Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26 : जाने कब तक करें आवेदन? यहां पर है पूरी जानकारी

Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26

Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26 : एनएमएमएस हरियाणा 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से ही शुरू कर दी जाएगी और यह प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। Haryana National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMS) 2025-26 के बारे में और भी डिटेल से जानना चाहता था आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme (NMMSS) की शुरुआत 2008 में की गई थी और इस योजना के माध्यम से क्लास 9 से लेकर क्लास 12th तक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिया जाता है। जो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उनके परिवार की सालाना इनकम 3.5 लाख होना चाहिए या उससे कम होना चाहिए।

National Means Cum Merit Scholarship (NMMS) 2025-26 के तहत विद्यार्थियों को हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे यानी साल भर में 12000 तक की राशि इसके माध्यम से दी जाएगी। Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे एनएमएमएस हरियाणा 2025-26 क्या है, मुख्य उद्देश्य, इस मिलने वाले लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यताएं, लाभ एवं विशेषताएं और आवेदन की प्रक्रिया आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करेंगे।

Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26 : Overview

CategoryDetails
Scheme NameHaryana National Means-Cum-Merit Scholarship (NMMS) Scheme 2025-26
Conducting BodyBoard of School Education Haryana (HBSE)
Notification Release06 September 2025
Total Scholarships2,337
Application Start Date08 September 2025
Last Date to Apply15 October 2025 (till 11:59 PM)
Application ModeOnline (via scertharyana.gov.in / bseh.org.in)
Application FeeNil (No fee for any category)
Eligibility (Education)Passed Class 7 (Gen: 55%, SC/BC: 50%) from a recognized board
Current StatusStudying in Class 8 (Govt./Aided schools only)
Family Income LimitLess than ₹3,50,000 per year
Scholarship Amount₹1,000 per month (₹12,000 per year)
DurationClass 9 to 12 (4 years, subject to academic performance)
DisbursementDirect Benefit Transfer (DBT) into student’s Aadhaar-linked bank account
Selection ProcessWritten Exam + Merit List
Exam Date30 November 2025
Exam PatternGMAT + SAT (Total 180 Marks, No Negative Marking)
Required Documents– Passport-size photo (<50 KB, JPG)
– Signature (<20 KB, JPG)
– Aadhaar card
– Bank account copy
– Income certificate (< ₹3.5 LPA)
– Caste certificate (if applicable)
– Domicile certificate
– Class 7 marksheet
– Class 8 admission proof
– Mobile number & Email ID
Websitescertharyana.gov.in या bseh.org.in

Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26

एनएमएमएस हरियाणा 2025-26 लेकर आवेदन प्रक्रिया आज से ही यानी 8 सितंबर से शुरू कर दी गई है, और यह प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलने वाली है। ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। National Means Cum Merit Scholarship (NMMS) 2025-26 के माध्यम से ये साल 2,337 को Scholarships दिया जाएगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने राष्ट्रीय आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS) 2025-26 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 6 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। इस योजना के तहत राज्य के 2,337 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन छात्रों के लिए है, जो सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। चयनित छात्रों को कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक ₹1,000 प्रति माह यानी ₹12,000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Haryana NMMS Scholarship 2025 Important Dates

National Means Cum Merit Scholarship (NMMS) 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू कर दी गई है। यह आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलने वाली है। इसका written exam 30 नवंबर को चलने वाली है। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

National Means Cum Merit Scholarship : पात्रता मानदंड

  • विद्यार्थी ने कक्षा 7वीं न्यूनतम 55% अंकों (सामान्य वर्ग) और 50% अंकों (SC/BC वर्ग) के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • वर्तमान में विद्यार्थी कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • छात्र का परिवारिक वार्षिक आय ₹3,50,000 से कम होनी चाहिए।
  • केवल सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26 : चयन प्रक्रिया व परीक्षा पैटर्न

छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

प्रश्नपत्र :

  1. जनरल मेंटल एबिलिटी टेस्ट (GMAT)
  2. स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT)
  3. कुल अंक : 180
  4. नेगेटिव मार्किंग : नहीं होगी

परीक्षा में मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा और योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।

Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26 : ज़रूरी दस्तावेज़

  • हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो (50 KB से कम, JPG फॉर्मेट)
  • हस्ताक्षर (20 KB से कम, JPG फॉर्मेट)
  • बैंक पासबुक/खाता कॉपी (आधार से लिंक)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र (परिवार की आय ₹3.5 लाख से कम)
  • कक्षा 7 की मार्कशीट और कक्षा 8 का प्रवेश विवरण
  • स्थायी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Haryana NMMS Scholarship Online Form 2025 को कैसे करें

आवेदन प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक से हमने नीचे बताया है, आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हो। जो इस प्रकार से हैं:

  1. सबसे पहले scertharyana.gov.in या bseh.org.in पर जाएं। वहाँ “NMMS Scholarship 2025-26” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके 6 सितंबर 2025 का जारी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
  2. अब ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें – जैसे कक्षा 7 की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र (₹3.5 लाख से कम), जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो (50 KB से कम, JPG) और हस्ताक्षर (20 KB से कम, JPG)।
  3. फिर “Apply Online” बटन दबाएं और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें। आपके पास OTP आएगा, उसे डालकर वेरिफाई कर लें।
  4. अब ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू करें – अपनी पर्सनल डिटेल्स, पढ़ाई से जुड़ी जानकारी और आय का विवरण ध्यान से सही-सही भरें।
  5. मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और 15 अक्टूबर 2025, रात 11:59 बजे तक फॉर्म सबमिट कर दें। (ध्यान रहे – कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।)
  6. फॉर्म भरने के बाद उसका प्रीव्यू जरूर चेक करें। अगर कहीं गलती रह जाए तो अक्टूबर 2025 में मिलने वाले सुधार के मौके पर सही कर सकते हैं।
  7. आखिर में अपना एप्लिकेशन नंबर नोट कर लें और फाइनल फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Conclusion

Haryana NMMS Scholarship Scheme 2025-26 को लेकर डिटेल पूर्वक जानकारी जैसे एनएमएमएस हरियाणा 2025-26 क्या है, मुख्य उद्देश्य, इस मिलने वाले लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यताएं, लाभ एवं विशेषताएं और आवेदन की प्रक्रिया आदि चीजों को बताया गया है। ताकि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस स्कॉलरशिप को लेकर सभी प्रकार के जानकारी मिल सके।

FAQs : Haryana NMMS Scholarship 2025

Haryana NMMS Scholarship 2025 Last Date कब तक?

एनएमएमएस हरियाणा 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से ही शुरू कर दी जाएगी और यह प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

Haryana NMMS Scholarship 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Haryana National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMS) 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार पूर्वक से ऊपर बताया है।

What is the cut off for NMMS merit 2025?

कट-ऑफ अभी बोर्ड की परीक्षा और रिजल्ट के बाद घोषित होगी। यह हर साल अलग-अलग रहता है और श्रेणी (General/SC/BC) के अनुसार बदलता है।

What is the scholarship amount for NMMS 2025?

₹1,000 प्रति माह यानी ₹12,000 सालाना (कक्षा 9 से 12 तक)।

2025 में NMMS मेरिट के लिए कट ऑफ क्या है?

कट-ऑफ परीक्षा (30 नवंबर 2025) के बाद घोषित किया जाएगा।

8वीं क्लास स्कॉलरशिप 2025 क्या है?

यह NMMS Scholarship है, जिसमें 8वीं कक्षा में पढ़ रहे मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र को कक्षा 9 से 12 तक स्कॉलरशिप दी जाती है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram