IOCL Apprentices Recruitment 2025 : 500 से ज्यादा पदों की वैकेंसी, 18 सितंबर तक करें ऐसे आवेदन

IOCL Apprentices Recruitment 2025 : IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। IOCL Apprentice Vacancy को लेकर 537 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की चार्ज देने की जरूरत नहीं है। IOCL Apprentice Bharti को लेकर आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त को शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 29 सितंबर 2025 तक वाली है।

IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025 को लेकर डिटेल से जैसे आवेदन प्रक्रिया, संबंधित महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, पदों को लेकर, सैलरी, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस, चयन की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक हम समझने वाले हैं।

IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
OrganizationIndian Oil Corporation Limited (IOCL) – Pipelines Division
Post NameTechnician Apprentice, Trade Apprentice, Data Entry Operator
Total Vacancies537
Notification Release Date29th August 2025
Application Start Date29th August 2025
Last Date to Apply29th September 2025 (till 5:00 PM)
Application FeeNo Fee (Free of Cost)
Age Limit (as on 31.08.2025)Minimum: 18 Years
Maximum: 24 Years
Educational QualificationTechnician Apprentice: 3-year Diploma (Mechanical/Electrical/Electronics/Instrumentation)
Trade Apprentice (HR/Accountant): Graduation (Any Stream/Commerce)
Data Entry Operator (Fresher): Minimum 12th Pass (Below Graduate)
Domestic Data Entry Operator: 12th Pass + Skill Certificate
Stipend (Salary)₹7,000 – ₹9,500 per month + Allowances (as per Govt. norms)
Selection ProcessMerit-based (on Academic Marks)
No Written Test/Interview
Cut-off CriteriaBased on Minimum % Marks in Merit List (varies by trade/state)
Job LocationAcross multiple states in India (Assam, Bihar, UP, WB, Gujarat, Delhi, TN, Odisha, etc.)
How to ApplyApply online via official IOCL Pipelines Division portal (no offline mode)
Official Websitehttps://plapps.indianoilpipelines.in

IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025 Notification Out

Indian Oil Corporation Limited (IOCL) के द्वारा Diploma / Trade Apprentice Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन 29 अगस्त को जारी कर दिया गया है। IOCL Apprentice Vacancy को लेकर 537 पदों पर भर्ती निकाली गई है। IOCL Apprentice Bharti को लेकर आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त को शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 29 सितंबर 2025 तक वाली है।

IOCL Apprentices Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Date29th August 2025
Application Start Date29th August 2025
Last Date for Online Application29th September 2025 (up to 5:00 PM)

IOCL Apprentices Recruitment 2025 : Application Fees

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की चार्ज देने की जरूरत नहीं है। यानी कि आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025 : Total Posts

State Wise Opportunities

StateNo. of Opportunities
Assam16
Bihar38
Jharkhand6 (Jasidih – 3, Khunti – 3)
Uttar Pradesh53 (Baitalpur, Kanpur, Lucknow, Mughalsarai, Prayagraj – 35 + Agra, Mathura, Meerut, Najibabad – 18)
West Bengal64
Gujarat161 (Ahmedabad, Jamnagar, Kandla, Koyali, etc. – 156 + Ratlam – 5)
Madhya Pradesh0 (Data not specified)
Maharashtra15
Rajasthan53 (Rajola, Abu Road, Beawar, Jaipur, etc. – 48 + Bharatpur – 5)
Delhi152
Haryana14
Himachal Pradesh5
Punjab21
Uttarakhand5
Andhra Pradesh21 (Chittoor – 3 + Atchutapuram, Rajahmundry, Vijayawada, Vizag – 18)
Karnataka5
Tamil Nadu47
Chhattisgarh8
Odisha51
Telangana5

IOCL Pipelines Division Apprentice Recruitment 2025 : Salary Pay

CategoryDetails
PostIOCL Pipelines Division Apprentice
Monthly Stipend₹7,000 – ₹9,500 (per month)
AllowancesAs per Government norms

IOCL Apprentices Recruitment 2025 : Age Limit (31/08/2025)

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

IOCL Vacancy : Eligibility Criteria

Technician Apprentice (Mechanical) :

  • 3 साल का फुल टाइम डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में।
  • (कक्षा 12th (साइंस)/ITI के बाद 2nd year में लेटरल एंट्री से भी मान्य)।

Technician Apprentice (Electrical)

  • 3 साल का फुल टाइम डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में।
  • (कक्षा 12th (साइंस)/ITI के बाद 2nd year में लेटरल एंट्री से भी मान्य)।

Technician Apprentice (Telecommunication & Instrumentation)

3 साल का फुल टाइम डिप्लोमा Govt. मान्यता प्राप्त संस्थान से, इन में से किसी एक विषय में –

  • Electronics & Communication Engineering
  • Electronics & Telecommunication Engineering
  • Electronics & Radio Communication Engineering
  • Instrumentation & Control Engineering
  • Instrumentation & Process Control Engineering
  • Electronics Engineering

Trade Apprentice (Assistant – Human Resource)

  • किसी Govt. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फुल टाइम ग्रेजुएशन (Bachelor Degree)।

Trade Apprentice (Accountant)

  • किसी Govt. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कॉमर्स (B.Com) में फुल टाइम ग्रेजुएशन।

Data Entry Operator (Fresher Apprentice)

  • न्यूनतम 12वीं पास (लेकिन ग्रेजुएट नहीं होना चाहिए)।

Domestic Data Entry Operator (Skill Certificate Holder)

  • न्यूनतम 12वीं पास (लेकिन ग्रेजुएट नहीं होना चाहिए)।

साथ ही Domestic Data Entry Operator का स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए (1 साल से कम अवधि का प्रशिक्षण), जो National Skill Qualifications Framework (NSQF) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से जारी किया गया हो।

IOCL Vacancy : Selection Process

चयन प्रक्रिया को नीचे हमने विस्तार पूर्वक से बताया है, जो इस प्रकार से:

  • Merit List
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply IOCL Apprentices Recruitment 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार से बताया है,जो इस प्रकार से हैं:

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए, डायरेक्टली आप उसके ऑप्शन वेबसाइट पर जाओगे।
  • आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट दिख रहा होगा, जहां पर आवेदन पत्र ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • अब आपके सामने इसका आवेदन पत्र ओपन हो गया होगा।
  • आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक आपको पढ़ना चाहिए।
  • फिर महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक कर ले।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का रसीद को डाउनलोड कर ले या फिर प्रिंट आउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

IOCL Apprentice Bharti : Exam Pattern & Syllabus

  • कोई Written Exam या Interview नहीं होगा।
  • चयन सिर्फ शैक्षणिक अंकों (Academic Marks) के आधार पर होगा।
  • इसलिए अलग से Syllabus/Exam Pattern लागू नहीं है।

IOCL Apprentice Bharti : Cut-off Criteria

  • Officially कोई Fixed Cut-off नहीं है।
  • Cut-off = उस साल Merit List में जाने वाले Minimum Percentage of Marks।
  • यानी कि आपके Trade/Discipline के हिसाब से Merit List की आखिरी रैंक वाले उम्मीदवार का Percentage ही Cut-off माना जाएगा।

IOCL Apprentice Vacancy : FAQs

IOCL Apprentice Vacancy के लिए आवेदन हम कब तक कर सकते हैं?

IOCL Apprentice Vacancy को लेकर 537 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की चार्ज देने की जरूरत नहीं है। IOCL Apprentice Bharti को लेकर आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त को शुरू की गई है और इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 29 सितंबर 2025 तक वाली है।

IOCL Apprentice Vacancy को लेकर कैसे आवेदन करें?

इस वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप हमने ऊपर बताया है, जिसे पढ़कर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हो।

IOCL Apprentice Vacancy के लिए उम्मीदवारों के कितनी उम्र होनी चाहिए?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp
Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram