Jharkhand ANM Bharti 2025 : 3181 पदों वैकेंसी निकाली, जाने कब तक और कैसे करें आवेदन?

Jharkhand ANM Bharti 2025 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने Jharkhand JSSC ANM Recruitment 2025 Notification जारी कर दिया गया है। झारखंड JSSC ANM भर्ती 2025 के लिए लगभग 3181 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जी हां, Jharkhand ANM Vacancy 2025 के लिए 3181 पदों पर एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) बहाली निकली गई है। जिसमें से 3020 नियमित पदों के लिए और 161 बैकलॉग के लिए निकल गई है। Jharkhand ANM Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Table of Contents

Jharkhand ANM Bharti 2025 : Overview

ParameterDetails
OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NameFemale Health Worker (Auxiliary Nurse Midwife – ANM)
Advertisement Numbers03/2025 (Regular) & 04/2025 (Backlog)
Total Vacancies3,181 Posts (Regular: 3,020 + Backlog: 161)
Job TypePermanent Government Job
Job LocationJharkhand
Application ModeOnline Only
Start Date to Apply11 August 2025
Last Date to Apply10 September 2025 (Till 11:59 PM)
Application Correction11–12 September 2025
Application Fee₹100 (Gen/OBC/EWS), ₹50 (SC/ST); Online Payment Only
Age Limit18–40 years (as on 01 August 2025)
Age RelaxationAs per Jharkhand Govt rules for SC/ST/OBC/PH
Educational Qualification10th Pass + 18 Months ANM Course + Registered with Jharkhand Nursing Council
Selection ProcessWritten Exam → Document Verification → Medical Examination
Exam ModeOffline (OMR-based or CBT, as decided by JSSC)
Exam Pattern50 Questions (Details to be notified)
Pay Scale₹5,200 – ₹20,200 (Grade Pay ₹2,400) – Level 4 (7th CPC)
Official Websitehttps://jssc.jharkhand.gov.in
Admit Card ReleaseTo be notified on official website
Result / Merit ListReleased after exam & verification stages
Helpdesk SupportAvailable on JSSC website for queries

Jharkhand JSSC ANM Recruitment 2025 Notification Out

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने Jharkhand JSSC ANM Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। झारखंड ए.एन.एम. प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए.एन.एम.) के कुल 3181 पदों पर नियुक्ति हेतु 10वीं पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Jharkhand ANM Vacancy 2025 के लिए 3181 पदों पर एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) बहाली निकली गई है। जिसमें से 3020 नियमित पदों के लिए और 161 बैकलॉग के लिए निकल गई है।

JSSC ANM Recruitment 2025 – Important Dates

EventDate
Notification Release DateJuly 2025 (Expected)
Online Application Starts11 August 2025
Last Date to Apply10 September 2025 (Till 11:59 PM)
Application Correction Window11–12 September 2025
Admit Card ReleaseTo be Notified
Exam DateTo be Announced
Result DeclarationTentative (After Exam)

Jharkhand JSSC ANM Recruitment 2025 : आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य / OBC-1 / OBC-2 के लिए ₹100/-
  • SC / ST के लिए ₹50/-

आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हो।

Jharkhand ANM Bharti 2025 : पदों के बारे में

Jharkhand ANM Vacancy 2025 के लिए 3181 पदों पर एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) बहाली निकली गई है। जिसमें से 3020 नियमित पदों के लिए और 161 बैकलॉग के लिए निकल गई है।

Female Health Worker (ANM) – Regular + Backlog Vacancy

Name of StateUREWSSTSCOBC-1OBC-2Total
(1) Dhanbad71131323113134
(2) Simdega6314631000150
(3) Purbi Singhbhum9117451108172
(4) Pashchim Singhbhum7921971200209
(5) Deoghar399101416492
(6) Ranchi11625921200245
(7) Giridih29727313427155
(8) Bokaro55131120229130
(9) Chatra40881810084
(10) Pakur501348843126
(11) Gumla882089600203
(12) Hazaribagh6713032015127
(13) Koderma2256129054
(14) Latehar22824210075
(15) Godda49124410128135
(16) Palamu711915631611195
(17) Sahebganj39104034399
(18) Dumka8621111802228
(19) Garhwa5313124238131
(20) Khunti3994350096
(21) Ramgarh2861469063
(22) Lohardaga3061720055
(23) Saraikela-Kharsawan431141434106
(24) Jamtara5312361204117
Total1,3233059063861541073,181

Jharkhand ANM Bharti 2025 : वेतनमान / सैलरी (Salary / Pay Scale)

पद का नामवेतन स्तरअनुमानित वेतनमान (प्रति माह)
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM)Level-3 (मैट्रिक्स)₹21,700 – ₹69,100

नोट: वेतनमान झारखंड राज्य सरकार के नियमानुसार लागू होगा।

Jharkhand ANM Bharti 2025 : आयु सीमा– 01 अगस्त 2025 के अनुसार

  • UR / EWS = 40 वर्ष
  • OBC-1 / OBC-2 = 42 वर्ष
  • महिला (UR / EWS / OBC) = 43 वर्ष
  • SC / ST = 45 वर्ष

आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

Jharkhand ANM Vacancy 2025 : पात्रता / योग्यता (Eligibility / Qualification)

  1. शैक्षणिक योग्यता: 10वीं (मैट्रिक) न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण
  2. प्रशिक्षण: 18 महीने का ANM प्रशिक्षण पूरा किया होना चाहिए
  3. पंजीकरण: Jharkhand State Nursing Council में पंजीकृत होना अनिवार्य

Jharkhand ANM Vacancy 2025 : चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • चयन एक मुख्य परीक्षा (CBT/OMR आधारित) के माध्यम से किया जाएगा।
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होगी।

Jharkhand ANM Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Jharkhand ANM Bharti 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे हमने विस्तार रूप से बताया है:

  1. सबसे पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं
  2. “Apply Online” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
  4. मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  6. फॉर्म सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी सेव करके रखें।
Apply NowClick Here
Download NotificationRegular Notification | Backlog Notification
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

JSSC ANM Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

  • परीक्षा स्तर: ANM प्रशिक्षण के अनुरूप
  • प्रश्न प्रकार: ऑब्जेक्टिव (MCQ)

JSSC ANM Recruitment 2025 : सिलेबस (Syllabus)

  1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  2. प्रजनन स्वास्थ्य
  3. बाल स्वास्थ्य देखभाल
  4. सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल
  5. पोषण
  6. टीकाकरण
  7. महिला एवं शिशु स्वास्थ्य
  8. प्राथमिक उपचार, मातृ स्वास्थ्य सिलेबस के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

JSSC ANM Recruitment 2025 : कट ऑफ (Cut Off)

हालांकि 2025 की परीक्षा के लिए कट ऑफ अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन पिछले वर्षों के अनुसार अनुमानित कट ऑफ कुछ इस प्रकार हो सकते हैं:

  • सामान्य (UR) 35 – 38 अंक
  • EWS 33 – 36 अंक
  • OBC-1/OBC-2 31 – 35 अंक
  • SC 28 – 32 अंक
  • ST 25 – 30 अंक

नोट: यह सिर्फ एक अनुमान है, असल कट-ऑफ परीक्षा कठिनाई और आवेदकों की संख्या पर निर्भर करेगा।

Jharkhand JSSC ANM भर्ती 2025 – FAQs

प्रश्न 1: JSSC ANM Recruitment 2025 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

उत्तर: कुल 3181 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें 3020 पद नियमित (Regular) और 161 पद बैकलॉग (Backlog) श्रेणी के हैं।

प्रश्न 2: JSSC ANM Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उत्तर: उम्मीदवारों को 10वीं (मैट्रिक) कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही 18 महीने का ANM प्रशिक्षण पूरा किया होना चाहिए और झारखंड नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य है।

प्रश्न 3: Jharkhand ANM भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: आवेदन प्रक्रिया 11 August 2025 से शुरू होगी।

प्रश्न 4: चयन प्रक्रिया क्या होगी?

उत्तर: चयन एक मुख्य परीक्षा (CBT या OMR आधारित) के माध्यम से होगा। परीक्षा में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top