IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 : 45 पदों पर निकली भर्ती, ₹9,600 की स्टाइपेंड, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 : IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 Notification Out जारी कर दिया गया है। IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 को लेकर 45 पदों पर भर्ती निकाली गई है। IRCTC Apprentice Trainees Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर को ही शुरू कर दी गई है।

और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2025 बताई गई है। IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है। IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 के आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है, इसके अलावा NCVT/SCVT से COPA trade मे ITI certificate को होना अनिवार्य है।

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 को और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 को लेकर जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, इस संबंध महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, पदों के बारे में, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, चयन करने की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक हम आपके समक्ष रखने का प्रयास करेंगे।

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment TitleIRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025
Conducting OrganizationIndian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd. (IRCTC) – A Govt. of India Enterprise (Navratna)
Post NameComputer Operator and Programming Assistant (COPA) Apprentice
Total Vacancies45 Posts
Notification Release Date13 October 2025
Application ModeOnline
Job LocationIRCTC East Zone Office, Kolkata
Training Duration12 Months
Stipend₹9,600/- per month (as per apprenticeship rules)
Educational QualificationMatriculation (10th Pass) with minimum 50% marks from a recognized board and ITI Certificate in COPA Trade (NCVT/SCVT)
Age Limit (as on 01.10.2025)Minimum – 15 years,
Maximum – 25 years
Age RelaxationSC/ST: 5 years,
OBC: 3 years,
Ex-Servicemen: 10 years,
PwD: 10 years
Selection ProcessMerit-Based Selection (No written test or viva)
Document Verification
Final Selection as per Merit
Application FeeNot specified (Check official notification)
Starting Date to Apply13 October 2025
Last Date to Apply28 October 2025
Official Website for Applicationhttps://www.apprenticeshipindia.gov.in
Notification SourceOfficial IRCTC Recruitment Notification (East Zone, Kolkata)

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 Notification Out

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर 45 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों का उम्र अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित किया गया है। वहीं पर आरक्षण से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में छोड़ दी गई है। इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 के आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है, इसके अलावा NCVT/SCVT से COPA trade मे ITI certificate को होना अनिवार्य है। इसके बारे में और भी डिटेल से जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 : Important Dates

EventDate
Online Registration of Application starts from13.10.2025
Last date for Submission of Application & Payment of fees28.10.2025

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 : Application Fee

इसकी आवेदन शुल्क को लेकर मेंशन नहीं किया गया है, ज्यादा जानने के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे लगा दिया है।

IRCTC COPA Apprenticeship 2025 – Vacancies

S. NoTradeNumber of Posts
1Computer Operator and Programming Assistant (COPA)45

IRCTC COPA Apprenticeship 2025 – Stipend Details

Sl. NoCategoryPrescribed Minimum Stipend
1Technician (Vocational) Apprentice / Vocational 1 Certificate holder / Sandwich Course (Diploma Students)₹9,600/- per month

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 : Age Limit (01/10/2025)

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 15 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए ।
  • आरक्षित वर्गों के लिए छूट:
    • SC/ST – 5 साल
    • OBC – 3 साल
    • Ex-Serviceman – 10 साल
    • दिव्यांग – 10 साल

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025: Qualification

  • उम्मीदवार के पास मैट्रिक पास होना चाहिए और कुल मार्क्स में कम से कम 50% होने चाहिए।
  • साथ में ITI सर्टिफिकेट (COPA trade) NCVT/SCVT से होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार को IRCTC Kolkata ऑफिस में काम करने में रुचि और सुविधा होनी चाहिए।

IRCTC Apprentice Trainees Bharti 2025 : Selection Process

इसके चयन प्रक्रिया के बारे में बात करें, तो इसके नोटिफिकेशन के अनुसार हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है:

  • उम्मीदवारों का चयन मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट से होगा। अगर ग्रेडिंग सिस्टम हो तो सबसे हाई और लो मार्क्स का एवरेज लिया जाएगा।
  • अंतिम चयन सभी मूल दस्तावेजों की जांच के बाद ही होगा।
  • मेरिट लिस्ट में जो उम्मीदवार चुने गए, उनमें से अगर कोई अनुपस्थित या रिजेक्ट हो जाता है, तो स्टैंड-बाय लिस्ट के उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
  • सभी चयन और ऑफर सख्ती से मेरिट लिस्ट के क्रम में जारी होंगे।
  • चयनित उम्मीदवारों को संक्षिप्त समय में ऑफिस आने के लिए ई-मेल से जानकारी दी जाएगी।
  • Kolkata ऑफिस या संबंधित ऑफिस में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहना होगा।

How to Apply IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025

  • आवेदक से पहले उम्मीदवारों को इसका जो ऑफिशल नोटिफिकेशन है जिसका लिंक नीचे लगाया है उसे पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • आपके सामने आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • मांगी गई जानकारी के अनुसार अच्छे से ध्यान पूर्वक उसे भरना होगा।
  • दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद, यदि आवेदन शुल्क है तो आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा.
  • पेमेंट करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • सबमिट करने के बाद अब आपके सामने आवेदन पत्र का रसीद आ जाएगा जिसे डाउनलोड कर ले.

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 : FAQs

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 को लेकर 45 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 के आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है, इसके अलावा NCVT/SCVT से COPA trade मे ITI certificate को होना अनिवार्य है।

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 के लिए कब तक हम आवेदन कर सकते हैं?

IRCTC Apprentice Trainees Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर को ही शुरू कर दी गई है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

IRCTC Apprentice Trainees Recruitment 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र क्या होनी चाहिए?

IRCTC Apprentice Trainees Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top