NHPC Non Executive Recruitment 2025: 248 पदों की वैकेंसी, जाने कब और कैसे करें आवेदन?

NHPC Non Executive Recruitment 2025 : NHPC Non Executive Vacancy 2025 Notification Out हो चुकी हैं। National Hydroelectric Power Corporation Ltd (NHPC) के द्वारा को लेकर 248 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। NHPC Non Executive Bharti 2025 की नोटिफिकेशन 28 अगस्त को ही जारी कर दिया गया था। इसकी आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू की गई है और अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।

इसकी आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक 30 साल निर्धारित की गई है। NHPC Non Executive Recruitment 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, सैलरी को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, वेतन, आयु सीमा, सिलेबस, एग्जाम पेटर्न्स और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम आपको समझने वाले हैं।

AspectDetails
OrganizationNational Hydroelectric Power Corporation Ltd (NHPC)
Post NameVarious Non-Executive Posts
Total Vacancies248
Notification Release DateAugust 28, 2025
Application Start DateSeptember 2, 2025
Application End DateOctober 1, 2025 (till 5:00 PM)
Application ModeOnline
Official Websitenhpcindia.com (Candidates must apply here)
Age LimitMaximum 30 years (as on the crucial date mentioned in notification)
Application Fee (Gen/OBC/EWS)₹600 + GST & Bank Charges (Total approx. ₹708)
Application Fee (SC/ST/PwBD/Ex-S/Women)Exempted (No Fee)
Selection Process1. Computer Based Test (CBT) / Written Test
2. Document Verification & Biometric Authentication
3. Medical Examination
4. Final Appointment
Exam Pattern (CBT)For JE, Supervisor (IT), Sr. Accountant:
• Part-I: 140 MCQs (Technical Subject)
• Part-II: 30 MCQs (General Awareness)
• Part-III: 30 MCQs (Reasoning)
Total: 200 MCQs, 200 Marks
Duration: 180 Minutes (3 Hours)
Marking: +1 for correct, -0.25 for wrong
Minimum Qualifying MarksGeneral/OBC/EWS: 40%
SC/ST/PwBD: 35%
SalaryPay Scale: ₹29,600 – ₹1,19,500/
– per month + other allowances as per government norms

NHPC Non Executive Vacancy 2025 Notification Out

National Hydroelectric Power Corporation Ltd (NHPC) के द्वारा को लेकर 248 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसकी नोटिफिकेशन 28 अगस्त को ही जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। आवेदन करने के लिए अधिक से अधिक उम्मीदवार की उम्र 30 साल निर्धारित किए गए हैं।

NHPC Non Executive Recruitment 2025 : Important Date

Notification Date28th August 2025
Application Start Date 2th September 2025
Last Date for Online Application1 October (up to 5:00 PM)

NHPC Non Executive Recruitment 2025 : Application Fees

  • सामान्य (General), EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹600 + टैक्स (कुल ₹708/-) जमा करना होगा।
  • बैंक चार्ज/प्रोसेसिंग फीस (जीएसटी सहित) उम्मीदवार को अलग से खुद वहन करनी होगी।
  • SC/ST, दिव्यांग (PwBD), पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
  • एक बार जमा की गई फीस वापस नहीं की जाएगी, इसलिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता और जानकारी ध्यान से जाँच लें।

NHPC Non Executive Vacancy 2025 : Total Posts

Post NameVacancies
Junior Engineer (Civil)109
Junior Engineer (Electrical)46
Junior Engineer (Mechanical)49
Junior Engineer (E&C)17
Senior Accountant10
Supervisor (IT)01
Hindi Translator05
Assistant Rajbhasha Officer11
Total248

NHPC Non Executive Salary 2025

Post NameInitial PayPay Range (Per Month)Allowances
NHPC Non Executive₹29,600₹29,600 to ₹1,19,500As per Government norms

NHPC Non Executive Vacancy 2025 : Eligibility Criteria

इस वैकेंसी के अंदर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी हमने नीचे अच्छे से बताया है:

  • Junior Engineer (Civil) : डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • Junior Engineer (Electrical) : डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • Junior Engineer (Mechanical) : डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • Junior Engineer (E&C) : डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
  • Senior Accountant : इंटर CA पास / इंटर CMA पास
  • Supervisor (IT) : BCA / B.Sc (IT) / इंजीनियरिंग डिप्लोमा (CS/IT) / DOEACC ‘A’ लेवल
  • Hindi Translator : हिंदी/अंग्रेजी में पीजी डिग्री + 1 साल का अनुभव
  • Assistant Rajbhasha Officer : हिंदी/अंग्रेजी में पीजी डिग्री + 3 साल का अनुभव

NHPC Non Executive Vacancy 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया को लेकिन बारीकी से हमने इस प्रकार से नीचे बताया है:

  1. Computer Based Test (CBT) / Written Test
  2. Document Verification (DV) + Biometric Authentication
  3. Medical Examination
  4. Final Appointment Offer

How to Apply NHPC Non Executive Bharti 2025

आवेदन प्रक्रिया के प्रक्रिया को लेकर हमने नीचे अच्छे से बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  • उम्मीदवार ध्यान दे की आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा, जिसकी लिंक हमने नीचे लगाया है।
  • जैसे ही क्लिक करोगे तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाओगे।
  • जहां पर आपको आपके सामने आवेदन पत्र का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • जिसे ध्यान पूर्व भरना चाहिए भरने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • फिर आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।
  • यह सब करने के बाद अब आपके सामने सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, जिस पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद, आवेदन की रसीद को डाउनलोड कर ले या प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

NHPC Non Executive Bharti 2025 : Exam Pattern (CBT / Written Test)

  • Duration: 3 Hours (180 Minutes)
  • Total Marks: 200

(A) Junior Engineer (Civil/Electrical/Mechanical/E&C), Supervisor (IT), Sr. Accountant

  • Part-I: 140 MCQ – Concerned Discipline (Technical Subject)
  • Part-II: 30 MCQ – General Awareness
  • Part-III: 30 MCQ – Reasoning

(B) Assistant Rajbhasha Officer & Hindi Translator

  • Part-I: 40 MCQ (1 mark each) + 10 Descriptive Questions (10 marks each) – Concerned Subject
  • Part-II: 30 MCQ – General Awareness
  • Part-III: 30 MCQ – Reasoning

Marking Scheme:

  • Correct Answer = +1
  • Wrong Answer = -0.25 (Negative Marking)
  • Unattempted = 0

NHPC Non Executive Bharti 2025 : Syllabus

  • Technical (JE/IT/Accounts/Language Related Subjects)
  • General Awareness
  • Reasoning
  • Language Paper (Rajbhasha Officer/Translator)

NHPC Non Executive Recruitment 2025 : Minimum Qualifying Marks (Cut-Off Criteria)

  • Gen/OBC/EWS: 40% of total marks
  • SC/ST/PwBD: 35% of total marks

Final Merit केवल CBT/Written Test के आधार पर बनेगी, फिर Document Verification और Medical के बाद नियुक्ति दी जाएगी।

NHPC Non Executive Recruitment 2025 : FAQs

NHPC Non Executive Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाह रहे हैं तो ऊपर हमने आवेदन प्रक्रिया को लेकर विस्तार पूर्वक से समझाया है। जिसे पढ़कर फॉलो करके, आप आवेदन कर सकते हैं।

NHPC Non Executive Vacancy 2025 की आवेदन प्रक्रिया कब तक चलने वाली है?

इसकी आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू की गई है और अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।

NHPC Non Executive Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवार की उम्र कितनी होनी चाहिए?

National Hydroelectric Power Corporation Ltd (NHPC) के द्वारा को लेकर 248 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। NHPC Non Executive Bharti 2025 की नोटिफिकेशन 28 अगस्त को ही जारी कर दिया गया था।

Read More:

Join WhatsApp
Scroll to Top