Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 : 285 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें अप्लाई!

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 : Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 को लेकर 285 पदों की भर्ती जारी की गई है। HPU Assistant Engineer Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर को शुरू किया जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 को लेकर बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 साल निर्धारित किया गया है, वहीं पर उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष निर्धारित की गई है। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Haryana Power Utilities AE Vacancy 2025 को लेकर डिटेल से इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे जैसे कि आवेदन प्रक्रिया महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके समक्ष रखने वाले हैं।

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
RecruitmentHaryana Power Utilities AE Recruitment 2025
Notification Date26 September 2025
Application Start Date29 September 2025
Application Deadline29 October 2025
Total Posts285
Post-wise VacanciesElectrical – 211, Mechanical – 55, Civil – 19
Pay Scale₹53,100 – ₹1,67,800 (Level-9) for all posts
Age LimitMinimum: 20 years,
Maximum: 42 years (as on 29/10/2025)
Application FeeGen/OBC/Other State – ₹590 EWS/SC/BC/HR ESM – ₹148
HR Female (all categories) – ₹148 PH (Divyang) – ₹0
QualificationB.E./B.Tech in respective discipline (Electrical, Mechanical, Civil) with 60% marks (General/Other) or 55% (SC). GATE 2022–2025 qualified. M.E./M.Tech also eligible. Hindi/Sanskrit up to Matric required.
Selection Process1. Merit List based on GATE Score
2. Document Verification
3. Medical Examination
How to ApplyApply online through official website

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 Notification Out

Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 को लेकर 26 सितंबर को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वहीं पर इसकी आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू किया जाएगा और इसकी अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 बताई गई है. HPU Assistant Engineer Recruitment 2025 को लेकर कुल 285 पदों की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित किया गया है.

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification ReleasedSeptember 26, 2025
Application OpensSeptember 29, 2025
Application DeadlineOctober 29, 2025

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / OBC / दूसरे राज्य के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क ₹590 देना होगा।
  • EWS / SC / BC / HR के ESM के लिए ₹148/- है।
  • हरियाणा की महिला उम्मीदवार (सभी कैटेगरी) के लिए ₹148/- है।
  • हरियाणा के दिव्यांग (PH/Divyang) के लिए बिलकुल फ्री है।

पेमेन्ट का तरीका: पूरी फीस ऑनलाइन ही जमा करनी होगी, यानी नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के ज़रिए।

HPU Assistant Engineer Recruitment 2025 : Total Posts

Post / StreamTotal Vacancies
Assistant Engineer (Electrical)211
Assistant Engineer (Mechanical)55
Assistant Engineer (Civil)19
Grand Total285

HPU Assistant Engineer Recruitment 2025 : Salary Pay

Post / CadrePay Scale (₹)
Assistant Engineer (Electrical)53,100 – 1,67,800 (Level-9)
Assistant Engineer (Mechanical)53,100 – 1,67,800 (Level-9)
Assistant Engineer (Civil)53,100 – 1,67,800 (Level-9)

HPU Assistant Engineer Recruitment 2025 : Age Limit (29/10/2025)

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उससे पहले इनके आयु सीमा के बारे में जान लो, जो कुछ इस प्रकार से हैं:

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • और अधिकतम वर्ष उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष रखी गई है।

Haryana Power Utilities AE Vacancy 2025 : Qualification

अगर आप Assistant Engineer बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले शिक्षा और GATE पास होना ज़रूरी है। इसे ऐसे समझिए:

Electrical (इलेक्ट्रिकल) के लिए

  • आपका B.E / B.Tech Electrical या Electrical & Electronics Engineering में होना चाहिए।
  • General / Other Category वालों के लिए कम से कम 60% मार्क्स, और SC कैटेगरी के लिए 55% मार्क्स चाहिए।
  • GATE पास होना ज़रूरी है (2022, 2023, 2024 या 2025 का)।

Mechanical (मैकेनिकल) के लिए

  • आपका B.E / B.Tech Mechanical Engineering में होना चाहिए।
  • मार्क्स का नियम वही: General/Other – 60%, SC – 55%।
  • GATE पास होना चाहिए।

Civil (सिविल) के लिए

  • आपका B.E / B.Tech Civil Engineering में होना चाहिए।
  • मार्क्स: General/Other – 60%, SC – 55%
  • GATE पास होना ज़रूरी है।

Note:

  • अगर किसी ने Master’s Degree (M.E/M.Tech) किया है, तो भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • साथ ही, हिंदी या संस्कृत में मैट्रिक तक पास होना ज़रूरी है।

Haryana Power Utilities AE Vacancy 2025 : Selection Process

इस भर्ती में सिलेक्शन बहुत straightforward है, मतलब लंबा इंटरव्यू-टेस्ट का झंझट नहीं। इसे ऐसे समझो:

  1. GATE स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)
  3. मेडिकल एग्ज़ामिनेशन (Medical Examination)

GATE स्कोर सबसे अहम चीज़ है, इसलिए अपनी तैयारी में इसे प्राथमिकता दें।

How to Apply Haryana Power Utilities AE Bharti 2025

इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर नीचे हमने विस्तार पूर्वक से समझाया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 के आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक से पढ़ना चाहिए।
  • नीचे apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगा।
  • जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • जिसे पढ़ने और समझने के बाद आवेदन पत्र को अच्छे से भरो।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आपका सिग्नेचर या फोटो आदि चीजों को अपलोड करना होगा।
  • फिर आवेदन जो शुल्क है उसको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट के बाद सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र का रसीद आ जाएगा जिसे डाउनलोड या प्रिंटआउट कर सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Haryana Power Utilities AE Recruitment 2025 : FAQs

Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए?

Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 को लेकर बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 साल निर्धारित किया गया है, वहीं पर उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष निर्धारित की गई है।

Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

HPU Assistant Engineer Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर को शुरू किया जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Haryana Power Utilities AE Bharti 2025 को लेकर 285 पदों की भर्ती जारी की गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top