Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 : अंतिम तिथि, पात्रता, आवेदन पत्र, जाने कैसे करें आवेदन?

Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26

Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 : हर छात्रवृति हरियाणा छात्रवृत्ति 2025-26 की शुरुआत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए किया गया है। हरियाणा सरकार के द्वारा प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रों के लिए शुरू कर दी गई है, जिसके तहत उन्हें आर्थिक मदद दिया जाता है।

Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025 के लिए 24 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। और इसकी अंतिम तिथि 31 नवंबर 2025 बताई गई है। देखा जाए तो हरियाणा सरकार के द्वारा छात्रों के लिए कई प्रकार की योजनाएं और सुविधाएं लाती है, ताकि छात्रों का भविष्य उजाला हो सके। Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 का लाभ उन छात्रों को दिया जाएगा। जो कि SC, BC, EWS और General categories से आते हैं। छात्रों को आवेदन करने के लिए ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।

यानी निशुल्क इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले हैं जैसे हर छात्रवृति हरियाणा छात्रवृत्ति 2025 क्या है, मुख्य उद्देश्य, मिलने वाले लाभ के बारे में योग्यताएं के बारे में दस्तावेज के बारे में लाभ एवं विशेषता और आवेदन की प्रक्रिया आदि चीजों को विस्तार पूर्वक आपके समक्ष रखा जाएगा।

हरियाणा हर छात्रवृत्ति योजना 2025-26 -Overview

योजना का नामहरियाणा हर छात्रवृत्ति योजना 2025-26
शुरू की गईहरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा
लाभार्थीअनुसूचित जाति (SC), पिछड़ा वर्ग (BC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और सामान्य वर्ग के छात्र
शैक्षणिक स्तरकक्षा 1 से 12 तक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर (कुछ योजनाओं के लिए)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथि24 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि31 नवंबर 2025
छात्रवृत्ति प्रकारप्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक
आर्थिक सहायता₹160/माह से लेकर पूरी फीस प्रतिपूर्ति (योजना के अनुसार)
पात्रता श्रेणियाँSC/BC/EWS/सामान्य वर्ग
आय सीमाअधिकांश योजनाओं के लिए ₹2.5 लाख; निम्न आय वर्ग योजना के लिए ₹12,000
आधिकारिक वेबसाइटवेकेंसी कनेक्ट पोर्टल
पंजीकरण आवश्यकहाँ (आधार और मोबाइल नंबर का उपयोग करके)
आवेदन शुल्क₹0 (निःशुल्क)
न्यूनतम उपस्थितियोजना के अनुसार 50% से 75% तक
दस्तावेज़ सत्यापनआवश्यक
छात्रवृत्ति वितरण का तरीकाबैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT)

Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26

हरियाणा सरकार के द्वारा छात्रों के हित के लिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है। Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025 के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाता है। जी हां, हरियाणा सरकार के द्वारा प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रों के लिए शुरू कर गई एक महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति है, जिसके तहत उन्हें आर्थिक मदद दिया जाता है। Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 का लाभ उन छात्रों को दिया जाएगा। जो कि SC, BC, EWS और General categories से आते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 नवंबर 2025 बताई गई है।

हरियाणा छात्रवृत्ति योजनाएँ – विस्तृत जानकारी

योजना का नामसंस्थान प्रकारपात्रता श्रेणीआय सीमाउपस्थिति
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (अनुसूचित जाति)सरकारी/सहायता प्राप्त/एसएफसीअनुसूचित जातिअधिकतम 2.5 लाखन्यूनतम 75%
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (पिछड़ा वर्ग)सरकारी/सहायता प्राप्त/एसएफसीपिछड़ा वर्गअधिकतम 2.5 लाखन्यूनतम 75%
अनुसूचित जाति हेतु समेकित वजीफा योजनाकेवल सरकारीअनुसूचित जातिलागू नहींन्यूनतम 60%
स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों हेतु वजीफा योजना (2010-11)सरकारी व सहायता प्राप्तकोई भीलागू नहींन्यूनतम 50%
अनुसूचित जाति हेतु निःशुल्क पुस्तक योजनाकेवल सरकारीअनुसूचित जातिलागू नहीं
राज्य स्तरीय मेधावी छात्रवृत्ति (स्नातक छात्राओं हेतु)केवल सरकारीकोई भीलागू नहीं
हरियाणा राज्य मेधावी प्रोत्साहन योजनाकेवल सरकारीसामान्य/अनुसूचित जातिलागू नहीं
हरियाणा राज्य मेधावी प्रोत्साहन योजना (सीबीएसई बोर्ड)सरकारी/सहायता प्राप्त/एसएफसीकोई भीलागू नहीं
राज्य स्तरीय मेधावी छात्रवृत्ति (स्नातक/परास्नातक)सरकारी/सहायता प्राप्त/एसएफसीकोई भीलागू नहीं
निम्न आय वर्ग योजनासरकारी/सहायता प्राप्त/एसएफसीकोई भीअधिकतम 12,000

Haryana Chhatravritti Scholarship Last Date

हरियाणा सरकार के द्वारा प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रों के लिए शुरू कर गई एक महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति है, जिसके तहत उन्हें आर्थिक मदद दिया जाता है। Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025 के 24 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। और इसकी अंतिम तिथि 31 नवंबर 2025 बताई गई है।

हर छात्रवृति हरियाणा छात्रवृत्ति 2025-26 का उद्देश्य

हर छात्रवृति हरियाणा छात्रवृत्ति 2025-26 के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्रों को उज्जवल भविष्य बन सके। हरियाणा सरकार का मानना है कि इस योजना के तहत छात्रों को आर्थिक मदद दिया जाएगा, ताकि उनके उज्जवल भविष्य हो सके। इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक छात्र छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इन योजनाओं का मुख्य लक्ष्य योग्य तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

हरियाणा सरकार की छात्रवृत्ति योजनाएँ एवं राशि विवरण

छात्रवृत्ति योजना का नामप्राप्त राशि
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति – अनुसूचित जाति (SC)₹2,500 से ₹13,500 प्रतिवर्ष
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति – पिछड़ा वर्ग (BC)₹160 से ₹750 प्रतिमाह
समेकित वजीफा एवं नि:शुल्क पुस्तक योजना – SC₹3,000 प्रतिमाह
स्वतंत्रता सेनानियों के पोते/पोतियों हेतु समेकित वजीफा योजना₹2,000 + ₹1,000 प्रतिमाह
राज्य स्तरीय मेधावी छात्रवृत्ति – स्नातक (UG) की छात्राओं हेतु₹3,000 प्रतिवर्ष
हरियाणा राज्य मेधावी प्रोत्साहन योजना₹2,000 से ₹5,000 प्रतिवर्ष
हरियाणा राज्य मेधावी प्रोत्साहन योजना (CBSE बोर्ड)स्कूल/कॉलेज की पूरी फीस प्रतिवर्ष
राज्य स्तरीय मेधावी छात्रवृत्ति – स्नातक एवं परास्नातक (UG/PG) छात्रों हेतु₹50 से ₹900 प्रतिमाह
निम्न आय वर्ग योजनारख-रखाव खर्च / फीस आदि

Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025 के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड की प्रति
  • बीपीएल प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र (PPP)
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र (डोमिसाइल)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति (यदि लागू हो)
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • फीस रसीद
  • अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा का प्रमाण पत्र (प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर)

Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 Online Apply कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यानपूर्वक पढ़े, जो इस प्रकार से हमने बताने का प्रयास किया है :

  • इसके आधिकारिक वेबसाइट Vacancy Connect पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर क्लिक करना होगा।
  • अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षिक और आय विवरण भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Conclusion

Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से छात्रवृति हरियाणा छात्रवृत्ति 2025 क्या है, मुख्य उद्देश्य, मिलने वाले लाभ के बारे में योग्यताएं के बारे में दस्तावेज के बारे में लाभ एवं विशेषता और आवेदन की प्रक्रिया आदि चीजों को लेकर बताने का हमें प्रयास किया गया है। आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से सभी चीजों को विस्तार से बताया गया है। ताकि इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल सके।

Important Links

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 : FAQs

प्रश्न 1: हर छात्रवृत्ति हरियाणा छात्रवृत्ति 2025-26 क्या है?

उत्तर: यह हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही एक स्कॉलरशिप योजना है, जिसके तहत SC, BC, EWS और General वर्ग के छात्रों को कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर (PG) तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।

प्रश्न 2: इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?

उत्तर: Haryana Har Chhatravratti Scholarship 2025-26 के लिए आवेदन 24 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है।

प्रश्न 3: आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: इस योजना के लिए अंतिम आवेदन तिथि 31 नवंबर 2025 है।

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top