • बैंड्समैन, बग्लर, माउंटेड कांस्टेबल, ड्राइवर, डिपैच राइडर आदि।
  • ड्राइविंग लाइसेंस:
    • पुरुष उम्मीदवारों के लिए LMV (मोटरसाइकिल या कार) वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य।
    • लर्नर लाइसेंस स्वीकार्य नहीं।
  • डिग्री/ डिप्लोमा नोट:
    • Open & Distance Learning से मान्यता प्राप्त डिग्री वैध।
    • कुछ कोर्स (इंजीनियरिंग, मेडिसिन, फार्मेसी आदि) D.L./ODL में नहीं।
    • IGNOU से B.Tech/Diploma 2009-10 तक वैध माना जाएगा।

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया को लेकर नीचे हमने विस्तार पूर्वक से बताया है:

  • लेखित परीक्षा / CBT (Computer Based Test)
  • शारीरिक दक्षता और टेस्ट (PE&MT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल टेस्ट भी देना होगा।

नोट: अतिरिक्त अंक और NCC/ RRU का वेटेज केवल सत्यापित प्रमाण पत्र पेश करने पर मिलेगा।

How to Apply Delhi Police Constable Recruitment 2025

  • आवेदक से पहले उम्मीदवार थोड़ा ध्यान दीजिए की नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ ले।
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो।
  • आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा, जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक भी दिखाई दे रहे होंगे।
  • क्लिक करने के बाद अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • आवेदन प्रक्रिया करने के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी।
  • फिर महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फिर आवेदन का जो शुल्क है उसको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • कृपया ध्यान दें सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक कर ले।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन रसीद को प्रिंटआउट या डाउनलोड कर ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Delhi Police Constable Bharti 2025 : Written Exam Pattern

SubjectQuestionsMarksDuration
General Knowledge & Current Affairs505090 mins
Reasoning2525
Numerical Ability1515
Computer Fundamentals & Applications (MS Word, Excel, Internet, etc.)1010
Total10010090 mins

Additional Info:

  • Mode: Online (MCQ)
  • Negative Marking: 0.25 marks for each wrong answer

Delhi Police Constable Bharti 2025 : Physical Endurance Test (PET) Standards

Male Candidates

Age GroupRace (1600 m)Long JumpHigh Jump
Up to 30 yrs6 minutes14 ft3’9”
30–40 yrs7 minutes13 ft3’6”
Above 40 yrs8 minutes12 ft3’3”

Female Candidates

Age GroupRace (1600 m)Long JumpHigh Jump
Up to 30 yrs8 minutes10 ft3’0”
30–40 yrs9 minutes9 ft2’9”
Above 40 yrs10 minutes8 ft2’6”

Note:

  • जो उम्मीदवार रेस पास करेंगे, वही लॉन्ग जंप और हाई जंप में हिस्सा ले सकते हैं।
  • हर जंप के लिए तीन मौके मिलेंगे।
  • रेस, लॉन्ग जंप या हाई जंप में डिसक्वालिफाई होने पर अपील नहीं होगी।
  • गर्भवती महिलाएं या जो अभी हाल ही में बच्चा जन्म दिया/मिसकैरेज हुआ है, उन्हें टेम्परेरी तौर पर फिट नहीं माना जाएगा।
  • ऐसी उम्मीदवारों का PE&MT 6 हफ्ते बाद मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ दोबारा होगा।

Delhi Police Constable Bharti 2025 : Physical Measurement Test (PMT) Standards

TypeMaleFemale
Height170 cm (Relaxation as per category rules)157 cm (Relaxation as per category rules)
Chest81–85 cm (Expansion allowed, relaxable by category)N/A

Relaxation Examples:

  • Hill area residents: +5 cm (Male), +2 cm (Female)
  • SC/ST candidates: +5 cm (Male), +2 cm (Female)
  • Children of Delhi Police personnel: +5 cm

Delhi Police Recruitment 2025 : FAQs

Delhi Police Constable Bharti 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Delhi Police Constable Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से लेकर 21 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

Delhi Police Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Delhi Police Constable Recruitment 2025 को लेकर 7500 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसका नोटिफिकेशन 22 सितंबर को ही जारी कर दिया गया है।

Delhi Police Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?

Delhi Police Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top