MPF Ambarnath Vacancy 2025 : 133 पदों पर निकली नई वैकेंसी

MPF Ambarnath Vacancy 2025

MPF Ambarnath Vacancy 2025 : MPF Ambarnath Vacancy 2025 Notification Out कर दिया गया है। Armoured Vehicles Nigam Limited (AVNL) ने MPF Ambarnath Vacancy 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 133 पदों की भर्ती निकाली गई है।

MPF Ambarnath Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 21 नवंबर 2025 बताई गई है। AVNL MPF Ambarnath Vacancy 2025 की ऑफलाइन तरीके से आवेदन करनी होगी। क्योंकि, ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन का प्रोसेस रखा गया है। AVNL MPF Ambarnath Bharti 2025 के लिए अधिकतम उम्र 33 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अंदर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र भी निर्धारित किया गए हैं।

AVNL MPF Ambarnath Vacancy 2025 को लेकर और भी डिटेल से जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें जहां पर आवेदन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, वेतन को लेकर, पदों को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, आयु सीमा को लेकर, आवेदन शुल्क को लेकर, चयन करने की प्रक्रिया को लेकर और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को हम विस्तार पूर्वक से समझाने का प्रयास करेंगे।

MPF Ambarnath Vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameArmoured Vehicles Nigam Limited (AVNL)
Factory / Unit NameMachine Tool Prototype Factory (MPF), Ambarnath
Post NameJunior Technician, Diploma Technician, Junior Manager
Total Vacancies133 Posts
Notification Released On01 November 2025
Application ModeOffline
Application Start Date01 November 2025
Application Last Date21 November 2025
Job LocationAmbarnath, Maharashtra
Maximum Age Limit28 Years (Relaxation up to 55 years as per rules)
Educational QualificationNAC / NTC / Diploma / Degree (Post-wise)
Selection ProcessScreening, Written Test / Interview / Both
Application Fee₹300/- (SC/ST/PwBD/ExSM/EWS/Female: Exempted)
Salary Range (Approx.)₹34,227/- to ₹47,610/- per month
Official Websitehttps://avnl.co.in / https://ddpdoo.gov.in

MPF Ambarnath Vacancy 2025 Notification Out

MPF Ambarnath Vacancy 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 133 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसके अंदर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा का निर्धारित की गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू कर दी गई है और 21 नवंबर तक चलने वाली है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

MPF Ambarnath Bharti 2025 : Important Dates

EventDate
Opening Date of Online Registration01 November 2025
Closing Date of Online Registration21 November 2025

MPF Ambarnath Vacancy 2025 : Application Fee

  • जनरल या ओबीसी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ₹300 देना होगा.
  • SC/ST/PwBD/ExSM/EWS/Female उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है।

MPF Ambarnath Vacancy 2025 : Total Posts

Post NameTotal Vacancies
Junior Technician (Turner)35
Junior Technician (Machinist)35
Junior Technician (Fitter)10
Junior Technician (Electronic Fitter)25
Junior Technician (Electric Fitter)5
Junior Technician (Millwright)5
Junior Technician (Examiner)15
Junior Manager (Environmental Engineering)1
Diploma Technician (Tool Design)2
Total133

MPF Ambarnath Vacancy 2025 : Salary Pay

Post NameMonthly Salary (Approx.)
Junior Technician (All Trades)₹34,227/-
Diploma Technician (Tool Design)₹37,201/-
Junior Manager (Environmental Engineering)₹47,610/-

AVNL MPF Ambarnath Bharti 2025 : Age Limit

  • सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल रखी गई है।
  • OBC (Non-creamy layer) को 3 साल और SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगी।
  • अगर उम्मीदवार Ex-Apprentice Trainee है, तो ट्रेनिंग की अवधि जितनी रही हो उतनी उम्र में छूट मिलेगी।
  • साथ ही जिनके पास relevant work experience है, उन्हें हर एक साल के अनुभव पर 1 साल की अतिरिक्त छूट (ज्यादा से ज्यादा 7 साल) मिल सकती है।
  • सभी छूट जोड़कर अधिकतम उम्र 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

AVNL MPF Ambarnath Bharti 2025 : Qualification

S. No.Post NameRequired Qualification
1Junior Manager (Environmental Engineering)First Class Degree in Environmental Engineering
2Diploma Technician (Tool Design)Diploma in Mechanical Engineering (Tool & Die)
3Junior Technician (Turner)NAC / NTC in Turner
4Junior Technician (Machinist)NAC / NTC in Machinist
5Junior Technician (Fitter)NAC / NTC in Fitter General / Mechanic Machine Tool Maintenance / Tool & Die Maker
6Junior Technician (Electronic Fitter)NAC / NTC in Electronics Mechanic
7Junior Technician (Electric Fitter)NAC / NTC in Electrician / Power Electrician
8Junior Technician (Millwright)NAC / NTC in Millwright Mechanic / Mechanic Machine Tool Maintenance / Mechanic Advanced Machine Tool Maintenance / Mechanic Mechatronics
9Junior Technician (Examiner)NAC / NTC in Fitter / Machinist / Welder / Electrician / Fitter Electronics

AVNL MPF Ambarnath Vacancy 2025 : Selection Process

सबसे पहले सारे फॉर्म्स की स्क्रीनिंग होगी। अगर ज्यादा आवेदन आते हैं तो कंपनी अपने हिसाब से उच्च मानक रख सकती है। इसके बाद चयन किसी भी तरीके से हो सकता है —

  • इंटरव्यू, या
  • लिखित परीक्षा, या
  • दोनों (लिखित + इंटरव्यू)

How to Apply AVNL MPF Ambarnath Vacancy 2025

  • इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरकर उस पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है।
  • सारे जरूरी सर्टिफिकेट्स की सेल्फ-सर्टिफाइड कॉपी साथ लगानी है।
  • भरा हुआ फॉर्म भारतीय डाक (Indian Post) से इस पते पर भेजना है

CGM, Armoured Vehicles Nigam Limited, Machine Tool Prototype Factory, Ordnance Estate, Ambarnath, Dist. Thane, Maharashtra – 421 502
(लिफाफे पर Advertisement No. EN-31/16, dtd. 01/11/2025 और Post Applied लिखना जरूरी है)

  • अधूरा फॉर्म, गलत फॉर्मेट या बिना डॉक्युमेंट्स वाला आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • ईमेल और मोबाइल नंबर एक्टिव रखना जरूरी है, सारी जानकारी वहीं मिलेगी।
  • इंटरव्यू या टेस्ट के लिए कोई TA/DA नहीं मिलेगा।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

MPF Ambarnath Vacancy 2025 : FAQs

MPF Ambarnath Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

इस वैकेंसी को लेकर हमने आवेदन प्रक्रिया अच्छे से विस्तार से ऊपर में बताया है, जिसे पढ़कर आप अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हो।

MPF Ambarnath Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

Armoured Vehicles Nigam Limited (AVNL) ने MPF Ambarnath Vacancy 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर इस वैकेंसी को लेकर टोटल 133 पदों की भर्ती निकाली गई है।

MPF Ambarnath Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

AVNL MPF Ambarnath Bharti 2025 के लिए अधिकतम उम्र 33 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें बहुत सारे पद ऐसे हैं जहां पर अलग-अलग आयु सीमाओं को निर्धारित किया गया है।

MPF Ambarnath Bharti 2025 को लेकर कब तक आवेदन कर सकते हैं?

MPF Ambarnath Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 21 नवंबर 2025 बताई गई है।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram