JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 : ऑनलाइन आवेदन, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 : JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 Total 45 पदों की भर्ती निकल गई है। JSSC Assistant Jailor Bharti 2025 को लेकर 7 नवंबर को उसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 8 दिसंबर 2025 तक इसकी आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

JSSC Assistant Jailor Vacancy 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी को और भी डिटेल से जानने के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in में जाकर विजिट कर सकते हो।

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 को लेकर और भी डिटेल से इस आर्टिकल के माध्यम से जैसे की आवेदन प्रक्रिया, इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में, वेतन के बारे में, पदों को लेकर बात करेंगे, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया और तो और आवेदन शुल्क आदि चीजों को विस्तार पूर्वक हम आपके समक्ष रखने वाले हैं।

JSSC Assistant Jailor Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
NotificationJSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 – Notification Released
Total Posts45
Application Start Date07 November 2025
Application Last Date08 December 2025
Application Fee₹100 (General); ₹50 (SC/ST Jharkhand residents)
Age Limit21–35 years (Relaxation for reserved categories)
QualificationBachelor’s degree or equivalent from a recognized university
Physical StandardsMale (UR/OBC/EBC): Height 160 cm, Chest 81 cmSC/ST Male: Height 155 cm, Chest 79 cmFemale: Height 148 cm
SalaryLevel-5, ₹29,200 – ₹92,300
Selection Process1. Physical Efficiency Test (Qualifying)
2. Written Exam (OMR-based, MCQs, +3/-1 marking)
3. Medical Test
Official Websitehttps://jssc.jharkhand.gov.in

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 Notification Out

Assistant Jailor Recruitment 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 45 पदों की भर्ती निकाली गई है। Assistant Jailor Recruitment 2025 को लेकर 8 दिसंबर 2025 तक आवेदन चलने वाली है।

इस वैकेंसी को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। और आरक्षण से आने वाले वर्गों को कुछ वर्ष के लिए भी छूट दिया गया है बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 : Important Dates

ActivityDate
Online Registration of Application starts07.11.2025
Last Date for Submission of Application & Payment of Fees08.12.2025

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 : Application Fee

  • परीक्षा शुल्क ₹100 रखा गया है। यानी कि हर आवेदक को आवेदन करते समय ₹100 का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति / जनजाति (SC/ST) उम्मीदवारों के लिए छूट:
    • झारखंड राज्य के मूल निवासी जो अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क में राहत दी गई है। इन्हें केवल ₹50 (पचास रुपये) का ही शुल्क देना होगा।

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 : Vacancy

S.NoPost NameTotal Posts
1Assistant Jailor45

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 : Salary Table

Post NamePay Matrix LevelSalary Range (INR)
Assistant JailorLevel-529,200 – 92,300

JSSC Assistant Jailor Vacancy 2025 : Age Limit

  • JSSC Assistant Jailor के लिए आयु सीमा आमतौर पर 18 से 35 साल के बीच होती है।
  • आरक्षित वर्गों के लिए छूट:
    • SC/ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलती है, जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन में विस्तार से दी जाती है।
    • इसका मतलब है कि सामान्य वर्ग की तुलना में वे थोड़े अधिक उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।

JSSC Assistant Jailor Vacancy 2025 : Qualification

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

खेलकूद कोटा के लिए:

  • खेलकूद, कला, संस्कृति और युवा कार्य विभाग के नियमों के अनुसार कुछ उम्मीदवार खेलकूद कोटा में सीधे आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए निर्धारित मानक पूरे होने चाहिए।

JSSC Assistant Jailor Bharti 2025 : Physical Standards

S.NoReservation CategoryMinimum Height (cm)Chest (Fully Expanded) (cm)
1Unreserved, Extremely Backward Class (1 April), Backward Class (2 April), E-Grade16081
2Scheduled Tribe (ST) & Scheduled Caste (SC)15579
3Female148Not Applicable

JSSC Assistant Jailor Bharti 2025 : Selection Process

इसके चरण प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे विस्तार पूर्वक से बताया है, जो इस प्रकार से हैं :

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) – क्वालिफाइंग
  2. लेखन परीक्षा (Written Exam)
    • OMR आधारित लिखित परीक्षा होगी।
    • प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQ) होंगे।
    • हर सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे।
    • हर गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा।
  3. मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

How to Apply JSSC Assistant Jailor Bharti 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर नीचे हमने विस्तार पूर्वक से बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • सबसे पहले JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://jssc.jharkhand.gov.in खोलें और “Online Application for JSSC-2025” पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल और ईमेल पर आ जाएगा। इसे नोट करके सुरक्षित रखें, क्योंकि भविष्य में लॉगिन के लिए यही चाहिए होगा।
  • अब लॉगिन करें और अपने बारे में पूरी जानकारी दें। हर पेज पर “Save & Continue” दबाते हुए अगले पेज की जानकारी भरें।
  • सभी विवरण भरने के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अपना स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। संतुष्ट होने के बाद Submit बटन दबाएँ और आवेदन का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।
  • आवेदन जमा करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है। गलत जानकारी देने पर आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है।
  • परीक्षा या प्रमाण पत्र जांच के समय सभी मूल प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य है। यदि कोई दस्तावेज नहीं लाया गया, तो आपका आवेदन रद्द माना जाएगा और आरक्षण या अन्य लाभ नहीं मिलेगा।
  • एक से अधिक आवेदन जमा करने की स्थिति में केवल अंतिम सबमिट किया गया आवेदन मान्य होगा। पुराने आवेदन रद्द माने जाएंगे और उनका फीस वापस नहीं मिलेगा।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick here | Click here | Click here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 : FAQs

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 को लेकर कब तक आवेदन हम कर सकते हैं?

JSSC Assistant Jailor Bharti 2025 को लेकर 7 नवंबर को उसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 8 दिसंबर 2025 तक इसकी आवेदन प्रक्रिया चलने वाली है।

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्या उम्र होनी चाहिए?

JSSC Assistant Jailor Vacancy 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

JSSC Assistant Jailor Recruitment 2025 Total 45 पदों की भर्ती निकल गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top