Federal Bank AO Recruitment 2025 : 3 सितंबर तक आवेदन करें, यहां पर है पूरी जानकारी

Federal Bank AO Recruitment 2025 : Federal Bank Associate Officer Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। Federal Bank Recruitment 2025 की पदों को लेकर अभी तक अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन बहुत जल्द किया जाएगा। Federal Bank Vacancy 2025 की 25 अगस्त 2025 को आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 बताई गई है। इसके लिए उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 27 साल निर्धारित की गई है।

Federal Bank Associate Officer Vacancy 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, पदों के बारे में, सैलरी, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और आयु सीमा आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास करने वाले हैं।

Federal Bank Associate Officer Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameFederal Bank
Post NameAssociate Officer (Sales)
Job CategoryBanking Sector
Application ModeOnline
Job LocationAs per official rules
Notification Released25th August 2025
Starting Date of Application25th August 2025
Last Date of Application3rd September 2025 (till 11:59 PM)
Admit Card Release Date14th September 2025
Exam Date21st September 2025
Application FeesGen/OBC/EWS: ₹350/
SC/ST/PH: ₹350/
+18% GST applicable
Age LimitMaximum 27 Years (as on 03/09/2025) Born on or after 01/08/1998 Age relaxation as per rules
Educational QualificationAny Graduation Degree (min. 50% in Class X, XII/Diploma & Graduation)LMV Driving Licence mandatory
Selection Process1. Written Exam
2. Personal Interview
3. Document Verification
4. Medical Examination
Salary (Annual CTC)₹4.59 Lakh – ₹6.19 Lakh (as per bank rules)
Total PostsNot yet announced (to be updated soon)
Exam PatternTotal Questions: 50Marks
Duration: 45 minutes
SyllabusSales Aptitude, Logical Reasoning, Computer Awareness, English, General Knowledge
Cut-off MarksNot announced yet (will be declared after result)
Official WebsiteClick Here

Federal Bank Associate Officer Recruitment 2025 Notification Out

Federal Bank के द्वारा Associate Officer Recruitment 2025 Notification 25 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है। लेकिन अभी तक इसके पदों को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार 3 सितंबर 2025 तक कर सकते हैं और बाकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Federal Bank AO Recruitment 2025 : Important Dates

Date of Notification25th August 2025
Last Date of Application03rd September 2025

Federal Bank AO Recruitment 2025 : Application Fees

सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपया निर्धारित की गई है, इसके अलावा आपको 18% जीएसटी भी देना होगा।

Federal Bank Recruitment 2025 : Total Posts

इसकी पदों को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं की गई है। ना ही, बताया गया कि कितनी पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

Federal Bank Recruitment 2025 : Salary

इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को बैंक के नियमों के अनुसार ₹4.59 लाख से ₹6.19 लाख वार्षिक CTC (Annual Package) दिया जाएगा।

Federal Bank Recruitment 2025 : Age Limit (01.08.1998)

उम्मीदवार ध्यान दे कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिक उम्र 27 साल तक निर्धारित की गई है।

Federal Bank Recruitment 2025 : Eligibility

  • उम्मीदवार की पढ़ाई में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए। चाहे आप 10वीं (Class X), 12वीं / डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन में हो।
  • साथ ही उम्मीदवार के पास LMV Driving Licence भी होना आवश्यक है।

Federal Bank AO Recruitment 2025 : Selection Process

फेडरल बैंक एसोसिएट ऑफिसर भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)

How to Apply Federal Bank AO Recruitment 2025

फेडरल बैंक एसोसिएट ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • आवेदक से पहले सबसे पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • जहां पर आवेदन पत्र मिल जाएगा, जैसे क्लिक करने के बाद आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • ध्यान पूर्वक आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • पढ़ने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्किन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद दी गई आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • एक बार फिर से चेक करने के बाद ही सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • जैसे ही क्लिक करते हो तो आप इसके रसीद को सेव कर सकते हो या फिर प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Federal Bank Associate Officer Recruitment 2025 : Exam Pattern

  • परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  • इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • हर प्रश्न 1 अंक का होगा, यानी कुल 50 अंक।
  • परीक्षा की समय सीमा 45 मिनट होगी।

प्रश्न इन 5 सेक्शन से आएंगे:

  1. Sales Aptitude (बिक्री से जुड़ी समझ) – 10 प्रश्न
  2. Logical Reasoning (तार्किक क्षमता) – 10 प्रश्न
  3. Computer Awareness (कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान) – 10 प्रश्न
  4. English Proficiency (अंग्रेज़ी) – 10 प्रश्न
  5. General Knowledge (सामान्य ज्ञान) – 10 प्रश्न

Federal Bank Associate Officer Vacancy 2025 : Syllabus

  1. Sales Aptitude
  2. Logical Reasoning
  3. Computer Awareness
  4. English
  5. GK

Federal Bank Associate Officer Vacancy 2025 : Cut-off

  • अभी तक बैंक ने कट-ऑफ मार्क्स जारी नहीं किए हैं।
  • परीक्षा के बाद रिजल्ट आने पर ही ऑफिशियल कट-ऑफ बताया जाएगा।

Federal Bank Vacancy 2025 : FAQs

Federal Bank Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब तक करें?

Federal Bank Vacancy 2025 की 25 अगस्त 2025 को आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि 3 सितंबर 2025 बताई गई है।

Federal Bank Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने ऊपर विस्तार पूर्वक से बताया है।

Federal Bank Associate Officer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए?

Federal Bank Recruitment 2025 की पदों को लेकर अभी तक अपडेट नहीं किया गया है, लेकिन बहुत जल्द किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 27 साल निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top