IBPS RRB Recruitment 2025 : 13,000 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी, जाने कब तक करें आवेदन प्रक्रिया?

IBPS RRB Recruitment 2025 : IBPS RRB XIV Officer, Office Assistant Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा Officer Scale (I, II, III), Office Assistant Vacancy 2025 को लेकर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। जी हां, IBPS RRB Vacancy 2025 के लिए 13217 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। IBPS RRB Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होने वाली है और 21 सितंबर 2025 तक चलने वाली है।

जिसके लिए कल ही यानी 31 अगस्त 2025 को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। IBPS RRB 14th Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल निर्धारित की गई है, वहीं पर अधिकतम उम्र 40 साल तक निर्धारित की गई है। IBPS RRB Recruitment 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स, आयु सीमा, पदों को लेकर और चयन प्रक्रिया आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम समझने का प्रयास करेंगे।

IBPS RRB Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Exam NameIBPS RRB XIV (Officer Scale I, II, III & Office Assistant)
Total Vacancies13,217 Posts
PostsOffice Assistant (Multipurpose), Officer Scale-I, II, III
Notification Release Date31 August 2025
Application Start Date01 September 2025
Last Date to Apply21 September 2025 (11:59 PM)
Application ModeOnline
Job LocationAll India
Application FeeGen/OBC/EWS: ₹850
SC/ST/PH/ESM: ₹175
Age Limit (as on 01/09/2025)To apply, candidates must be at least 18 years old and not more than 40 years old.
Educational QualificationWhen it comes to qualifications, each post has its own specific requirements. We’ve explained all the details clearly below for your easy understanding.
Salary / Pay Scale (Approx.)Office Assistant: ₹30,000 – ₹35,000
Officer Scale-I: ₹36,000 – ₹42,000
Officer Scale-II: ₹48,000 – ₹52,000
Officer Scale-III: ₹60,000 – ₹65,000
Selection Process1. Prelims Exam (All Posts)
2. Mains Exam (Office Assistant & Officer Scale-I) 3. Interview (Officer Scale I, II, III)
4. Document Verification & Medical
Exam DatesPrelims (Officer Scale-I): 22–23 Nov 2025
Prelims (Office Assistant): 06, 07, 13, 14 Dec 2025
Single Exam (Scale-II & III): 28 Dec 2025
Mains (Scale-I): 28 Dec 2025
Mains (Office Assistant): 01 Feb 2026
Exam Pattern (Prelims)Reasoning: 40 Q (40 Marks)
Quantitative Aptitude: 40 Q (40 Marks)
Duration: 45 Minutes
Exam Pattern (Mains)Reasoning, Quantitative Aptitude, General Awareness, Computer Knowledge, Hindi/English Language
Syllabus Reasoning: Puzzles, Seating Arrangement, Coding-Decoding
Quant: Percentage, Profit-Loss, Number System
GA: Current Affairs, Banking Awareness
Computer: MS Office, Internet, Basics
Language: Grammar, Comprehension
Cut-OffTo be released after exam
Websitehttps://ibps.in/

IBPS RRB XIV Officer, Office Assistant Vacancy 2025 Notification Out

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा 31 अगस्त 2025 को Officer Scale (I, II, III), Office Assistant Vacancy 2025 की नोटिफिकेशन जारी किया है। जी हां, IBPS RRB Vacancy 2025 के लिए 13217 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। IBPS RRB Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होने वाली है और 21 सितंबर 2025 तक चलने वाली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र पदों के आधार पर अलग-अलग देखने को मिलेगा. जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है..

IBPS RRB Recruitment 2025 : Important Dates (Tentative)

EventDate(s)
Short Notification ReleaseAugust 31, 2025
Start of Online ApplicationSeptember 01, 2025
Last Date to ApplySeptember 21, 2025 (Till 11:59 PM)
Preliminary Exam (Office Assistant)December 06, 07, 13, 14, 2025
Preliminary Exam (Officer Scale-I)November 22 – 23, 2025
Single Exam (Officer Scale-II & III)December 28, 2025
Main Exam (Officer Scale-I)December 28, 2025
Main Exam (Office Assistant)February 01, 2026

IBPS RRB Recruitment 2025 : Application Fee

  • जनरल या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 850 रुपए देना होगा।
  • SC या ST या एक्स-सर्विसमैन या दिव्यांग आदि वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 175 रुपए देना होगा।
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।

IBPS RRB 2025: Total Vacancies

Post NameTotal Vacancies
Office Assistant (Multipurpose)7,972
Officer Scale-I (Assistant Manager)3,907
Officer Scale-II (General Banking Officer)854
Officer Scale-II (Information Technology – IT)87
Officer Scale-II (Chartered Accountant – CA)69
Officer Scale-II (Agriculture Officer)50
Officer Scale-II (Law Officer)48
Officer Scale-II (Treasury Manager)16
Officer Scale-II (Marketing Officer)15
Officer Scale-III (Senior Manager)199
Total Vacancies13,217

IBPS RRB Bharti 2025 : Salary Pay

Post NameEstimated Monthly In-Hand Salary
Office Assistant₹30,000 – ₹35,000
Officer Scale-I₹36,000 – ₹42,000
Officer Scale-II₹48,000 – ₹52,000
Officer Scale-III₹60,000 – ₹65,000

IBPS RRB Vacancy 2025 : Age Limit (as on 01/09/2025)

इस वैकेंसी के लिए 13000 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी निकाली गई है, जहां पर बताया जा रहा है कि अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जहां पर उम्र भी अलग-अलग होगी जो नीचे हमने बारीकी से बताया है:

  • Office Assistant (Multipurpose) : 18 से लेकर 28 वर्ष
  • Officer Scale-I : 18 से लेकर 30 वर्ष
  • Officer Scale-II : 21 से लेकर 32 वर्ष
  • Officer Scale-III : 21 से लेकर 40 वर्ष

आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

IBPS RRB Bharti 2025 : Eligibility / Qualification

आवेदक से पहले नीचे दिए गए जो महत्वपूर्ण योग्यताएं की सूची है, उन्हें आवश्यक पढ़े, जो इस प्रकार से हैं:

  • Office Assistant / Officer Scale-I : किसी भी विषय में स्नातक, स्थानीय भाषा का ज्ञान।
  • Officer Scale-II (GBO) : स्नातक (50% अंक), 2 वर्ष अनुभव।
  • Officer Scale-II (IT) : कंप्यूटर/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन में स्नातक (50% अंक), 1 वर्ष अनुभव।
  • Officer Scale-II (CA) : ICAI से सीए + 1 वर्ष अनुभव।
  • Officer Scale-II (Law) : LLB (50% अंक) + 2 वर्ष अनुभव।
  • Officer Scale-II (Treasury Manager) : CA / MBA (Finance) + 1 वर्ष अनुभव।
  • Officer Scale-II (Marketing) : MBA (Marketing) + 1 वर्ष अनुभव।
  • Officer Scale-II (Agriculture) : कृषि/डेयरी/पशुपालन/मत्स्य विज्ञान आदि में स्नातक + 2 वर्ष अनुभव।
  • Officer Scale-III : स्नातक (50% अंक) + 5 वर्ष अनुभव।

IBPS RRB Vacancy 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे बारीकी से बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  1. प्री परीक्षा (Prelims) – सभी पदों के लिए
  2. मेन परीक्षा (Mains) – केवल Office Assistant और Officer Scale-I के लिए
  3. इंटरव्यू – केवल Officer Scale-I, II और III के लिए
  4. दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट

How to Apply IBPS RRB Recruitment 2025

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ें, जो इस प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • IBPS RRB XIV Online Form 2025″ लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • जो आवेदन शुल्क है, उसे ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक कर ले।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का रसीद को डाउनलोड या फिर प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

IBPS RRB Vacancy 2025 : Exam Pattern

प्री परीक्षा (Prelims) :

  • रीजनिंग – 40 प्रश्न (40 अंक)
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 40 प्रश्न (40 अंक)
  • समय : 45 मिनट
  • हर गलत उत्तर पर: 0.25 Marks (1/4th) कटेगा

मेन परीक्षा (Mains) :

  • रीजनिंग
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • जनरल अवेयरनेस
  • कंप्यूटर नॉलेज
  • इंग्लिश / हिंदी लैंग्वेज

IBPS RRB Vacancy 2025 : Syllabus

  • रीजनिंग : पज़ल, सीटिंग अरेंजमेंट, कोडिंग-डिकोडिंग
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड : प्रतिशत, लाभ-हानि, संख्या प्रणाली
  • जनरल अवेयरनेस : करंट अफेयर्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल नॉलेज
  • कंप्यूटर : MS Office, इंटरनेट, बेसिक नेटवर्किंग
  • भाषा (हिंदी/इंग्लिश) : ग्रामर, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

IBPS RRB Vacancy 2025 : Cut Off

  • Prelims: केवल क्वालिफाइंग, मेरिट में नहीं जुड़ता
  • Mains (Clerk): Final Merit सिर्फ Mains के Marks से
  • Mains + Interview (PO/Officer Scale I, II, III): Final Merit = Mains + Interview (weightage के साथ)

Cut-Off State-wise और Category-wise तय होगा

FAQs : IBPS RRB Vacancy 2025

IBPS RRB Vacancy 2025 को लेकर कितनी वैकेंसी निकाली गई है?

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा Officer Scale (I, II, III), Office Assistant Vacancy 2025 को लेकर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। जी हां, IBPS RRB Vacancy 2025 के लिए 13217 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

IBPS RRB Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक करें?

IBPS RRB Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होने वाली है और 21 सितंबर 2025 तक चलने वाली है।

IBPS RRB Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं हमने ऊपर में इसकी आवेदन प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक से बताया है, जिसे पढ़कर आप अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हो।

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top