Kotak Kanya Scholarship 2025-26 : कोटक कन्या स्कॉलरशिप के तहत प्रतिवर्ष 1.5 लाख तक की स्कॉलरशिप छात्रों को दी जाती है। कोटक महिंद्रा समूह की कंपनियों के साथ कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम को बनाया गया है, जिसके तहत छात्रों के उच्च भविष्य के लिए इसकी शुरुआत की गई है।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, 31 अक्टूबर 2025 तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें. Kotak Kanya Scholarship 2025-26 का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिन परिवारों की सालाना इनकम ₹6 लाख या उससे कम है। यह छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए इस स्कॉलरशिप को बनाया गया है, जहां पर छात्रों की 12वीं पास में 75% से अधिक अंक है, उन्हें ही इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए ही बनाया गया है, जहां पर उन्हें उसे शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दिया जाता है। Kotak Kanya Scholarship 2025-26 को लेकर डिटेल से इस आर्टिकल के अंदर जैसे की कोटक कन्या स्कॉलरशिप क्या है, इससे मिलने वाले लाभ के बारे में, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यताएं, लाभ एवं विशेषताएं और आप आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को लेकर हम डिटेल पूर्वक आपको समझाने का प्रयास करेंगे।
Table of Contents
Kotak Kanya Scholarship 2025-26 : Overview
Category | Details |
---|---|
Scholarship Name | Kotak Kanya Scholarship 2025-26 |
Organized By | Kotak Mahindra Group Companies & Kotak Education Foundation |
Objective | To support meritorious girls for higher education with financial aid |
Annual Scholarship Amount | ₹1.5 Lakh per year (till completion of the course) |
Eligible Candidates | Meritorious girl students across India |
Academic Requirement | Minimum 75% marks in Class 12 (or equivalent CGPA) |
Eligible Courses | Professional UG Programs – Engineering, MBBS, BDS, Integrated LLB (5 yrs), BSc Nursing, B.Pharmacy, IISER, IISC (BS-MS/Research), Design, Architecture, etc. |
Family Income Limit | Annual family income should be less than ₹6 Lakh |
Usage of Scholarship | Tuition fees, Hostel fees, Books, Laptop, Internet, Transport, Stationery |
Required Documents | Class 12 Marksheet, Income Proof, ITR (if available), Fee Structure, Bonafide Certificate, Seat Allocation, Entrance Scorecard, Aadhaar, Bank Passbook, Photograph, Disability/Death Certificate (if applicable), House Photos |
Application Mode | Online through Buddy4Study |
Application Last Date | 31st October 2025 |
Kotak Kanya Scholarship 2025-26
कोटक महिंद्रा समूह की कंपनियों के साथ कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा इस स्कॉलरशिप की शुरुआत कर दी गई है, जिसके तहत छात्रों के उज्जवल भविष्य और उसे शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दिया जाता है। कोटक कन्या स्कॉलरशिप के तहत प्रतिवर्ष 1.5 लाख तक की स्कॉलरशिप छात्रों को दी जाती है। Kotak Kanya Scholarship 2025-26 का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिन परिवारों की सालाना इनकम ₹6 लाख या उससे कम है।
यह छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए इस स्कॉलरशिप को बनाया गया है, जहां पर छात्रों की 12वीं पास में 75% से अधिक अंक है, उन्हें ही इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को बता दे कि आप इसके लिए 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हो। इसके बारे में जानकारी के लिए आप खुद ही इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाकर विजिट कर सकते हो।
Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Last Date
Kotak Kanya Scholarship 2025-26 की शुरुआत कर दी गई है, जो छात्र इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 31 अक्टूबर 2025 तक आप इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हो। इस स्कॉलरशिप को लेकर डिटेल पूर्वक से हमने नीचे बताया है। यह स्कॉलरशिप बेटियों के लिए ही है।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप के पात्रता शर्तें
आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए योग्यताओं के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए, जो कुछ इस प्रकार से हमने समझाया है:
- ये स्कॉलरशिप पूरा भारत की मेधावी लड़कियों के लिए है।
- 12वीं बोर्ड में 75% या उससे ज्यादा अंक या बराबर CGPA होना चाहिए।
- साल 2025-26 में जो लड़कियां स्नातक के पहले साल में प्रवेश ले रही हैं (पहली बार) वो आवेदन कर सकती हैं।
- ये खासकर उन लड़कियों के लिए है जो पेशेवर कोर्स कर रही हैं, जैसे:
- इंजीनियरिंग
- MBBS, BDS
- इंटीग्रेटेड LLB (5 साल)
- BSc Nursing, BPharma
- IISER, IISC Bangalore जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में Integrated BS-MS / BS-Research
- डिजाइन, वास्तुकला या अन्य प्रोफेशनल कोर्स
पारिवारिक सालाना आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
- चयनित हर लड़की को हर साल 1.5 लाख रुपये मिलेंगे।
- ये रकम पूरा कोर्स खत्म होने तक मिलती रहेगी।
- पैसे का इस्तेमाल इन चीजों में किया जा सकता है:
- ट्यूशन फीस
- हॉस्टल / रूम का खर्च
- इंटरनेट / लैपटॉप / किताबें
- स्टेशनरी और ट्रांसपोर्ट
कोटक कन्या स्कॉलरशिप के आवश्यक दस्तावेज
आपको ये सब डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे, जो इस प्रकार से होने चाहिए:
- 12वीं का मार्कशीट
- माता-पिता / अभिभावक की आय प्रमाण
- माता-पिता का ITR FY 2024-25 (अगर है तो)
- फीस स्ट्रक्चर (2025-26 के लिए)
- एंट्रेंस एग्जाम स्कोरकार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- कॉलेज से बोनाफाइड सर्टिफिकेट/लेटर
- कॉलेज सीट अलॉटमेंट डॉक्यूमेंट
- बैंक पासबुक
- माता-पिता की मृत्यु प्रमाण पत्र (सिंगल पेरेंट / अनाथ के लिए)
- घर के फोटो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Email ID
- डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
Kotak Kanya Scholarship 2025-26 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
- जहां पर अप्लाई Now का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कीजिए।
- अब Buddy4Study में लॉगिन करो।
- अगर पहले से अकाउंट है तो ID और पासवर्ड से लॉगिन।
- अगर अकाउंट नहीं है तो रजिस्टर कर लो – ईमेल / मोबाइल / Gmail से।
- अब आपको Kotak Kanya Scholarship 2025-26 का ऑनलाइन फॉर्म पेज दिखेगा।
- उसके बाद ही ‘Start Application’ बटन पर क्लिक करके फॉर्म शुरू करो।
- फॉर्म में सारी जरूरी जानकारी भरें – जैसे पर्सनल डिटेल्स, स्कूल/कॉलेज डिटेल्स, फीस, आदि।
- अब सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करो जो ऊपर बताए गए हैं।
- फिर ‘Terms & Conditions’ को पढ़कर Accept करो।
- फॉर्म का Preview देखो – सब जानकारी सही है या नहीं।
- अगर सब सही है, तो ‘Submit’ बटन दबा दो।
- दबाने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र की रसीद को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025 के लाभ एवं विशेषताएं
- कोटक महिंद्रा समूह की कंपनियों के साथ कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम को बनाया गया है, जिसके तहत छात्रों के उच्च भविष्य के लिए इसकी शुरुआत की गई है।
- कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 की शुरुआत केवल बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए ही की गई है।
- कोटक कन्या स्कॉलरशिप के तहत प्रतिवर्ष 1.5 लाख तक की स्कॉलरशिप छात्रों को दी जाती है।
- Kotak Kanya Scholarship 2025-26 का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिन परिवारों की सालाना इनकम ₹6 लाख या उससे कम है।
- यह छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए इस स्कॉलरशिप को बनाया गया है, जहां पर छात्रों की 12वीं पास में 75% से अधिक अंक है, उन्हें ही इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
- कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, 31 अक्टूबर 2025 तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion
कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 को लेकर डिटेल से इस आर्टिकल के माध्यम से समझाने का हमने प्रयास किया है, ताकि इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करते समय आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको इनफॉर्मेटिव लगा होगा, कमेंट करके आप अपनी राय भी हमें दे सकते हो।
Important Links
Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Channel | Join Now |
कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 : FAQs
Q1. कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 क्या है?
यह एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम है जिसे कोटक महिंद्रा समूह और कोटक एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया है। इसमें मेधावी छात्राओं को हर साल ₹1.5 लाख तक की आर्थिक मदद दी जाती है।
Q2. कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
वे छात्राएं जिन्होंने 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 2025-26 में प्रोफेशनल स्नातक कोर्स (जैसे इंजीनियरिंग, MBBS, BDS, BSc Nursing, B.Pharmacy, LLB, डिजाइन, आर्किटेक्चर आदि) में प्रवेश लिया है।
Q3. कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 के पैसे किन कामों में इस्तेमाल हो सकते हैं?
यह राशि ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, किताबें, लैपटॉप, इंटरनेट, स्टेशनरी और ट्रांसपोर्ट खर्च के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
READ MORE: