Majhi Ladki Bahin Yojana : 13वीं किस्त के लिए 2,984 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात

Majhi Ladki Bahin Yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date : इस रक्षाबंधन पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की गरीब और जरूरतमंद बहनों के लिए खुशियों की बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (लाड़ली बहना योजना महाराष्ट्र) के तहत 13वीं किस्त के रूप में 2,984 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date

विषयजानकारी
योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (लाड़ली बहना योजना महाराष्ट्र)
किस्त संख्या13वीं किस्त (जुलाई 2025)
जारी राशि₹2,984 करोड़
प्रति लाभार्थी राशि₹1,500
लाभार्थी संख्यालगभग 2.25 करोड़ महिलाएं
जारी करने की तारीखरक्षाबंधन से पहले (7–8 अगस्त 2025)
किस्त भेजने की प्रक्रिया6 अगस्त से शुरू, 8 अगस्त तक पूरी
योजना शुरू होने का वर्षजुलाई 2024
वार्षिक बजट (2025–26)₹36,000 करोड़
पात्रता आयु21 से 65 वर्ष
आय सीमाअधिकतम ₹2.5 लाख वार्षिक
किस्त चेक करने के तरीकेSMS, नेट बैंकिंग/ऐप, कस्टमर केयर, बैंक विजिट
हेल्पलाइन नंबर181
आधिकारिक वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in

Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date : हर बहन के खाते में 1,500 रुपये

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के अनुसार, यह राशि सीधे करीब 2.25 करोड़ लाभार्थी बहनों के बैंक खातों में जमा की जा रही है। इस बार की किस्त जुलाई माह के लिए है, और सरकार ने खासतौर पर रक्षाबंधन से पहले इसे ट्रांसफर करने का फैसला किया है, ताकि बहनें त्योहार को और खुशियों के साथ मना सकें।

कब तक पूरा होगा ट्रांसफर

अदिति तटकरे ने बताया कि किस्त भेजने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है और शुक्रवार शाम तक सभी पात्र महिलाओं के खातों में पैसे पहुंच जाएंगे। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025–26 में 36,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। यह योजना महाराष्ट्र में एक साल पहले शुरू की गई थी और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही है।

खाते में किस्त आई या नहीं – ऐसे करें चेक

अगर आप योजना की लाभार्थी हैं, तो 13वीं किस्त के 1,500 रुपये आपके खाते में आए हैं या नहीं, यह 4 आसान तरीकों से जांच सकती हैं:

  1. SMS अलर्ट – बैंक द्वारा भेजा गया मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर देखें।
  2. नेट बैंकिंग / मोबाइल ऐप – लॉगिन करके बैंक स्टेटमेंट चेक करें।
  3. कस्टमर केयर कॉल – अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
  4. बैंक विजिट – पासबुक अपडेट करवाकर एंट्री देखें।

किन्हें नहीं मिली Majhi Ladki Bahin Yojana 13th Installment Date ?

हाल ही में 26.34 लाख महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया है। इसके मुख्य कारण हैं:

  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक होना।
  • फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल।
  • बैंक खाते में आधार/पैन लिंक न होना।
  • आयु सीमा (18–65 वर्ष) से बाहर होना।

सरकार का कहना है कि यह कदम योजना की पारदर्शिता बनाए रखने और वास्तविक पात्र महिलाओं तक लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

पात्रता के मुख्य नियम

  • महिला की आयु 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
  • महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी हो।
  • बैंक खाता आधार और पैन से लिंक हो।
  • सरकारी कर्मचारी, इनकम टैक्स देने वाले परिवार की महिलाएं और पेंशनधारी महिलाएं पात्र नहीं हैं।

किस्त न मिले तो क्या करें?

  • अगर आप पात्र हैं लेकिन आपके खाते में पैसा नहीं आया, तो घबराएं नहीं। डीबीटी ट्रांसफर में 1–2 दिन का समय लग सकता है।
  • बैंक खाते की स्थिति जांचें और जरूरत हो तो सुधार करवाएं।
  • फिर भी पैसा न मिले तो महिला एवं बाल विकास कार्यालय या टोल फ्री नंबर 181 पर संपर्क करें।
आधिकारिक पोर्टलClick Here
महिला एवं बाल विकास विभागClick Here
हेल्पलाइन नंबर181
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top