ISRO-VSSC Recruitment 2025 : 10वीं पास उम्मीदवारों को मिलेगा मौका, जाने कैसे?

ISRO-VSSC Recruitment 2025 : ISRO-VSSC Vacancy 2025 Notification Out जारी कर दिया गया है। ISRO-VSSC Bharti 2025 को लेकर 39 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जी हां, एक बार फिर से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस वैकेंसी के लिए दसवीं या ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों को सुनहरा मौका दिया जा रहा है। ISRO-VSSC Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

इस वैकेंसी में विभिन्न प्रकार के पद निर्धारित किए गए हैं उनके अनुसार उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित किया गया है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। जहां पर ISRO-VSSC Vacancy 2025 को लेकर जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, क्वालिफिकेशन, वेतन, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बताएंगे।

ISRO-VSSC Bharti 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruitment OrganizationISRO – Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC)
Post NamesAssistant (Rajbhasha), Fireman-A, Light Vehicle Driver-A, Heavy Vehicle Driver-A, Cook
Total Vacancies39 Posts
Application DatesStart: 24th September 2025 End: 8th October 2025
Application Fee₹500 for all candidates
Refund Policy: Gen/OBC/EWS = ₹400 refunded after exam SC/ST/PH/Female/ESM = ₹500 refunded (full) Bank charges applicable
Age LimitFireman-A: 18–25 yrs
Assistant: 18–28 yrs
Driver & Cook: 18–35 yrs
As on 15/04/2025 Relaxation as per govt. rules
Educational QualificationAssistant (Rajbhasha): Graduate with 60%, Hindi Typing (25 wpm), Computer knowledge
Fireman-A: 10th Pass – LMV Driver: 10th Pass + LMV License + 3 Yrs Exp.
HMV Driver: 10th Pass + HMV License + 5 Yrs Exp.
Cook: 10th Pass + 5 Yrs Exp.
Selection Process1. Written Exam 2. CPT & Typing Test (Assistant only) 3. Driving Test (LMV/HMV) 4. Physical Test (Fireman-A) 5. Document Verification & Medical Exam
Salary / Pay ScaleNot specified in notification
Official WebsiteClick Here

ISRO-VSSC Recruitment 2025 Notification Out

ISRO-VSSC Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन बहुत पहले ही जारी कर दी गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया पहले 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2025 तक चलाई गई थी। एक बार फिर से इसकी आवेदन प्रक्रिया ओपन की गई है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। कुल 39 पदों की वैकेंसी निकाली गई है और सभी के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है।

ISRO-VSSC Recruitment 2025 : Important Dates

Application Start DateApplication End Date
24th September 20258th October 2025

ISRO-VSSC Recruitment 2025 : Application Fee

आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है यानी कि सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा।

रिफंड प्रोसेस:

  • सामान्य (Gen), ओबीसी (OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने पर ₹400/- वापस कर दिए जाएंगे।
  • एससी (SC), एसटी (ST), पीएच (PH), सभी महिला (All Female) और पूर्व सैनिक (ESM) उम्मीदवारों को पूरे ₹500/- वापस मिलेंगे।
  • रिफंड के समय केवल बैंक चार्ज काटा जाएगा।

ISRO-VSSC Recruitment 2025 : Total posts

Post NameNumber of Posts
Assistant (Rajbhasha)02
Fireman-A03
Light Vehicle Driver-A27 (5+22)
Heavy Vehicle Driver-A05
Cook02 (1+1)
Total Posts39

ISRO-VSSC Vacancy 2025 : Salary Pay

सैलरी को लेकर नोटिफिकेशन में मेंशन नहीं किया गया है।

ISRO-VSSC Vacancy 2025 : Age Limit

इसमें जितने भी पद दिए गए हैं, उनके अलग-अलग उम्र निर्धारित किए गए हैं। जो इस प्रकार से हैं:

  • Fireman-A के लिए 18 से 25 वर्ष
  • Assistant (Rajbhasha) के लिए 18 से 28 वर्ष
  • Driver, Cook के लिए 18 से 35 वर्ष
  • आयु की गणना तिथि के लिए 15 अप्रैल 2025

आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट मिलेगी।

ISRO-VSSC Vacancy 2025 : Qualification

Assistant (Rajbhasha) :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • न्यूनतम 60% अंक आवश्यक।
  • हिंदी टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट।
  • कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।

Fireman-A :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

LMV Driver (Light Motor Vehicle Driver) :

  • 10वीं पास
  • LMV ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य
  • न्यूनतम 3 साल का अनुभव

HMV Driver (Heavy Motor Vehicle Driver) :

  • 10वीं पास
  • HMV ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य
  • न्यूनतम 5 साल का अनुभव

Cook :

  • 10वीं पास
  • कम से कम 5 साल का अनुभव

इस वैकेंसी को केवल केरल राज्य के लिए शुरू किया गया है। यानी कि इसकी जॉब लोकेशन केरल है।

ISRO-VSSC Vacancy 2025 : Selection Process

भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी :

  1. लिखित परीक्षा (Written Examination)
  2. कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट – केवल Assistant (Rajbhasha) के लिए
  3. ड्राइविंग टेस्ट – LMV और HMV ड्राइवर पदों के लिए
  4. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) – केवल Fireman-A पद के लिए
  5. दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट

How to Apply ISRO-VSSC Recruitment 2025

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
  • सबसे पहले आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट सामने आ गया होगा।
  • जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो गया होगा।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरा करने के बाद जो महत्वपूर्ण दस्तावेज के स्किन कॉपी को अपलोड करें।
  • फिर जो आवेदन शुल्क है उसका ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करें।
  • अब आखरी में सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने आवेदन पत्र की रसीद को डाउनलोड कर ले या प्रिंट आउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

ISRO-VSSC Recruitment 2025 : FAQs

ISRO-VSSC Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

ISRO-VSSC Bharti 2025 को लेकर 39 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

ISRO-VSSC Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक कर सकते हैं?

ISRO-VSSC Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

ISRO-VSSC Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र क्या होनी चाहिए?

इस वैकेंसी में विभिन्न प्रकार के पद निर्धारित किए गए हैं उनके अनुसार उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram