LIC AAO Specialist Recruitment 2025 : नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

LIC AAO Specialist Recruitment 2025

LIC AAO Specialist Recruitment 2025 : LIC AAO Specialist Vacancy 2025 Notification Out हो चुकी है। Life Insurance Corporation of India (LIC) के द्वारा 16 अगस्त को AAO (Specialist), Assistant Engineer Vacancy 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। LIC AAO Specialist Bharti 2025 आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू होगी और 8 सितंबर 2025 तक चलेगी।

इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 32 साल बताई गई है। LIC AAO Specialist AE Recruitment 2025 को लेकर और भी डिटेल से जानकारी देंगे। जैसे आदि आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और कट-ऑफ विवरण चीजों को विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से बताया जाएगा।

LIC AAO (Specialist) & Assistant Engineer (AE) Recruitment 2025 – Overview

ParticularsDetails
OrganizationLife Insurance Corporation of India (LIC)
Post NameAAO (Specialist), Assistant Engineer (AE)
Total Vacancies491 Posts
Job LocationAll India
Job TypePermanent
Application ModeOnline
Notification Date16 August 2025
Application Start16 August 2025
Last Date to Apply08 September 2025 (11:59 PM)
Prelims Exam Date03 October 2025 (Tentative)
Mains Exam Date08 November 2025 (Tentative)
Application FeeGen/OBC/EWS: ₹700
SC/ST/PH: ₹85
Age LimitAAO: 21–30 Years
AE: 21–32 Years (as on 01/08/2025)
Educational QualificationAAO: Degree in Relevant Field
AE: B.Tech/BE (Civil/Electrical)
Selection ProcessPrelims → Mains → Interview → Document Verification → Medical Test
Basic Salary₹88,635/- per month (plus allowances like DA, HRA, Travel, etc.)
Official Websitewww.licindia.in

LIC AAO Specialist Vacancy 2025 Notification Out

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वर्ष 2025 के लिए सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO- Specialist) और सहायक अभियंता (AE) पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 491 पदों पर नियुक्ति होगी। यह उन उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है जो बीमा क्षेत्र में स्थायी सरकारी नौकरी चाहते हैं।

LIC AAO Specialist Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Released16th August 2025
Online Application Starts16th August 2025
Last Date for Application8th September 2025 (till 11:59 PM)
Preliminary Exam (Prelims)3rd October 2025 (Tentative)
Main Exam (Mains)8th November 2025 (Tentative)

LIC AAO Specialist Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – ₹700/-
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी – ₹85/-

भुगतान का तरीका – केवल ऑनलाइन (नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई)

LIC AAO Specialist Recruitment 2025 : Total Posts

CategoryDetails
Total Posts491
AAO (Specialist)410 posts
Assistant Engineer81 posts (Civil/Electrical)

LIC AAO Specialist Vacancy 2025 : Salary Details

Salary ComponentDetails
Basic Pay₹88,635/- per month
Dearness Allowance (DA)As per government rates (revised quarterly)
House Rent Allowance (HRA)Depends on city category
Travel Allowance (TA)As per applicable rules
Medical BenefitsCoverage as per government norms
PensionUnder NPS (New Pension Scheme)
Other BenefitsInsurance, Leave Encashment, etc.
Job TypePermanent (All India Posting)

LIC AAO Specialist Vacancy 2025 :Age Limit (01/08/2025)

  • AAO (Specialist): 21 से 30 वर्ष
  • Assistant Engineer (AE): 21 से 32 वर्ष

आरक्षण नियमों के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध है

LIC AAO Specialist Vacancy 2025 : Eligibility / Qualification

AAO (Specialist) – 410 पद

  • CA / CS / Actuarial / Legal / Insurance स्ट्रीम
  • संबंधित विषय में स्नातक डिग्री (स्ट्रीम के अनुसार अलग-अलग पात्रता)

Assistant Engineer (AE) – 81 पद

  • सिविल इंजीनियरिंग – बी.टेक / बी.ई. (सिविल)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – बी.टेक / बी.ई. (इलेक्ट्रिकल)

LIC AAO Specialist Vacancy 2025 : Selection Process

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – ऑब्जेक्टिव प्रश्न
  2. मुख्य परीक्षा (Mains) – विषयवार प्रश्नपत्र
  3. साक्षात्कार (Interview)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  5. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

How to Apply LIC AAO Specialist Recruitment 2025

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
  2. Careers सेक्शन में जाएं और “AAO (Specialist) & AE Recruitment 2025” पर क्लिक करें।
  3. “Apply Online” पर क्लिक करें और नया रजिस्ट्रेशन करें।
  4. आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण भरें।
  5. पासपोर्ट फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  7. फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी जाँच लें।
  8. सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

LIC AAO Specialist AE Recruitment 2025 : Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • रीजनिंग एबिलिटी
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
  • इंग्लिश लैंग्वेज

मुख्य परीक्षा (Mains)

  • प्रोफेशनल नॉलेज (विषय आधारित)
  • सामान्य जागरूकता (बीमा व वित्त क्षेत्र से संबंधित)
  • रीजनिंग एवं एप्टीट्यूड
  • इंग्लिश लैंग्वेज (डिस्क्रिप्टिव)

LIC AAO Specialist Bharti 2025 : Syllabus

  • रीजनिंग: पज़ल, सीटिंग अरेंजमेंट, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: सरलीकरण, डीआई, नंबर सीरीज़, अंकगणित
  • अंग्रेज़ी: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, क्लोज टेस्ट, पैरा जम्बल्स, एरर डिटेक्शन
  • जनरल अवेयरनेस: करंट अफेयर्स, बैंकिंग व बीमा ज्ञान
  • प्रोफेशनल नॉलेज: स्ट्रीम आधारित (कानून, सीए, सीएस, बीमा, सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

विस्तृत सिलेबस के लिए आधिकारिक PDF देखें।

LIC AAO Specialist Bharti 2025 : Cut-off

पिछली भर्ती के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का अनुमानित कट-ऑफ इस प्रकार हो सकता है:

  • सामान्य (UR): 58–65 अंक
  • ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 52–60 अंक
  • एससी / एसटी: 45–52 अंक

(अंतिम कट-ऑफ परिणाम घोषित होने के बाद जारी होगा।)

LIC AAO Specialist AE Recruitment 2025 : FAQs

प्रश्न 1: LIC AAO/AE Specialist Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इसका अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 है।

प्रश्न 2: इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर:
जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए ₹700/-
SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए ₹85/-
सभी श्रेणियों के लिए ऑनलाइन मोड में भुगतान करना होगा।

प्रश्न 3: कुल कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं?

उत्तर: इस भर्ती में AE & AAO (Specialist) पदों पर लगभग 500+ वैकेंसी निकाली गई हैं।

प्रश्न 4: इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। विशेषज्ञ पदों के लिए विषय अनुसार डिग्री आवश्यक है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top