Delhi SLC Assistant Professor Recruitment 2025 : जाने कब तक करें आवेदन प्रक्रिया?

Delhi SLC Assistant Professor Recruitment 2025 : Delhi SLC Assistant Professor Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। Delhi Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए 23 अगस्त से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 तक चलने वाली है।

Delhi Shyam Lal College Assistant Professor Vacancy 2025 के लिए कुल 57 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसके अंदर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वैकेंसी निकाली गई है। Delhi Assistant Professor Vacancy 2025 के अंदर आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और आयु सीमा आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

Delhi Shyam Lal College Assistant Professor Vacancy 2025 : Overview

FactorDetails
Recruitment BodyShyam Lal College (Evening), University of Delhi
Post NameAssistant Professor
Total Vacancies57
Application ModeOnline
Job LocationDelhi
Pay Level (7th CPC)Academic Pay Level 10
Salary (₹)₹57,700 – ₹1,82,400 + Allowances
Start Date (Apply Online)23rd August 2025
Last Date (Apply Online)6th September 2025 (11:59 PM)
Application FeesUR (Male): ₹1500 /
UR (Female): ₹1000 /
OBC-EWS: ₹1000 /
SC-ST: ₹1000 /
PwBD: Nil
Age LimitAs per Rules
QualificationMaster’s + NET OR Ph.D. (Top 500 Foreign University)
Selection ProcessShortlisting
Interview
Document Verification
Medical
Exam PatternGK (25 Q),
Reasoning (25 Q),
Quant (25 Q),
Subject (50 Q) = 125 Q / 125 Marks / 2 Hours
Negative Marking-0.25 for each wrong answer
Cut-Off (Expected)UR: 70–75% /
OBC: 65–70% /
SC-ST: 55–60%
Official Websiteshyamlale.du.ac.in

Delhi SLC Assistant Professor Vacancy 2025 Notification Out

Shyam Lal College (Evening) (Delhi University) के द्वारा Delhi Assistant Professor Recruitment 2025 को लेकर 57 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से लेकर 9 सितंबर तक चलने वाली है। इस वैकेंसी को लेकर नीचे हमने विस्तार पूर्वक से समझाया है।

Delhi SLC Assistant Professor Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
Application Start Date23rd August 2025
Last Date for Online Application9th September 2025

Delhi SLC Assistant Professor Recruitment 2025 : Application Fees

  • सामान्य (UR) वर्ग के उम्मीदवार : ₹1500
  • OBC / EWS वर्ग और महिलाएँ : ₹1000
  • SC / ST वर्ग के उम्मीदवार : ₹1000
  • PwBD (दिव्यांग) उम्मीदवार : कोई शुल्क नहीं (फ्री)

ध्यान दें:

  • अधूरी जानकारी वाले आवेदन या बिना फीस जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • एक बार जमा की गई फीस वापस नहीं होगी।

Delhi Shyam Lal College Assistant Professor Vacancy 2025 : Total posts

Department / SubjectTotal Vacancies
Commerce21
Computer Science6
Economics7
English6
Hindi7
History3
Mathematics3
Political Science1
Physical Education1
Environmental Studies2
Total57

Delhi Shyam Lal College Assistant Professor Vacancy 2025 : Salary Pay

PostPay Level (7th CPC)Pay Scale (₹)Allowances
Assistant ProfessorAcademic Pay Level 10₹57,700 – ₹1,82,400As per University of Delhi rules (usual allowances)

Delhi Assistant Professor Vacancy 2025 : Educational Qualification

  • अगर आपके पास मास्टर डिग्री + NET है तो आप योग्य हैं।
  • या फिर अगर आपके पास टॉप 500 विदेशी यूनिवर्सिटी से Ph.D. है तो भी आप सीधे योग्य हैं, NET की जरूरत नहीं है।
  • आखिर में चयन सिर्फ इंटरव्यू में आपकी परफॉर्मेंस से होगा।

Delhi Assistant Professor Vacancy 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर होगा –

  1. शॉर्टलिस्टिंग (अकादमिक स्कोर के आधार पर)
  2. इंटरव्यू (साक्षात्कार)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. मेडिकल परीक्षा

How to Apply Delhi Assistant Professor Vacancy 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर विस्तार से हमने नीचे बताया है, कुछ इस प्रकार से:

  • Delhi SLC Assistant Professor Vacancy 2025 के आवेदन से पहले इसकी नोटिफिकेशन पढ़नी चाहिए।
  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • आपके सामने इसके आवेदन पत्र का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • जिसे एक बार आपको पढ़ना चाहिए, फिर उसके अनुसार आवेदन पत्र को भरना चाहिए।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क देना होगा।
  • सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर ले।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का रसीद डाउनलोड कर ले या फिर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Delhi Assistant Professor Recruitment 2025 : Exam Pattern

परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन (CBT) / ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार का होगा।

SubjectNumber of QuestionsMarksDuration
General Knowledge & Current Affairs2525
Reasoning & Logical Ability2525
Quantitative Aptitude (Mathematical Ability)2525
Subject-based Questions (Concerned Subject)5050
Total1251252 Hours
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
  • गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक सामान्य वर्ग के लिए 40% तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS) के लिए 35% होंगे।

Delhi Assistant Professor Recruitment 2025 : Syllabus

  1. जनरल नॉलेज एवं करंट अफेयर्स
  2. रीजनिंग एवं लॉजिकल एबिलिटी
  3. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणितीय क्षमता)
  4. विषय आधारित प्रश्न (Concerned Subject)

Delhi Assistant Professor Recruitment 2025 : Cut-Off

कट-ऑफ अंक परीक्षा में प्राप्त अंकों, प्रश्नपत्र की कठिनाई स्तर एवं रिक्तियों की संख्या के आधार पर तय किया जाएगा।

  • सामान्य वर्ग के लिए अनुमानित कट-ऑफ 70-75%,
  • OBC वर्ग के लिए 65-70%,
  • SC/ST वर्ग के लिए 55-60% तक रह सकती है।
  • अंतिम चयन लिखित परीक्षा + इंटरव्यू (यदि लागू हो) के आधार पर होगा।

Delhi SLC Assistant Professor Recruitment 2025 : FAQs

Delhi SLC Assistant Professor Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब तक करें?

Delhi Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए 23 अगस्त से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 तक चलने वाली है।

Delhi SLC Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हो, तो हमने ऊपर में विस्तार पूर्वक से बताया है।

Delhi SLC Assistant Professor Vacancy 2025 के लिए कट ऑफ कितना होगा?

जो उम्मीदवार इसके कट ऑफ के बारे में जानना चाह रहे हो, तो हमने ऊपर में हमने विस्तार पूर्वक से समझाया है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top