Delhi Teaching Recruitment 2025 : 176 Posts, Salary up to ₹2.17 Lakh, Apply Before 11 Nov

Delhi Teaching Recruitment 2025

Delhi Teaching Recruitment 2025 : Delhi NSUT Teaching Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। NSUT Delhi Teaching Recruitment 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 176 पद है।

जिसमें से Assistant Professor के लिए 126 पदों की वैकेंसी, वहीं पर Associate Professor के लिए 50 पदों की भर्ती निकाली गई है। NSUT Delhi Teaching Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक 35 वर्ष तक बताई गई है। NSUT Delhi Teaching Bharti 2025 को लेकर 6 अक्टूबर को ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर 2025 बताई गई है।

Delhi Teaching Vacancy 2025 को और भी डिटेल से जाना चाहते हो, तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से Delhi Teaching Recruitment 2025 को लेकर जैसे कि आवेदन प्रक्रिया के बारे में, इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने वाले हैं।

NSUT Delhi Teaching Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment NameDelhi NSUT Teaching Recruitment 2025
OrganizationNetaji Subhas University of Technology (NSUT), Delhi
Total Vacancies176 Posts
Post NamesAssistant Professor – 126 Posts
Associate Professor – 50 Posts
Notification Release Date6 October 2025
Application Start Date6 October 2025
Last Date to Apply Online11 November 2025
Last Date to Send Hard Copy26 November 2025 (by 5:00 PM)
Mode of ApplicationOnline + Offline (Hard Copy Submission)
Application FeesGeneral/OBC/EWS – ₹2000
SC/ST/PwBD – ₹1000
Age LimitAssistant Professor – Max 35 Years Associate Professor – Max 50 Years
Educational QualificationAssistant Professor – B.E./B.Tech./B.S. & M.E./M.Tech./M.S. in relevant field (First Class in any one degree)
Associate Professor – Ph.D. + 8 Years Experience + Research Publications
Selection ProcessWritten Exam
Teaching Aptitude & Interview
Document Verification
Medical Exam
Salary (As per 7th CPC)Assistant Professor – ₹57,700 to ₹1,82,400 (Level-10)
Associate Professor – ₹1,31,400 to ₹2,17,100 (Level-13A1)
Official Websitewww.nsut.ac.in

Delhi NSUT Teaching Recruitment 2025 Notification Out

Delhi Teaching Recruitment 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर 176 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर को ही शुरू कर दिया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2025 बताई गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Delhi Teaching Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Online Registration of Application starts from06.10.2025
Last date for Submission of Application & Payment of fees11.11.2025
Closing date for Submission of Hard Copy of Applications26.11.2025 (Wednesday) by 5:00 PM

Delhi Teaching Recruitment 2025 : Application Fees

General / OBC / EWS उम्मीदवारों के लिए:

  • Registration Fee – ₹1,000
  • Processing Fee – ₹1,000
  • कुल शुल्क – ₹2,000

SC / ST / PwBD उम्मीदवारों के लिए:

  • Registration Fee – ₹0
  • Processing Fee – ₹1,000
  • कुल शुल्क – ₹1,000

ध्यान रखें — अगर SC/ST/PwBD उम्मीदवार General Category के पद के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें भी ₹1,000 फीस देनी होगी। यदि शुल्क नहीं भरा गया तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

Delhi Teaching Recruitment 2025 : Total Posts

इस वैकेंसी को लेकर टोटल 176 पदों की भर्ती निकाली गई है जिसमें से Assistant Professor के लिए 126 पदों की वैकेंसी, वहीं पर Associate Professor के लिए 50 पदों की भर्ती निकाली गई है. इसको और भी बारीकी से हमें नीचे बताया है:

Assistant Professor post-wise total vacancies

S.No.DepartmentTotal Vacancies
1Computer Science & Engineering / Information Technology (CSE/IT)68
2Electronics & Communication Engineering (ECE)26
3Instrumentation and Control Engineering (ICE)15
4Electrical Engineering (EE)17
Total126

Associate Professor post-wise total vacancies

S.No.DepartmentTotal Vacancies
1Computer Science & Engineering / Information Technology (CSE/IT)26
2Electronics & Communication Engineering (ECE)12
3Instrumentation and Control Engineering (ICE)4
4Electrical Engineering (EE)8
Total50

NSUT Delhi Teaching Vacancy 2025 : Salary Pay

S.No.Post NamePay Scale / Salary (as per 7th CPC)
1Assistant Professor₹57,700 – ₹1,82,400 (Level-10)
2Associate Professor₹1,31,400 – ₹2,17,100 (Level-13A1)

NSUT Delhi Teaching Vacancy 2025 : Age Limit

Post NameMaximum Age Limit
Assistant Professor35 Years
Associate Professor50 Years

NSUT Delhi Teaching Vacancy 2025 : Qualification

Assistant Professor (असिस्टेंट प्रोफेसर)

  • उम्मीदवार के पास B.E./B.Tech./B.S. और M.E./M.Tech./M.S. या Integrated M.Tech. होना जरूरी है।
  • डिग्री संबंधित विषय (Relevant Branch) में होनी चाहिए और किसी एक डिग्री में First Class (पहली श्रेणी) अनिवार्य है।
  • किसी तरह का अनुभव जरूरी नहीं बताया गया है।

Associate Professor (एसोसिएट प्रोफेसर)

  • उम्मीदवार के पास Ph.D. डिग्री होनी चाहिए (संबंधित फील्ड में)।
  • इसके साथ ही Bachelor’s या Master’s लेवल में First Class जरूरी है।
  • उम्मीदवार के पास कम से कम 6 Research Publications होनी चाहिए :
  • जिनमें से 3 प्रकाशन SCI या SCIE जर्नल्स में होने चाहिए।
  • कुल 8 साल का अनुभव जरूरी है. जिसमें से कम से कम 2 साल का अनुभव Ph.D. के बाद का होना चाहिए।
  • यह अनुभव टीचिंग, रिसर्च या इंडस्ट्री में से किसी भी क्षेत्र में हो सकता है।

NSUT Delhi Teaching Bharti 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन नीचे दिए गए चरणों के अनुसार किया जाएगा:

  1. लिखित परीक्षा (Written Examination)
  2. टीचिंग एप्टीट्यूड असेसमेंट एवं इंटरव्यू (Teaching Aptitude Assessment & Interview)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

How to Apply Delhi NSUT Teaching Recruitment 2025

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए या फिर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक से पढ़ना चाहिए, जो इस प्रकार से हैं:

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा।
  2. आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना जरूरी है।
  3. इस प्रिंटेड आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित (self-attested) कॉपियाँ लगानी होंगी. जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव पत्र, आरक्षण से जुड़ा प्रमाणपत्र आदि।
  4. इन सभी दस्तावेजों को Registrar, NSUT के पते पर भेजना होगा।
  5. ऑनलाइन आवेदन भरते समय यह सुनिश्चित करें कि आपने फाइनल सबमिशन कर दिया है। अधूरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  6. आवेदन करते समय जो भी जानकारी भरी जाएगी, उसी के आधार पर चयन प्रक्रिया में मूल्यांकन किया जाएगा।
  7. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार के पास एक वैध ईमेल आईडी होना जरूरी है, जो पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रहे।
    • किसी भी स्थिति में ईमेल आईडी बदलने की अनुमति बाद में नहीं दी जाएगी।
  8. ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 6 अक्टूबर 2025 सुबह 10:00 बजे से चालू होगा और 11 नवंबर 2025 की रात 12:00 बजे तक सक्रिय रहेगा।
  9. अगर कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म और फीस भरनी होगी।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Delhi Teaching Recruitment 2025 : FAQs

Delhi Teaching Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

NSUT Delhi Teaching Recruitment 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 176 पद है। जिसमें से Assistant Professor के लिए 126 पदों की वैकेंसी, वहीं पर Associate Professor के लिए 50 पदों की भर्ती निकाली गई है।

Delhi Teaching Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

NSUT Delhi Teaching Bharti 2025 को लेकर 6 अक्टूबर को ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर 2025 बताई गई है।

Delhi Teaching Recruitment 2025 को लेकर उम्मीदवारों की क्या उम्र सीमा होनी चाहिए?

NSUT Delhi Teaching Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक 35 वर्ष तक बताई गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top