Delhi Police Constable Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, सिलेबस और आवेदन शुल्क

Delhi Police Constable Recruitment 2025

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Delhi Police Driver Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। जी हां, Delhi Police Constable Driver Recruitment 2025 को लेकर 24 सितंबर को ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ये आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है, जिसकी नोटिफिकेशन 24 सितंबर को ही जारी कर दिया गया है।

Delhi Police Driver Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है। Delhi Police Driver Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है, के साथ यदि कंप्यूटर नॉलेज आता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

Delhi Police Recruitment 2025 को और भी डिटेल से इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे जैसे की आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, पदों को लेकर, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क वाली चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment NameDelhi Police Constable (Driver) Recruitment 2025
Posts737 (Male Driver Constables)
Notification Release DateSeptember 24, 2025
Application Start DateSeptember 24, 2025
Application Last DateOctober 15, 2025 (11:59 PM)
Last Date for Fee PaymentOctober 16, 2025 (11:00 PM)
Age Limit (as on 01.07.2025)21 to 30 years (Born between 02.07.1995 and 01.07.2004)
Age RelaxationSC/ST: 5 yrs OBC: 3 yrs
Ex-Servicemen: 3 yrs (after service deduction)
Sportsperson: 5–10 yrs Dept.
candidates (Delhi Police): up to 40–45 yrs
Educational Qualification– 12th Pass – HMV Driving License
– Knowledge of vehicle maintenance
Application FeeGeneral/OBC/EWS: ₹100
SC/ST/ESM: Nil
Correction Charges: 1st – ₹200,
2nd – ₹500
Pay ScaleLevel-3 (₹21,700 – ₹69,100), Group ‘C’
Selection Process1. Computer Based Exam (CBE)
2. Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT) + Document Verification
3. Trade Test (Driving Skill)
4. Medical Exam
Exam Pattern100 Questions – 100 Marks – 90 Minutes Subjects: GA (20), GI (20), Maths (10), Road Sense/Traffic Rules & Vehicle Maintenance (50) Negative Marking: -0.25
Qualifying MarksUR/EWS: 40%
OBC/SC/ST: 35%
Ex-Servicemen: 30%
Physical Standards (PET)Race (1600m): 7–9 min (age-wise)
Long Jump: 10’6” – 12’6”
High Jump: 3’ – 3’6”
Physical Measurements (PMT)Height: 170 cm (relaxable for certain categories)
Chest: 81–85 cm (with 4 cm expansion, relaxable for certain categories)

Delhi Police Driver Recruitment 2025 Notification Out

Delhi Police Constable Recruitment 2025 को लेकर 24 सितंबर को ही इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जहां पर कुल 737 पदों की भर्ती निकाली गई है। Delhi Police Recruitment 2025 के लिए 24 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है। इसके बारे में और भी डिटेल से जानना चाहते हो तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate & Time
Notification ReleasedSeptember 24, 2025
Application OpensSeptember 24, 2025
Application DeadlineOctober 15, 2025 (11:59 PM)
Last Date & Time for Online Fee PaymentOctober 16, 2025 (11:00 PM)

Delhi Police Constable Recruitment 2025 : Application Fee

  • General / OBC / EWS वालों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है।
  • SC, ST और Ex-Servicemen (ESM) उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी यानी इनके लिए फ्री है।
  • अगर फॉर्म भरते समय गलती हो जाती है और आपको सुधार करना पड़े तो:
    • पहली बार सुधार करने पर ₹200 लगेगा।
    • दूसरी बार सुधार करने पर ₹500 देना होगा।

फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही करना होगा – जैसे UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड वगैरह।

Delhi Police Driver Recruitment 2025 : Vacancy Details (Constable Driver – Male)

CategoryUREWSOBCSCSTTotal
Open316661537247654
Ex-S350717150983
Grand Total351731708756737

Delhi Police Driver Recruitment 2025 : Pay Scale (Salary Structure)

Pay LevelPay Scale (₹)Group
Level-3₹21,700 – ₹69,100Group ‘C’

Delhi Police Driver Recruitment 2025 : Age Limit (01/07/2025)

  • आवेदन के लिए उम्र 21 से 30 साल रखी गई है (1 जुलाई 2025 तक)।
  • उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले नहीं और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

Age Relaxation (छूट)

  • SC/ST: 5 साल की छूट
  • OBC: 3 साल की छूट
  • Ex-Servicemen: आर्मी में जितनी सर्विस की है, उतना घटाकर + 3 साल की छूट
  • Sportsperson (General/OBC/EWS): 5 साल की छूट
  • Sportsperson (SC/ST): 10 साल की छूट
  • Delhi Police कर्मचारी (कम से कम 3 साल की सर्विस पूरी की हो):
    • UR/EWS : 40 साल तक
    • OBC : 43 साल तक
    • SC/ST : 45 साल तक

Delhi Police Recruitment 2025 : Qualification

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास ये क्वालिफिकेशन होना ज़रूरी है:

  • 12वीं पास होना चाहिए।
  • Heavy Motor Vehicle (HMV) Driving License होना ज़रूरी है।
  • गाड़ी चलाने के साथ-साथ, वाहन की मेंटेनेंस और रिपेयरिंग का बेसिक नॉलेज भी होना चाहिए।

Delhi Police Recruitment 2025 : Selection Process

इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया चार स्टेप में होगी:

  1. Computer Based Exam (CBE)
  2. Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT) + Document Verification
  3. Trade Test (ड्राइविंग और प्रैक्टिकल टेस्ट)
  4. Medical Examination

How to Apply Delhi Police Driver Recruitment 2025

इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर नीचे हमने विस्तार पूर्वक से बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • उम्मीदवार ध्यान दे सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • उससे पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ना चाहिए।
  • जैसे ही आप उसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाते हो आपको आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन पत्र को पढ़ने के बाद भरना शुरू करें।
  • करने के बाद आपसी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी मांगी जाएगी जैसे अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद, उसके बाद अपने आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • आखिरी में आपके सामने सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन रसीद आ जाएगा जैसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Delhi Police Driver Bharti 2025 : Exam Pattern

  • एग्जाम 100 क्वेश्चन और 100 मार्क्स का होगा।
  • समय मिलेगा 90 मिनट।
  • पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगा।
  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।

Subject-wise Breakdown:

PartSubjectQuestionsMarks
AGeneral Awareness2020
BGeneral Intelligence2020
CNumerical Ability1010
DRoad Sense, Vehicle Maintenance, Traffic Rules/Pollution5050
Total100100

क्वालिफाई करने के लिए:

  • General/EWS: 40%
  • OBC/SC/ST: 35%
  • Ex-Servicemen: 30%

Delhi Police Driver Bharti 2025 : Physical Endurance Test (PET)

फिजिकल टेस्ट उमर के हिसाब से होगा,

Age Group1600 m Race TimeLong JumpHigh Jump
Up to 30 years7 minutes12’6”3’6”
30–40 years8 minutes11’6”3’3”
Above 40 years9 minutes10’6”3’0”

पहले Race क्लियर करनी होगी, उसके बाद ही Long Jump और High Jump का मौका मिलेगा। हर जंप के लिए 3 मौके मिलेंगे।

Delhi Police Driver Bharti 2025 : Physical Measurement Test (PMT)

  • Height: 170 cm (कुछ कैटेगरी के लिए 5 cm की छूट)
  • Chest: 81 cm (कम से कम 4 cm का एक्सपेंशन होना चाहिए, यानी 81–85 cm)।

हाइट और चेस्ट में छूट हिल एरिया, ST और पुलिस कर्मियों के बेटों को दी जाएगी (प्रॉपर सर्टिफिकेट के साथ)।

Delhi Police Driver Vacancy 2025 : FAQs

Delhi Police Driver Vacancy 2025 को लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Delhi Police Constable Driver Recruitment 2025 को लेकर 24 सितंबर को ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ये आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है, जिसकी नोटिफिकेशन 24 सितंबर को ही जारी कर दिया गया है।

Delhi Police Driver Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Delhi Police Driver Vacancy 2025 को लेकर कल 737 पदों की भर्ती निकल गई है।

Delhi Police Driver Vacancy 2025 के लिए उम्र क्या है?

Delhi Police Driver Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top