IB Security Assistant MT Recruitment 2025 : 455 पदों की वैकेंसी, जाने कब तक करें आवेदन?

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 : IB Security Assistant MT Vacancy 2025 Notification Out जारी कर दिया गया है। Intelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs (MHA) के द्वारा Security Assistant (Motor Transport) Bharti 2025 को लेकर 455 पदों की भर्ती निकाली गई है। IB Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू कर दी गई है और 28 सितंबर तक चलने वाली है।

IB Security Assistant Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है। IB Security Assistant (Motor Transport) और भी डिटेल से जानकारी देंगे जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, सिलेबस, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, चयन प्रक्रिया, क्वालिफिकेशन और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम समझने वाले हैं।

IB Security Assistant Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
OrganizationIntelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs (MHA)
Post NameSecurity Assistant (Motor Transport)
Total Vacancies455 Posts
Application Start Date06 September 2025
Application Closing Date28 September 2025 (11:59 PM)
Last Date for Fee Submission30 September 2025 (Banking Hours)
Age Limit18 – 27 years (as on 28.09.2025)
Educational Qualification– Matriculation (10th Pass) – Valid LMV Driving License
– Knowledge of Motor Mechanism
– 1 Year Driving Experience
– State Domicile Certificate
Desirable QualificationValid Motorcycle Driving License
Pay ScaleLevel-3 (₹21,700 – ₹69,100) + Allowances + 20% Special Security Allowance
Application Fee– ₹650 (UR/OBC/EWS Male)
– ₹550 (SC/ST, Female & Reserved Ex-Servicemen)
Selection Process– Tier-I (Online Exam)
– Tier-II (Driving Test & Interview)
– Final Merit List
Tier-I Exam Pattern– 100 MCQs (1 mark each)
– Duration: 1 hour – Negative Marking: 0.25 per wrong answer
Subjects in Tier-I– General Awareness (20 Qs)
– Driving Rules (20 Qs)
– Quantitative Aptitude (20 Qs)
– Reasoning (20 Qs)
– English (20 Qs)
Tier-IIDriving Test + Motor Mechanism + Interview (Total: 50 Marks)
Cut-Off CriteriaBased on number of candidates, exam difficulty & category; Final Merit = Tier-I + Tier-II performance

IB Security Assistant MT Vacancy 2025 Notification Out

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। IB Security Assistant MT Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक चलने वाली है। IB Security Assistant Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 27 साल निर्धारित की गई है, इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़िए।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate & Time
Opening Date of Application06 September 2025
Closing Date of Application28 September 2025 (11:59 PM)
Last Date for Fee Submission30 September 2025 (Banking Hours)

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 : Application Fee

  1. परीक्षा शुल्क दो हिस्सों में है:
    • परीक्षा शुल्क: ₹100/-
    • भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क: ₹550/-
  2. सभी उम्मीदवारों को ₹550/- (भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क) देना अनिवार्य है।
  3. पुरुष उम्मीदवार (UR, EWS, OBC वर्ग के) को कुल ₹650/- (₹550 + ₹100) देना होगा।
  4. SC/ST उम्मीदवार, सभी महिलाएँ और आरक्षण वाले Ex-Servicemen को परीक्षा शुल्क (₹100) नहीं देना है। उन्हें केवल ₹550/- (भर्ती प्रोसेसिंग शुल्क) देना होगा।
  5. वे Ex-Servicemen, जिन्हें पहले ही सरकारी नौकरी (ग्रुप C) मिल चुकी है और जिन्होंने आरक्षण का लाभ लिया है, उन्हें पूरा ₹650/- देना होगा।
  6. बैंक चार्ज (यदि लागू हो) उम्मीदवार को खुद देना होगा।

आवेदन शुल्क आपको ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करना होगा।

IB Security Assistant MT Vacancy 2025 : Total Posts

SNSIB LocationVacancies
1Agartala3
2Ahmedabad8
3Aizawl7
4Amritsar7
5Bengaluru6
6Bhopal10
7Bhubaneswar11
8Chandigarh12
9Chennai11
10Dehradun4
11Delhi / IB Hqrs.127
12Gangtok10
13Guwahati11
14Hyderabad7
15Imphal8
16Itanagar19
17Jaipur16
18Jammu13
19Kalimpong3
20Kohima10
21Kolkata15
22Leh18
23Lucknow7
24Meerut5
25Mumbai15
26Nagpur4
27Panaji1
28Patna12
29Raipur8
30Ranchi8
31Shillong4
32Shimla6
33Siliguri4
34Srinagar20
35Trivandrum9
36Varanasi7
37Vijayawada9
Total455

IB Security Assistant (Motor Transport) 2025 – Pay Scale

ParticularsDetails
Pay ScaleLevel-3 (₹21,700 – ₹69,100) in the Pay Matrix
AllowancesOther applicable government allowances + Special Security Allowance (20% of basic pay)

IB Security Assistant MT Vacancy 2025 : Age limit (as on 28.09.2025)

  • इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 27 साल तक निर्धारित किया गया है।

IB Security Assistant MT Vacancy 2025 : Essential Qualification

इस पद के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए:

  1. मैट्रिक पास (10वीं कक्षा) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
  2. LMV (Light Motor Vehicle) यानी मोटर कार चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस।
  3. मोटर मैकेनिज्म (Motor Mechanism) का ज्ञान – उम्मीदवार वाहन में आने वाली छोटी-मोटी खराबियों को खुद ठीक करने में सक्षम हो।
  4. कम से कम 1 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव (लाइसेंस प्राप्त करने के बाद)।
  5. जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहाँ का डोमिसाइल सर्टिफिकेट।

IB Security Assistant Vacancy 2025 : Selection Process

चयन कुल 2 चरणों में होगा:

  1. Tier-I (ऑनलाइन परीक्षा)
  2. Tier-II (ड्राइविंग टेस्ट + इंटरव्यू)

अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply IB Security Assistant Vacancy 2025

इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से, इस प्रकार से समझाने का प्रयास किया है:

  • आवेदक से पहले उम्मीदवारों को इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • नीचे हमने आवेदन प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण लिंक लगाया है, जिसे क्लिक करके आप सीधा आवेदन प्रक्रिया के पेज पर चले जाओगे।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र का ऑप्शन दिख रहा होगा, उसे पर क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • फिर आपसे महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी जिसे ध्यान पूर्वक आपको भरना होगा।
  • मांगी गई दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • जो आवेदन शुल्क है उसका ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद एक बार फिर से चेक कर ले।
  • आखरी में समिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र के रसीद को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

IB Security Assistant Bharti 2025 : Exam Pattern

Tier-I (ऑनलाइन परीक्षा)

  • यह ऑब्जेक्टिव टाइप MCQ टेस्ट होगा।
  • कुल प्रश्न: 100
  • प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
  • समय: 1 घंटा (60 मिनट)
  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएँगे।

विषयवार अंक वितरण:

  • सामान्य ज्ञान (General Awareness): 20 प्रश्न
  • बेसिक ट्रांसपोर्ट/ड्राइविंग रूल्स: 20 प्रश्न
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: 20 प्रश्न
  • रीजनिंग/लॉजिकल एबिलिटी: 20 प्रश्न
  • अंग्रेजी भाषा: 20 प्रश्न
  • कुल अंक: 100

Tier-II (ड्राइविंग टेस्ट + इंटरव्यू)

  • इस चरण में उम्मीदवार को वाहन चलाकर दिखाना होगा।
  • मोटर मेकेनिज्म का व्यावहारिक ज्ञान परखा जाएगा।
  • छोटी खराबियाँ हटाना, वाहन का रख-रखाव और बेसिक रिपेयरिंग का टेस्ट लिया जाएगा।
  • कुल अंक: 50

IB Recruitment 2025 : Syllabus

  1. General Awareness
  2. Basic Transport/Driving Rules
  3. Quantitative Aptitude
  4. Reasoning/Logical Ability
  5. English Language:

IB Recruitment 2025 : Cut-Off

  • कट-ऑफ हर साल उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई और कैटेगरी के आधार पर तय की जाती है।
  • सामान्यत: UR/OBC/EWS वर्ग में कट-ऑफ थोड़ा ज्यादा, जबकि SC/ST वर्ग में कट-ऑफ कम रहता है।
  • Tier-I और Tier-II दोनों के प्रदर्शन को जोड़कर अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 : FAQs

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Intelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs (MHA) के द्वारा Security Assistant (Motor Transport) Bharti 2025 को लेकर 455 पदों की भर्ती निकाली गई है।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?

IB Security Assistant Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

IB Security Assistant MT Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया कब तक चलने वाली है?

IB Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू कर दी गई है और 28 सितंबर तक चलने वाली है।

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top