MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 : 339 पदों की वैकेंसी, जाने कब तक करें आवेदन?

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 : MPESB Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) ने MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 को लेकर 339 पदों पर भर्ती निकाली गई है। MPESB Vacancy 2025 के लिए 9 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर तक चलने वाली है।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष तक तय किया गया है। MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, पदों को लेकर, सैलरी, एग्जाम पैटर्न, क्वालिफिकेशन, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक संवाद करने वाले हैं।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 – Overview

ParticularsDetails
OrganizationMadhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB)
Recruitment NameGroup 2 Sub Group 3 Recruitment 2025
Total Vacancies339 Posts
Post NamesJunior Silk Inspector, Field Officer, Biomedical Engineer, Sanitation Inspector, AE (Civil/Electrical/Mechanical), Lab Technician, Inspector Weights & Measures, Junior Supply Officer, Chemist, Assistant Programmer, DEO, etc.
Notification Release Date2nd September 2025
Application Start Date9th September 2025
Last Date to Apply23rd September 2025
Application Correction Window9th – 28th September 2025
Exam DateFrom 28th October 2025 onwards
Age LimitMinimum – 18 YearsMaximum – 40 Years
Application Fee– General: ₹500 (per paper)
– SC/ST/OBC/EWS/PwD (MP Residents): ₹250 (per paper)
– Backlog Posts: No Fee – Portal Charges: ₹60 (Kiosk) / ₹20 (Citizen User)
EligibilityVaries by post – Science/Engineering/Medical/CS/Statistics graduates with specific degrees/diplomas + relevant experience as per post
Selection Process1. Written Exam
2. Skill Test
3. Document Verification
4. Medical Test
Exam Pattern– Total Marks: 200 – Duration: 3 Hours
– Questions: 200 (1 mark each)
– No Negative Marking
– Section A (100 marks): General Aptitude Subjects
– Section B (100 marks): Post-specific Subject Knowledge
Syllabus HighlightsGeneral Science
Maths
Languages: Hindi & English (Grammar, Vocabulary, Comprehension)
Reasoning
Computer Basics
General Knowledge
Subject-Specific Topics
Expected Cut-Off (Tentative)General: 150–160 marks
Reserved Categories: Slightly Lower
– Final Cut-Off to be released with results
SalaryPost-wise Pay Scale (As per official notification)

MPESB Recruitment 2025 Notification Out

MPESB Recruitment 2025 को लेकर 2 सितंबर को ही इसकी नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 तक चलने वाली है, ज्यादा जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 : Important Dates

ParticularsDates
Online Application Start Date09.09.2025
Last Date to Submit Application23.09.2025
Application Correction Start Date09.09.2025
Last Date for Correction28.09.2025
Exam DateFrom 28.10.2025 onwards

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 : Application Fee

  • अनारक्षित (General) : ₹500 प्रति प्रश्न पत्र
  • SC / ST / OBC / EWS / दिव्यांग (केवल MP निवासी) : ₹250 प्रति प्रश्न पत्र
  • बैकलॉग पदों हेतु : कोई शुल्क नहीं

पोर्टल शुल्क :

  • MPOnline Kiosk से आवेदन : ₹60
  • Registered Citizen User से आवेदन : ₹20

MPESB Recruitment 2025 : Total Posts

इसकी कुल वैकेंसी 339 पदों की निकाली गई है, जिसको विस्तार से इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया है। नीचे हमने लिंक लगाया है, उसे जाकर पढ़ सकते हो।

Post NameTotal Vacancies
Junior Silk Inspector28
Field Officer09
Biomedical Engineer01
Occupational Therapist Technician02
Sanitation Inspector05
Assistant Engineer (Civil)15
Assistant Engineer (Electrical)01
Assistant Engineer (Mechanical)01
Lab Technician (Science)08
Inspector Weights & Measures29
Junior Supply Officer65
Biochemist01
Statistician01
Manager03
Occupational Therapist13
Senior Lab Assistant08
Junior Dairy Dock Assistant07
Laboratory Assistant/Senior Assistant02
Dairy Dock Assistant12
Junior Laboratory Assistant31
Chemist20
Lab Assistant20
Steward08
Assistant Programmer02
Data Entry Operator16

MPESB Recruitment 2025: Salary Pay

इसकी सैलरी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। लेकिन नोटिफिकेशन में इस चीज को मेंशन नहीं किया गया है, जानकारी के लिए आप खुद ही इसके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हो।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 : Eligibility Criteria

  • जूनियर सिल्क इंस्पेक्टर / फील्ड ऑफिसर – जीवविज्ञान/कृषि स्नातक + कंप्यूटर नॉलेज
  • बायोमेडिकल इंजीनियर – बी.ई. (बायोमेडिकल) + 1 साल का अनुभव (300 बेड अस्पताल में)
  • ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट टेक्नीशियन – ऑक्यूपेशनल थेरेपी में डिग्री + रजिस्ट्रेशन
  • सैनिटेशन इंस्पेक्टर – बी.एससी. + सैनिटेशन डिप्लोमा
  • सहायक अभियंता (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री (मास्टर डिग्री वरीयता)
  • लैब टेक्नीशियन (साइंस) – साइंस में प्रथम श्रेणी स्नातक
  • इंस्पेक्टर वेट्स एंड मेजर्स – बी.एससी. (फिजिक्स विषय सहित) / बी.टेक./डिप्लोमा + 3 साल अनुभव
  • जूनियर सप्लाई ऑफिसर – बी.एससी. (फिजिक्स विषय सहित) या डिप्लोमा + हिंदी प्रवीणता
  • बायोकेमिस्ट – एम.एससी./बी.एससी. (बायोकेमिस्ट्री)
  • स्टैटिस्टिशियन – स्नातक (स्टैटिस्टिक्स) + 1 वर्ष अनुभव
  • मैनेजर – बीई (सिविल) + 3 वर्ष अनुभव + कंप्यूटर ज्ञान
  • ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – डिग्री/डिप्लोमा (ऑक्यूपेशनल थेरेपी)
  • सीनियर लैब असिस्टेंट / लैबोरेटरी असिस्टेंट / जूनियर लैब असिस्टेंट – साइंस ग्रेजुएशन (केमिस्ट्री अनिवार्य)
  • डेयरी डॉक असिस्टेंट / जूनियर डेयरी डॉक असिस्टेंट – साइंस ग्रेजुएशन (केमिस्ट्री) + कंप्यूटर डिप्लोमा
  • केमिस्ट – बायोलॉजी/एनवायरनमेंट/बोटनी/केमिस्ट्री स्नातक
  • लैब असिस्टेंट – बी.एससी.
  • स्टीवर्ड – बी.एससी. (होम साइंस) + डाइटेटिक्स/फूड & न्यूट्रिशन
  • असिस्टेंट प्रोग्रामर – बीई (CS)/MCA/MSC (CS) – 60% मार्क्स
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर – BCA/ B.Sc. (CS)/Graduate + PGDCA (50% मार्क्स)

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 : Selection Process

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूरी होगी:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. कौशल परीक्षा (Skill Test)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. मेडिकल जांच (Medical Test)

How to Apply MPESB Group 2 Sub Group 3 Bharti 2025

  • आवेदन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
  • आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा, आवेदन करने के लिए जाना पड़ेगा।
  • आपके सामने आवेदन पत्र का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • जिसे पढ़ कर और समझ कर उसके अनुसार भरना होगा।
  • फिर आपसे मांगी कि दस्तावेजों की स्किन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • जो आवेदन शुल्क ,है उसका ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड किया प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

MPESB Vacancy 2025 : Exam Pattern

  • परीक्षा अवधि – 3 घंटे (180 मिनट)
  • कुल अंक – 200 अंक
  • कुल प्रश्न – 200 (प्रत्येक 1 अंक का)
  • नेगेटिव मार्किंग – लागू नहीं है।

परीक्षा के दो सेक्शन:

सेक्शन A (100 अंक)

  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अंग्रेज़ी
  • सामान्य गणित
  • तर्कशक्ति (Reasoning)
  • बेसिक कंप्यूटर नॉलेज
  • सामान्य ज्ञान (GK)

सेक्शन B (100 अंक)

संबंधित पद से जुड़े विषय का ज्ञान (Subject Knowledge)

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 : Syllabus

  • सामान्य विज्ञान – भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की बुनियादी जानकारी
  • गणित – अंकगणित, बीजगणित, प्रतिशत, अनुपात, त्रिकोणमिति आदि
  • सामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी – व्याकरण, शब्दावली, वाक्य संरचना और अपठित गद्यांश
  • तर्कशक्ति (Reasoning) – एनालॉजी, कोडिंग-डिकोडिंग, पैटर्न, श्रृंखला, पज़ल
  • कंप्यूटर ज्ञान – एमएस ऑफिस, इंटरनेट, ईमेल, बेसिक हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर
  • सामान्य ज्ञान (GK) – भारत और मध्यप्रदेश से जुड़े करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था
  • विषय-विशेष सिलेबस – हर पद के लिए अलग होगा, जैसे इंजीनियरिंग, साइंस, बायोमेडिकल, स्टैटिस्टिक्स आदि।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 : Cut-Off

कट-ऑफ हर साल अलग-अलग रहता है और यह कई कारकों पर निर्भर करता है:

  • पिछले अनुभवों के आधार पर अनुमान लगाया जाए तो जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ लगभग 150–160 अंक तक जा सकता है।
  • आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, EWS) के लिए कट-ऑफ इससे कम रहने की संभावना है।
  • अंतिम और सही कट-ऑफ MPESB द्वारा परिणाम के साथ ही जारी किया जाएगा।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 : FAQs

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 के लिए कब तक आवेदन करें?

MPESB Vacancy 2025 के लिए 9 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर तक चलने वाली है।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Vacancy 2025 की कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) ने MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 को लेकर 339 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए?

MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष तक तय किया गया है।

Read More:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top