IBPS PO Recruitment 2025 Notification Out : 5208 पदों की बंपर वैकेंसी, परीक्षा तिथि, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

IBPS PO Recruitment 2025 Notification Out : जो उम्मीदवार सरकारी बैंक को में नौकरी पाना चाह रहे हैं, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है। IBPS PO Recruitment Notification 2025 Out जारी हो चुका है, जहां पर 5208 पदों की भर्ती निकाली गई है। IBPS PO Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से ही शुरू कर दी गई थी और IBPS Probationary Officer PO Recruitment 2025 Apply Online की अंतिम तिथि 21 जुलाई बताई गई है।

IBPS PO Bharti के आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यानपूर्वक से पढ़ें, क्योंकि IBPS Probationary Officer PO Eligibility & Vacancy 2025 Details के साथ कई अन्य जरूरी बातों को लेकर हमने नीचे डिटेल से बताया है।

IBPS PO भर्ती 2025 – Overview

भर्ती संस्थाइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS)
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी (MT)
कुल पद5,208 पद
आवेदन प्रारंभ1 जुलाई 2025
आवेदन अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
फीस जमा अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
एडमिट कार्डजल्द जारी होगा
प्रीलिम्स परीक्षा तिथिअगस्त 2025 (संभावित)
मुख्य परीक्षा तिथिअक्टूबर 2025 (संभावित)
साक्षात्कारनवंबर-दिसंबर 2025 (संभावित)
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
आयु सीमान्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 30 वर्ष (01.08.2025 तक)
आवेदन शुल्कसामान्य/OBC/EWS: ₹850
SC/ST/PWD: ₹175
वेतनमान₹48,480 – ₹85,920 + भत्ते
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट
परीक्षा माध्यमऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
आधिकारिक वेबसाइटibps.in

IBPS PO Recruitment 2025 Notification Out

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में प्रोफेशनल करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) / मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के लिए 5208 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। IBPS PO Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से ही शुरू कर दी गई थी और IBPS Probationary Officer PO Recruitment 2025 Apply Online की अंतिम तिथि 21 जुलाई बताई गई है।

IBPS PO Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू1 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
करेक्शन विंडोशेड्यूल अनुसार (बाद में अधिसूचित)
एडमिट कार्ड जारी होगाजल्द सूचित किया जाएगा
प्रारंभिक परीक्षा (संभावित)अगस्त 2025
मुख्य परीक्षा (संभावित)अक्टूबर 2025

IBPS PO Vacancy 2025 : आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹850
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: ₹175

फीस का भुगतान आप ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) या ई-चालान से कर सकते हैं।

IBPS PO Vacancy 2025 : पदों के बारे में

Participating BanksSCSTOBCEWSGeneralTotal
Bank of Baroda150752701004051000
Bank of India1055318970283700
Bank of Maharashtra150752701004051000
Canara Bank150502001005001000
Central Bank of India753713550203500
Indian BankNRNRNRNRNRNR
Indian Overseas Bank693312144183450
Punjab National Bank3015542081200
Punjab & Sind Bank53279836144358
UCO BankNRNRNRNRNRNR
Union Bank of IndiaNRNRNRNRNRNR
Total782365133752022045208

Note: NR = Not Reported

IBPS PO वेतनमान / सैलरी (2025)

पे स्केल₹48,480 – ₹85,920 (प्रति माह)
मूल वेतन₹36,000 (प्रारंभिक, लगभग)
सकल वेतन₹52,000 – ₹55,000 (अनुमानित, भत्तों सहित)
भत्तेमहंगाई भत्ता (DA), घर किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA), चिकित्सा भत्ता आदि (बैंक नियमानुसार)

इसके अलावा DA, HRA, स्पेशल अलाउंस, मेडिकल और लीव ट्रैवल कंसेशन जैसे अन्य भत्ते सरकार के नियमानुसार मिलेंगे।

IBPS PO Bharti :आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष

आयु की गणना 01.08.2025 के अनुसार होगी।
आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PWD) को नियमानुसार छूट।

IBPS PO Bharti : योग्यता (Eligibility / Qualification)

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree)
  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता भी मान्य है।

IBPS PO Bharti : चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – कंप्यूटर आधारित, 100 अंक
  • मुख्य परीक्षा (Mains) – कंप्यूटर आधारित, 200 + 25 अंक (डिस्क्रिप्टिव)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

IBPS Probationary Officer PO Recruitment 2025 Apply Online कैसे करें?

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, नीचे दिए गए बातों को पहले पढ़े फिर उसके अनुसार फॉलो करें:

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • फिर “CRP PO/MT Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन नंबर / पासवर्ड प्राप्त करें।
  • पूरा फॉर्म भरें, फोटो/सिग्नेचर/प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम सबमिशन के बाद प्रिंट जरूर निकालें।
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

IBPS PO Recruitment 2025 : परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims):

  • इंग्लिश लैंग्वेज – 30 प्रश्न
  • रीजनिंग – 35 प्रश्न
  • क्वांट – 35 प्रश्न
  • कुल 100 प्रश्न, 60 मिनट

मुख्य परीक्षा (Mains):

  • रीजनिंग + कंप्यूटर – 45 प्रश्न
  • जनरल/इकोनॉमिक अवेयरनेस – 40 प्रश्न
  • इंग्लिश – 35 प्रश्न
  • डेटा एनालिसिस – 35 प्रश्न
  • डिस्क्रिप्टिव (लेटर+निबंध) – 25 अंक

कुल 225 अंक

IBPS PO Recruitment 2025 : सिलेबस (Syllabus)

  • रीजनिंग
  • अंकगणित
  • इंग्लिश
  • GA
  • डिस्क्रिप्टिव

IBPS PO Recruitment 2025 : कट ऑफ (Cut Off)

  • सामान्य – 56–60 (Prelims)
  • ओबीसी – 52–56
  • एससी – 47–50

कट-ऑफ हर साल थोड़ी बदलती है, फाइनल कट-ऑफ IBPS वेबसाइट पर जारी होगी।

IBPS PO 2025 —FAQs

Q1. IBPS PO Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

21 जुलाई 2025 अंतिम तिथि है।

Q2.IBPS PO Recruitment 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

कुल 5208 पदों के लिए वैकेंसी जारी हुई है।

Q3.IBPS PO Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree)।

Q4. IBPS PO Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा कितनी है?

न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष (01.08.2025 के अनुसार)।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

Latest Jobs

Join WhatsApp
Scroll to Top