HPSC Executive Officer Recruitment 2025 : 18 सितंबर तक ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया!

HPSC Executive Officer Recruitment 2025

HPSC Executive Officer Recruitment 2025 : HPSC Executive Officer Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। Haryana Public Service Commission (HPSC) के द्वारा Executive Officer (Group-B) Recruitment 2025 को लेकर कुल 5 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। HPSC Executive Officer Bharti 2025 को लेकर 29 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 तक चलने वाली है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 42 इयर्स तक निर्धारित की गई है। HPSC Executive Officer Recruitment 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, पदों के बारे में, सैलरी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से बताने का हम प्रयास करेंगे।

ParticularsDetails
Conducting AuthorityHaryana Public Service Commission (HPSC)
Post NameExecutive Officer (Group-B)
Total Vacancies5 Posts
Notification Release Date27th August 2025
Application Start Date29th August 2025
Application Last Date18th September 2025 (up to 5:00 PM)
Age Limit18 to 42 years (as on 18th Sept 2025)
Educational QualificationPostgraduate in any discipline or LLB
Application Fee– UR/Others (outside Haryana): ₹1000- Female/SC/BC/EWS/ESM: ₹250- PwD: Nil
Category-wise Vacancy– UR: 3
– BC-A (Haryana): 1
– EWS: 1
Selection Process1. Screening Test
2. Subject Knowledge Test
3. Interview/Viva
4. Document Verification
5. Medical Exam
Exam Pattern– Screening Test
– Subject Knowledge Test
– Interview
Syllabus– General Knowledge & Current Affairs (National + International + Haryana)
– Reasoning & Mental Ability
– English Language
– Law Subject
– Haryana GK
Expected Cut-Off (Approx.)– General: 60%+
– OBC/EWS: Up to 55%
– SC/ST: Up to 50%
Official Websitehpsc.gov.in

HPSC Executive Officer Vacancy 2025 Notification Out

Haryana Public Service Commission (HPSC) के द्वारा Executive Officer (Group-B) Recruitment 2025 को लेकर कुल 5 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसकी नोटिफिकेशन 27 अगस्त 2025 को ही जारी कर दिया गया था इसके अलावा बता दूं कि इसकी आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 तक आप कर सकते हो।

HPSC Executive Officer Recruitment 2025 : Important Dates

Notification Date27th August 2025
Application Start Date29th August 2025
Last Date for Online Application18th September 2025 (up to 5:00 PM)

HPSC Executive Officer Vacancy 2025 : Application Fees

  • दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है।
  • महिलाएं और आरक्षित वर्ग (SC, BC, EWS, ESM आदि) को सिर्फ ₹250 फीस देनी है।
  • सामान्य (UR) और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को ₹1000 फीस देनी होगी।

HPSC Executive Officer Vacancy 2025 : Total Posts

CategoryNumber of Posts
General / Unreserved (UR)03
Backward Class ‘A’ (Haryana)01
Economically Weaker Section (EWS)01
Total05

HPSC Executive Officer Recruitment 2025 : Age Limit (18th September 2025)

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की गई है।
  • और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

HPSC Executive Officer Recruitment 2025 :Qualification

  • किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (PG) अथवा कानून में स्नातक (LLB) होना अनिवार्य है।

HPSC Executive Officer Recruitment 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन इन चरणों के आधार पर होगा –

  1. स्क्रीनिंग टेस्ट
  2. सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट
  3. इंटरव्यू / वाइवा-वॉइस
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  5. मेडिकल परीक्षा

How to Apply HPSC Executive Officer Vacancy 2025

  • आवेदन करने से पहले आपको उसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट (httns://hpsc.eov.in) में जाना होगा, जिसका लिंक हमने नीचे लगाया है।
  • अब आपके सामने Apply Now का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • अब आवेदन पत्र आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • जिसे आपको एक बार पढ़ने के बाद, उसके अनुसार भरना चाहिए।
  • दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • इसके अलावा जो आवेदन शुल्क है आपको ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।
  • यह सब करने के बाद सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, जिस पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद इसके रसीद को प्रिंट आउट या फिर सेव कर सकते हो, ताकि फ्यूचर में काम दे सके।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

HPSC Executive Officer Vacancy 2025 : Exam Pattern

इस भर्ती में चयन 3 मुख्य चरणों पर आधारित होगा –

  1. Screening Test (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. Subject Knowledge Test (मुख्य परीक्षा)
  3. Interview / Viva-Voce

HPSC Executive Officer Vacancy 2025 : Syllabus

  • सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय + अंतरराष्ट्रीय + हरियाणा विशेष)
  • रीजनिंग और मानसिक क्षमता
  • अंग्रेजी भाषा
  • कानून विषय (Law)
  • हरियाणा जीके

HPSC Executive Officer Vacancy 2025 : Cut-Off

  • सामान्य वर्ग (UR/Gen) – 60%+
  • OBC / EWS – 55% तक
  • SC / ST – 50% तक

फाइनल कट-ऑफ Subject Test + Interview के आधार पर तय होगी।

HPSC Executive Officer Vacancy 2025 : FAQs

HPSC Executive Officer Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन प्रक्रिया करना चाह रहे हैं, हमने ऊपर में डिटेल पूर्वक से बताएं जिसे पढ़कर आप घर बैठे अपने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हो।

HPSC Executive Officer Bharti 2025 के लिए कितनी पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Haryana Public Service Commission (HPSC) के द्वारा Executive Officer (Group-B) Recruitment 2025 को लेकर कुल 5 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

HPSC Executive Officer Bharti 2025 के लिए कब तक आवेदन करें?

HPSC Executive Officer Bharti 2025 को लेकर 29 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और यह आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 तक चलने वाली है।

Read More:

Join WhatsApp
Scroll to Top