Nainital ARIES Recruitment 2025 : 17 अक्टूबर तक ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया, यहां पर है पूरी जानकारी

Nainital ARIES Recruitment 2025 : Nainital ARIES Various Posts Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। Nainital ARIES Vacancy 2025 को लेकर कुल 36 पदों की वैकेंसी निकाली गई है, वह भी उत्तराखंड (Job Location) के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है। Nainital ARIES Bharti 2025 की 13 सितंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं, ये प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

Nainital ARIES Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई जिसकी जानकारी हमने नीचे बताया है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Nainital ARIES Recruitment 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, चयन करने की प्रक्रिया, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करेंगे।

Nainital ARIES Various Posts Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
OrganizationARIES (Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences), Nainital
Recruitment Year2025
Total Vacancies36 Posts
Job LocationNainital, Uttarakhand
Notification StatusAlready Released
Application Start Date13 September 2025
Last Date to Apply17 October 2025
Application ModeOnline
Application Fee– General/OBC: ₹500
– SC/ST/EWS/PH/ESM/Female: Nil
Age Limit (as on 17.10.2025)– SSA, Jr. Officer, PA: 18–30 yrs
– MTS (Non-Tech): 18–25 yrs
– Other Posts: 18–27 yrs
Educational QualificationVaries by post : Detail Below
Selection Process– Written Exam
– Skill Test (if applicable)
– Document Verification
– Medical Examination
Salary / Pay ScaleNot specified in notification
Official WebsiteARIES Official Portal

Nainital ARIES Various Posts Recruitment 2025 Notification Out

Nainital ARIES Various Posts Recruitment 2025 को लेकर बहुत पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Nainital ARIES Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से लेकर 17 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Nainital ARIES Recruitment 2025 : Important Dates

Online Application Starts13 September 2025
Last Date to Apply Online17 October 2025

Nainital ARIES Recruitment 2025 : Application Fee

  • आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटिगरीज वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹500 देना होगा, वह भी ऑनलाइन माध्यम से आपको पेमेंट करना होगा।
  • SC / ST / EWS /PH / ESM /All Females से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है, वे फ्री में ही आवेदन कर सकते हैं।

ARIES Recruitment 2025 : Total Posts

इस वैकेंसी को लेकर कुल 36 पदों की भर्ती निकाली गई है जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्वक से दिया है:

ARIES Recruitment 2025 : Salary Pay

नोटिफिकेशन में इसकी सैलरी को लेकर मेंशन नहीं किया गया है।

Nainital ARIES Vacancy 2025 : Age Limit (17/10/2025)

इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हैं:

  • SSA, Junior Officer, PA के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।
  • Multi-Tasking Staff के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 25 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।
  • और बाकी जितने भी पोस्ट है उसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 27 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।
  • इसके उम्र को और भी डिटेल से जानने के लिए आपको इसके नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।

Nainital ARIES Vacancy 2025 : Qualifications (Post Wise)

  • लैब असिस्टेंट : 12वीं पास
  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट : आईटीआई + 2 साल अनुभव
  • जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट : B.Sc (फिजिक्स+मैथ्स) + 2 साल अनुभव
  • इंजीनियरिंग असिस्टेंट : डिप्लोमा (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/कंप्यूटर) + 3 साल अनुभव
  • साइंटिफिक असिस्टेंट (लाइब्रेरी) : ग्रेजुएट इन लाइब्रेरी साइंस (60%) + 1 साल अनुभव
  • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट : B.Sc (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) 60%
  • एलडीसी (LDC) : 12वीं + टाइपिंग (हिंदी 30 या इंग्लिश 35 शब्द प्रति मिनट)
  • अकाउंट्स असिस्टेंट : B.Com + 5 साल अनुभव
  • एडमिन असिस्टेंट : ग्रेजुएट + कंप्यूटर नॉलेज
  • जूनियर ऑफिसर : ग्रेजुएट + कंप्यूटर नॉलेज
  • पर्सनल असिस्टेंट (PA) : ग्रेजुएट + शॉर्टहैंड 80 w.p.m + टाइपिंग 35 w.p.m
  • ड्राइवर : 10वीं पास + लाइसेंस + 5 साल अनुभव (हिल एरिया में 3 साल)
  • MTS (Non-Technical) : 10वीं + टाइपिंग 30 w.p.m (हिंदी/इंग्लिश)
  • MTS (Technical) : आईटीआई (इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिशियन/वेल्डर आदि)

Nainital ARIES Bharti 2025: Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट (जरूरत होने पर)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

How to Apply Nainital ARIES Bharti 2025

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक से पढ़े, जो इस प्रकार से हैं:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन जो है, उसे अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • फिर आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा, जिसका लिंक हमने नीचे लगाया है।
  • जैसे ही लिंग पर क्लिक करोगे तो आपके सामने इसका ऑफिशल वेबसाइट खुल जाएगा।
  • जहां पर ध्यान से देखोगे तो आवेदक से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र पूरी तरह से खुल जाएगा।
  • फिर उसे समझने और पढ़ने के बाद आवेदन पत्र को भरना शुरू करें।
  • फिर जो महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी मांगी जा रही है उसे एक-एक करके अपलोड करें।
  • यदि आप ओबीसी या जनरल केटेगरी से आते हो तो आपको आवेदन शुल्क देना होगा, उसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • यदि आप अन्य केटेगरी से आते हो, तो आपको आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
  • अंतिम में सबमिट करने से पहले एक बार जरूर आवेदन पत्र को जांच ले।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र का रसीद आ जाएगा, जिसे डाउनलोड या फिर प्रिंट आउट निकाल सकते हो।

Important Links

Offline Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Nainital ARIES Vacancy 2025 : FAQs

Nainital ARIES Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Nainital ARIES Vacancy 2025 को लेकर कुल 36 पदों की वैकेंसी निकाली गई है, वह भी उत्तराखंड (Job Location) के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है।

Nainital ARIES Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

Nainital ARIES Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई है, इसके बारे में ऊपर में हमने डिटेल पूर्वक बताया है।

Nainital ARIES Recruitment 2025 के लिए आवेदन हम कब तक कर सकते हैं?

Nainital ARIES Bharti 2025 की 13 सितंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं, ये प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top