HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 : HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 को लेकर 13 October को ही 98 पदों की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की गई है।
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 Vacancy को लेकर आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक आप आवेदन कर सकते हो। जो उम्मीदवार 10वीं पास है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है, HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई यानी की 35 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए।
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 को लेकर और भी डिटेल से जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, चयन करने की प्रक्रिया, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बताने का प्रयास करने वाले हैं।
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 : Overview
Organization Name | Heavy Vehicles Factory (HVF), Avadi – under Armoured Vehicles Nigam Limited (AVNL), Tamil Nadu |
Post Name | Junior Technician (Contract) |
Total Vacancies | 98 Posts |
Notification Release Date | 13 October 2025 |
Application Start Date | 13 October 2025 |
Last Date to Apply / Fee Payment | 02 November 2025 |
Application Mode | Online (via official HVF AVNL website) |
Application Fee | ₹300 for General/OBC/EWS candidates |
Fee Exemption | SC/ST, PwBD, Ex-Servicemen, and Female candidates |
Educational Qualification | 10th Pass or NAC/NTC/STC in relevant trade (as per post) |
Experience Required | Minimum 2 years of relevant experience for certain posts |
Age Limit (as on 03/11/2025) | Maximum 35 years (Relaxation applicable as per category) |
Age Relaxation | SC/ST – 5 years, OBC (NCL) – 3 years, PwBD – 10 years (plus category-wise extra), Ex-Apprentice/Ex-Servicemen – as per rules |
Salary / Pay Scale | ₹21,000/- Basic Pay + IDA (as applicable) + 5% Special Allowance + 3% Annual Increment |
Selection Process | Shortlisting → Document Verification → Trade Test (Qualifying Nature – FIT/UNFIT) |
Trade Test Location | Heavy Vehicles Factory (HVF), Avadi, Chennai |
Job Type | Contract Basis |
Maximum Age After Relaxation | Not exceeding 55 years as on 03/11/2025 |
Official Website | https://avnl.co.in |
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 Notification Out
HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर इस भारती को लेकर टोटल 98 पदों की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन दसवीं पास रखी गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू की गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 बताई गई है। इसको और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़ने का प्रयास करें।
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 : Important Dates
Event | Date |
---|---|
Online Registration of Application starts from | 13 October 2025 |
Last date for Submission of Application & Payment of fees | 02 November 2025 |
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 : Application Fee
- सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹300 रखा गया है, जिसे SBI Collect के माध्यम से जमा करना होगा।
- वहीं पर SC/ST, PwBD, Ex-Servicemen और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।
- उम्मीदवारों को भुगतान की रसीद की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ लगानी होगी।
HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 : Total Posts
S.No. | Name of the Post | Total Vacancies |
---|---|---|
1 | Junior Technician (Contract) – Operator Material Handling Equipment | 55 |
2 | Junior Technician (Contract) – Rigger | 25 |
3 | Junior Technician (Contract) – Heat Treatment Operator | 8 |
4 | Junior Technician (Contract) – Fitter Auto Electric | 4 |
5 | Junior Technician (Contract) – Sand & Shot Blaster | 6 |
Total | — | 98 |
HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 : Salary Pay
Component | Details |
---|---|
Basic Pay | Minimum Basic Pay of ₹21,000/- per month |
Industrial Dearness Allowance (IDA) | As applicable |
Special Allowance | 5% of Basic Pay |
Annual Increment | 3% of Basic Pay during the tenure, applicable only upon successful completion of the previous tenure |
HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 : Age Limit (03/11/2025)
- सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है.
- आरक्षण के अनुसार छूट:
- SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
- OBC (Non-Creamy Layer) को 3 साल की छूट
- PwBD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट (SC/ST के लिए +5 साल, OBC के लिए +3 साल अतिरिक्त)
- Ex-Apprentice Trainee को उनके ट्रेनिंग के बराबर अवधि की छूट (साथ ही SC/ST को +5 साल और OBC को +3 साल और)।
- Ex-Servicemen के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल + 3 साल की छूट रहेगी, लेकिन कुल आयु 55 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
- वर्क एक्सपीरियंस वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 7 साल तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है (हर 1 साल के अनुभव पर 1 साल की छूट)।
- सभी छूटों को मिलाकर किसी भी उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष से ज़्यादा नहीं हो सकती।
HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 : Qualification & Experience
- Junior Technician (Operator Material Handling Equipment):
- NAC/NTC/STC इन Crane Operations में होना चाहिए,
- या फिर 10वीं पास के साथ Heavy Vehicle Driving License और कम से कम 2 साल का Crane चलाने का अनुभव।
- Junior Technician (Rigger):
- NAC/NTC/STC इन Rigger या फिर 10वीं पास और 500 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली बड़ी इंडस्ट्री में 2 साल का लोडिंग-अनलोडिंग अनुभव।
- Junior Technician (Heat Treatment Operator):
- NAC/NTC/STC इन Forger and Heat Treater।
- Junior Technician (Fitter Auto Electric):
- NAC/NTC/STC इन Auto Electrician।
- Junior Technician (Sand & Shot Blaster):
- 10वीं पास और 2 साल का Shot Blasting का अनुभव किसी इंडस्ट्री में।
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 : Selection Process
सबसे पहले शॉर्टलिस्टिंग इस क्रम में होगी :
- HVF के Ex-Trade Apprentices को प्राथमिकता
- फिर OFB के Ex-Trade Apprentices
- उसके बाद अन्य NTC/NAC होल्डर्स
अगर उम्मीदवार केवल 10वीं पास है और अनुभव रखता है, तो अनुभव के सालों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
ट्रेड टेस्ट (Trade Test):
- सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होगा (FIT/UNFIT)।
- कोई नंबर नहीं दिए जाएंगे।
- जो पास नहीं होगा, उसे दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्मीदवार को ट्रेड टेस्ट में बैठने दिया जाएगा।
- ट्रेड टेस्ट केवल Heavy Vehicles Factory, अवडी (चेन्नई) में होगा। तारीख और एडमिट कार्ड ईमेल/SMS से भेजा जाएगा।
- फाइनल चयन मेरिट के आधार पर होगा। अगर दो उम्मीदवारों के नंबर समान हुए तो उम्र के आधार पर, बड़े उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी।
How to Apply HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना अनिवार्य है।
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
- आवेदक से संबंधित अब आपको लिंक दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक कीजिए।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगा।
- आवेदन पत्र ओपन होते ही उसे पढ़ना शुरू करें और उसके अनुसार भरना शुरू करें।
- फिर जो दस्तावेज है उसके स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
- पेमेंट करने के बाद अंतिम में सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
- सबमिट करने के बाद, आपको आवेदन रसीद को डाउनलोड या प्रिंट आउट कर ले।
Important Links
Apply Now | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Visit Website |
Syllabus PDF | Download |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Channel | Join Now |
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 : FAQs
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?
HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 को लेकर 13 October को ही 98 पदों की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की गई है।
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?
जो उम्मीदवार 10वीं पास है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है।
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 Vacancy को लेकर आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक आप आवेदन कर सकते हो।
HVF AVNL Junior Technician Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए?
HVF AVNL Junior Technician Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई यानी की 35 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए।
READ MORE: