MP Police Constable Recruitment 2025 : 7500 पदों पर भर्ती, जाने क्या है पूरी जानकारी?

MP Police Constable Recruitment 2025

MP Police Constable Recruitment 2025 : MP Police Constable Vacancy 2025 Notification Out जारी किया गया है। जी हां, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 7500 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जहां पर 10वीं और 12वीं पास युवाओं को मौका दिया जा रहा है।

MPESB Police Constable Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू की जाएगी और 29 सितंबर तक इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 October 2025 बताई जा रही है।

MPESB Police Constable Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 33 वर्ष रखी गई है। MPESB Police Constable Recruitment 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, क्वालिफिकेशन, चयन करने की प्रक्रिया, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक स्वयं समझने वाले हैं।

MPESB Police Constable Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruiting AuthorityMP Professional Examination Board (MPESB)
Post NameConstable (General Duty – GD / SAF / DEF)
Total Vacancies7,500
Age Eligibility18–33 years (as on 29/09/2025)
Educational Qualification– For ST: 8th pass
– For Others: 10th or 12th pass
Notification Date13 September 2025
Application Start Date15 September 2025
Application Last Date06 October 2025
Correction WindowUp to 8 October 2025
Application Fee– UR (Direct): ₹500
– SC/ST/OBC/EWS (MP): ₹250
– Dept. UR: ₹200
– Dept. SC/ST/OBC/EWS: ₹100
– Kiosk: ₹60 – Portal: ₹20
Selection Process1. Written Exam (MCQ, Hindi, 2 hrs)
2. Physical Efficiency Test (PET)
3. Physical Standards Test (PST)
4. Document Verification
5. Medical Exam
Exam Pattern– Total Qs: 100, Marks: 100
– Marking: +1 correct, 0 wrong/unattempted
– Subjects: GK & Reasoning: 40, Mental Ability: 30, Math & Science: 30
PET (Physical Efficiency Test)– Conducted by DGP
-appointed committee
– Shortlist: 7x vacancies
– Min. 30% to qualify
– Marks added to written score
Physical StandardsSAF – Male: UR: 168 cm / 79–84 cm OBC/Gorkha: 157 cm / 79–84 cm Maratha/SC/ST: 165 cm / 79–84 cm
Non-SAF – Male: UR: 168 cm / 81–86 cm SC/OBC: 165 cm / 79–84 cm
ST: 160 cm / 76–81 cm
Female (All except SAF): 155 cm
Salary / Pay ScaleLevel 3 (7th CPC) Pay Band: ₹19,500
– ₹62,000 Starting Basic Pay: ₹21,700
Total Posts7500

MP Police Constable Vacancy 2025 Notification Out

MPESB Police Constable Recruitment 2025 को लेकर 13 सितंबर को ही नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। MP Police Constable Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की मैक्सिमम उम्र 33 वर्ष निर्धारित की गई है। MPESB Police Constable Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 06 October 2025 तक चलने वाली है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल पर बने रहे आईए जानते हैं…

MP Police Constable Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Out13 September 2025
Application Start Date15 September 2025
Last Date to Apply06 October 2025
Correction WindowUp to 8 October 2025

MP Police Constable Recruitment 2025 : Application Fee

सीधी भर्ती पदों हेतु

  • अनारक्षित (UR) उम्मीदवार के लिए ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा।
  • SC / ST / OBC / EWS (केवल MP निवासी) से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ढाई सौ रुपए देना होगा।

विभागीय भर्ती (पुलिस विभाग आदि) हेतु

  • अनारक्षित (UR) के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शु के ₹200 देना होगा। ₹200
  • SC / ST / OBC / EWS (केवल MP निवासी) के लिए आवेदन शुल्क ₹100 देना होगा।

पोर्टल शुल्क (MP Online)

  • अगर कियोस्क से फार्म भरो तो – ₹60 लगेगा
  • अगर खुद लॉगिन करके (Registered Citizen User से) फार्म भरो तो – ₹20 लगेगा

यानि, शुल्क कैटेगरी और भर्ती के प्रकार पर निर्भर करेगा और इसके अलावा पोर्टल चार्ज भी अलग से लगेगा।

MPESB Police Constable Vacancy 2025 : Total Posts

Constable (General Duty – GD) Vacancy Distribution

CategoryURSCSTOBCEWSSub-TotalGrand Total*
Open8774225196498763,3433,245
Ex-Servicemen (10%)20397120150202772750
Home Guard (15%)3031461802253041,1581,125
Female (35%)6423103814766432,4522,380
Total2,0259751,2001,5002,0257,7257,500

MPESB Police Constable Vacancy 2025 : Salary Pay

Component (Description)Details (Pay Structure)Approximate Amount
Pay LevelLevel 3 (7th CPC)
Pay Band₹19,500 – ₹62,000
Basic PayStarting basic pay at entry level₹21,700

MPESB Police Constable Bharti 2025 : Age Limit (29/09/2025)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष निर्धारित की गई है और अधिक से अधिक 33 वर्ष उम्र निर्धारित की गई है। इसके बारे में और भी डिटेल से जानकारी के लिए इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।

MPESB Police Constable Vacancy 2025 : Qualification

ST से आने वाले उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन आठवीं पास है तो भी आवेदन कर सकते हैं।
इसकी क्वालिफिकेशन की बात करें तो आठवीं, दसवीं या 12वीं पास उम्मीदवारों को सुनहरा मौका दिया जा रहा है।

MPESB Police Constable Vacancy 2025 : Selection Process

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता और मापदंड परीक्षा (PET & PST)
  3. दस्तावेज़ जांच
  4. मेडिकल परीक्षा

How to Apply MPESB Police Constable Vacancy 2025

  • आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए।
  • इसके बाद नीचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी।
  • यहां आपको आवेदन से संबंधित लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र (Application Form) आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और सही जानकारी भरना शुरू करें।
  • सभी जरूरी विवरण भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी एक-एक करके अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद Submit का विकल्प दिखाई देगा।
  • सबमिट करने से पहले पूरे फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर लें।
  • सही पाए जाने पर Submit बटन दबाएं।
  • सबमिट होते ही आपके सामने आवेदन की रसीद (Acknowledgement/Receipt) दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

MPESB Police Constable Bharti 2025 : Exam Pattern

लिखित परीक्षा (MCQ)

  • भाषा: हिंदी
  • अवधि: 2 घंटे
  • कुल प्रश्न: 100
  • अंक योजना:
    • सही उत्तर: +1 अंक
    • गलत या न भरें गए उत्तर: 0 अंक
  • प्रश्नों का वितरण:
    • सामान्य ज्ञान और तार्किक योग्यता – 40 अंक
    • मानसिक क्षमता और बौद्धिक कौशल – 30 अंक
    • विज्ञान और सरल गणित – 30 अंक

नोट: वर्टिकल रिज़र्वेशन वाले पदों के लिए Physical Efficiency Test (PET) में चयन लिखित परीक्षा की कट-ऑफ के आधार पर होगा। Horizontal श्रेणियों के लिए अलग कट-ऑफ नहीं होगा।

MPESB Police Constable Bharti 2025 : Physical Efficiency Test (PET)

  • PET के अंक लिखित परीक्षा के अंकों के साथ जोड़े जाएंगे और अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
  • परीक्षा का आयोजन पुलिस महानिदेशक द्वारा गठित चयन समिति की देखरेख में होगा।
    • शॉर्टलिस्टिंग: विज्ञापित रिक्तियों के सात गुना उम्मीदवारों को PET के लिए चुना जाएगा। जो उम्मीदवार कट-ऑफ के बराबर अंक लेंगे, उन्हें भी शामिल किया जाएगा।
    • न्यूनतम अंक: PET में पास होने के लिए कुल अंकों का 30% अनिवार्य है।
  • PET की तिथि चयन समिति द्वारा तय की जाएगी और इसे बदला नहीं जा सकेगा।

शारीरिक मानक

विशेष सशस्त्र बल (SAF) – पुरुष उम्मीदवार

CategoryHeightChest (Unexpanded)Chest (Expanded)
Unreserved (UR)168 cm79 cm84 cm
OBC / Gorkha157 cm79 cm84 cm
Maratha / SC165 cm79 cm84 cm
ST165 cm79 cm84 cm

SAF के अलावा अन्य पद – पुरुष उम्मीदवार

CategoryHeightChest (Unexpanded)Chest (Expanded)
Unreserved (UR)168 cm81 cm86 cm
SC / OBC165 cm79 cm84 cm
ST160 cm76 cm81 cm

महिला उम्मीदवार (SAF को छोड़कर सभी पद)

CategoryHeightChestNote
All Categories155 cmNot ApplicableChest measurement not required

महत्वपूर्ण बातें:

अगर किसी उम्मीदवार की सीने की माप न्यूनतम से ज्यादा है, तो कम से कम 5 से.मी. का फुलाव अनिवार्य है। किसी भी वर्ग के लिए शारीरिक मानक में छूट नहीं दी जाएगी।

MP Police Constable Syllabus 2025

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा का समय 2 घंटे होगा और प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।

  1. सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति (General Knowledge & Reasoning)
  2. बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक योग्यता (Intellectual & Mental Ability)
  3. विज्ञान एवं सरल अंकगणित (Science & Basic Math)

खास बातें

  • परीक्षा केवल हिंदी भाषा में होगी।
  • हर सही उत्तर पर +1 अंक मिलेगा।
  • गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद PET (Physical Efficiency Test) और PST (Physical Standard Test) होगा।

Cut-Off 2025

  • General / UR 70–75 Marks
  • OBC 65–70 Marks
  • SC 60–65 Marks
  • ST 55–60 Marks
  • Female 60–65 Marks
  • Ex-Servicemen 40–45 Marks

Note: Candidates are advised to regularly check the official MPESB website for the exact and final cut-off notification.

MP Police Constable Vacancy 2025 : FAQs

MPESB Police Constable Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 7500 पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

MPESB Police Constable Recruitment 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

MPESB Police Constable Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू की जाएगी और 29 सितंबर तक इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि बताई जा रही है।

MPESB Police Constable Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों के कितनी उम्र निर्धारित की गई है?

MPESB Police Constable Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 33 वर्ष रखी गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram