DSSSB TGT Teacher Vacancy 2025 : 5346 पद, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी

DSSSB TGT Teacher Vacancy 2025 : DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। DSSSB TGT Recruitment 2025 को लेकर कुल 5346 पद निकाले गए हैं। जिसकी नोटिफिकेशन 3 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया है। DSSSB TGT Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 बताई गई है इसके बारे में और भी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। DSSSB TGT Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष बताई गई है। DSSSB TGT Bharti 2025 को लेकर बारीकी से इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को विस्तार पूर्वक आपके समक्ष हम रखने वाले हैं।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
Notification Date3rd October 2025
Online Application Start9th October 2025
Online Application Last Date7th November 2025
Total Vacancies5346
Application Fee₹100/- (Women, SC/ST, PwBD, Ex-Servicemen exempted; Payment via SBI e-pay only)
Age LimitMaximum 30 years (Relaxation as per govt. norms; 5 years for govt. employees)
Pay Scale₹44,900 – ₹1,42,400 (Level – 7, Group B, GCS Non-Ministerial, Non-Gazetted)
QualificationTGT Teacher: Graduation in relevant subject + B.Ed/B.El.Ed + CTET Drawing Teacher: 5-year Diploma in Drawing/Painting/Graphics OR Graduation in Fine Arts + 2-year Diploma OR Master’s in Fine Arts Special Education Teacher: Graduation + B.Ed (Special Education) + CTET
Selection ProcessOne Tier Exam
Document Verification
Medical Test
Exam Pattern (Tier-I)Total Marks: 200, Time: 2 Hours Section A (100 Marks): General Awareness, Reasoning, Numerical Ability, Hindi, English (20 questions each) Section B (100 Marks): Subject-specific + Teaching Methodology/B.Ed
Minimum Qualifying MarksGeneral/EWS – 40%,
OBC (Delhi) – 35%,
SC/ST/PwBD – 30%,
Ex-Servicemen – 5% relaxation (min 30%)
Official Website / Apply LinkDSSSB Official Website

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025 Notification Out

DSSSB TGT Teacher Vacancy 2025 को लेकर 3 अक्टूबर को ही इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जहां पर 5300 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित किया गया है। DSSSB TGT Recruitment 2025 के आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और 7 नवंबर 2025 तक चलने वाली है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

DSSSB TGT Teacher Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Released3rd October 2025
Online Application Start Date9th October 2025
Online Application Last Date7th November 2025

DSSSB TGT Teacher Vacancy 2025 : Application Fee

  • आवेदन शुल्क ₹100/- निर्धारित है।
  • महिला अभ्यर्थी, SC/ST, PwBD और पूर्व सैनिक (Ex-Serviceman) श्रेणी को शुल्क से छूट मिलेगी।
  • हालांकि, वे पूर्व सैनिक जिन्होंने आरक्षण का लाभ लेकर पहले से सरकारी नौकरी हासिल कर ली है, उन्हें यह छूट नहीं मिलेगी।
  • ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल SBI e-pay से ही शुल्क जमा कर सकते हैं, अन्य किसी माध्यम से किया गया भुगतान मान्य नहीं होगा।

DSSSB TGT Teacher Vacancy 2025 : Total Posts

S. No.Post NameMale VacanciesFemale VacanciesTotal Vacancies
1TGT (Mathematics)7443761120
2TGT (English)869104973
3TGT (Social Science)31092402
4TGT (Natural Science)6305021132
5TGT (Hindi)420136556
6TGT (Sanskrit)342416758
7TGT (Urdu)45116161
8TGT (Punjabi)67160227
9Drawing Teacher15
10Special Education Teacher2
TOTAL342719025346

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Salary Pay

Pay ScalePay LevelGroup
₹44,900 – ₹1,42,400/-Level – 7Group ‘B’ (General Central Service, Non-Ministerial, Non-Gazetted)

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Age Limit

  • अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है।
  • सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम 5 साल की छूट दी जाएगी। अन्य श्रेणीवार छूट विज्ञापन के अनुसार लागू होगी।

DSSSB TGT Bharti 2025 : Qualification

  • TGT टीचर : जिस सब्जेक्ट में अप्लाई कर रहे हैं उसमें ग्रेजुएशन, साथ में B.Ed / B.El.Ed और CTET पास होना चाहिए।
  • ड्राइंग टीचर :
    • या तो 5 साल का डिप्लोमा ड्राइंग / पेंटिंग / स्कल्पचर / ग्राफिक आर्ट में,
    • या फिर ड्राइंग / पेंटिंग / फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन के साथ 2 साल का डिप्लोमा,
    • या फिर मास्टर डिग्री ड्राइंग और पेंटिंग / फाइन आर्ट्स में।
  • स्पेशल एजुकेशन टीचर : ग्रेजुएशन के साथ B.Ed (Special Education) और CTET पास होना ज़रूरी है।
  • डिटेल जानकारी के लिए पूरा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Mode of Selection

इसकी चयन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप समझाया है:

  • उम्मीदवारों को पहले Exam Pattern देना होगा।
  • फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा और अंतिम में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।

How to Apply DSSSB TGT Vacancy 2025

  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक से इसके ऑफिशियल जो नोटिफिकेशन है, जिसका लिंक हमने नीचे लगाया है, उसे क्लिक करके अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट देखने को मिलेगा, जहां पर आवेदन से संबंधित से लिंक दिखाई दे रहा होगा।
  • नीचे दिए गए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन से संबंधित लिंक आ जाएगा, जिस पर क्लिक कीजिए।
  • आवेदन पत्र ओपन होते ही आपसे मांगी गई जानकारी के अनुसार उसे भरना आरंभ करें।
  • फिर अपने दस्तावेज जैसे कि सिग्नेचर, फोटो आदि चीजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • ऊपर बताए गए आवेदन शुल्क जो है उसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • अंतिम में समिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसे पर क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के बाद, आपके सामने आवेदन पत्र का रसीद आ जाएगा जिसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

DSSSB TGT Bharti 2025 : Exam Pattern (TGT / Drawing / Special Education Teacher)

  • एग्जाम टाइप : One Tier (Technical / Teaching)
  • समय : 2 घंटे
  • कुल प्रश्न : 200 (सभी MCQ)
  • कुल अंक : 200

पेपर दो हिस्सों में होगा –

Section A (100 Marks, 100 Questions)

  1. General Awareness – 20 Marks
  2. Reasoning Ability – 20 Marks
  3. Numerical Ability – 20 Marks
  4. Hindi Language & Comprehension – 20 Marks
  5. English Language & Comprehension – 20 Marks

Section B (100 Marks, 100 Questions)

  • जिस सब्जेक्ट के लिए अप्लाई किया है उसी पर आधारित प्रश्न आएंगे।
  • साथ ही Teaching Methodology/B.Ed से जुड़े सवाल भी होंगे।

DSSSB TGT Teacher Bharti 2025 : Syllabus

Tier-I Exam (Total 200 Marks, 2 Hours)

Section A (100 Marks, 100 Ques.)

  1. General Awareness
  2. General Intelligence & Reasoning
  3. Arithmetical & Numerical Ability
  4. Hindi Language & Comprehension
  5. English Language & Comprehension
    (हर टॉपिक से 20 प्रश्न, कुल 100)

Section B (100 Marks, 100 Ques.)

  • Concerned Subject (जैसे Mathematics, English, Hindi, Social Science, आदि)
  • Teaching Methodology / B.Ed. related questions

DSSSB TGT Teacher Bharti 2025 : Minimum Qualifying Marks

  • General / EWS : 40%
  • OBC (Delhi) : 35%
  • SC / ST / PwBD : 30%
  • Ex-Servicemen : 5% की छूट, लेकिन कम से कम 30% ज़रूरी।

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025 : FAQs

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025 के लिए कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

DSSSB TGT Recruitment 2025 को लेकर कुल 5346 पद निकाले गए हैं।

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

जिसकी नोटिफिकेशन 3 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया गया है। DSSSB TGT Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 बताई गई है।

DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025 की उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?

DSSSB TGT Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष बताई गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top