NIOS Recruitment 2025 : योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया

NIOS Recruitment 2025

NIOS Recruitment 2025 : NIOS Various Vacancy Notification Out जारी किया गया है। NIOS Recruitment 2025 को लेकर 32 पदों को लेकर भर्ती निकाली गई है। NIOS Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से ही शुरू की गई है। इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 9 अक्टूबर 2025 बताई गई है। इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 65 वर्ष बताई गई है।

इसकी सैलरी की बात करें तो ₹50,000 तक आपको इसकी सैलरी देखने को मिलेगी, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। NIOS vacancy 2025 डिटेल से हम चर्चा करेंगे जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, इसकी महत्वपूर्ण तिथि, पदों को लेकर, वेतन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, क्वालिफिकेशन, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार से हम बात करने वाले हैं।

NIOS vacancy 2025 : Overview

ParticularsDetails
OrganizationNational Institute of Open Schooling (NIOS)
Recruitment Year2025
Total Vacancies32
Posts AvailableProject Consultant, Senior Executive Assistant, State Consultant
Application Start Date18 September 2025
Application Last Date09 October 2025
Maximum Age Limit65 Years (40 Years for Senior Executive Assistant – Academic)
Application Fee₹50 (No fee for PwD candidates)
Salary Range₹35,000 – ₹50,000 per month
Selection ProcessApplication
Shortlisting
Interview
Document Verification
Medical Test
Mode of ApplicationOnline
Official WebsiteNIOS Official Website

NIOS Various Vacancy Notification Out

NIOS vacancy 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी में टोटल 32 पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली है। NIOS Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 65 वर्ष रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

NIOS Bharti 2025 : Important Dates

EventDate
Starting date for online application18.09.2025
Last date for online application09.10.2025

NIOS Bharti 2025 : Application Fee

इसके आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹50 देना पड़ेगा, वहीं पर PwD categories से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

NIOS Recruitment 2025 : Vacancy Distribution

Post NameTotal Vacancies
Project Consultant (Academic)02
Project Consultant (Finance)02
Senior Executive Assistant (Accounting)01
Senior Executive Assistant (Academic)01
Project Consultant (Examination)03
Senior Executive Assistant (Examination)03
State Consultant20
Total Vacancies32

NIOS Recruitment 2025 : Salary Structure

Post NameMonthly Salary (₹)
Project Consultant (Academic)50,000/-
Project Consultant (Finance)50,000/-
Senior Executive Assistant (Accounting)35,000/-
Senior Executive Assistant (Academic)35,000/-
Project Consultant (Examination)50,000/-
Senior Executive Assistant (Examination)35,000/-
State Consultant50,000/-

NIOS Recruitment 2025 : Age Limit

  • प्रोजेक्ट कंसल्टेंट वाले पोस्ट पर उम्र 65 साल तक मान्य है।
  • सीनियर एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (एकेडमिक) की उम्र की लिमिट 40 साल तक रखी गई है।
  • बाकी सारे पोस्ट्स पर भी 65 साल तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं। सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी।

NIOS Recruitment 2025 : Qualification

  • ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  • कुछ पोस्ट्स के लिए B.Ed., मास्टर्स डिग्री, M.Com या फिर MBA/PGDM जैसी पढ़ाई मांगी गई है।

NIOS Bharti 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया / सेलेक्शन प्रोसेस को लेकर बारीकी से हमने नीचे इस प्रकार से समझाया है:

  • पहले उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना होगा।
  • उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
  • शॉर्ट लिस्ट करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा।
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किए जाएंगे।
  • मेडिकल टेस्ट होगा।

How to Apply NIOS Bharti 2025

एनआईओएस रिक्रूटमेंट 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हो, तो इस प्रकार से करो, जिसको लेकर हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है:

  • NIOS Recruitment 2025 के आवेदक से पहले आपको इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन को आवश्यक पढ़ना चाहिए।
  • अब सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना पड़ेगा।
  • इसके ऑफिशल वेबसाइट में ध्यान से देखोगे तो Current Recruitment Openings के ऑप्शन दिखाई दे रहा है।
  • वहीं पर आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा, क्लिक कीजिए।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • ध्यान से पढ़ने और समझने के बाद आवेदन पत्र को भरना प्रारंभ करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसके स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • ऊपर में जो बताया गया है, आवेदन शुल्क है उसको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करें।
  • पेमेंट करने के बाद, आपके सामने सबमिट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उसे पर क्लिक कीजिए।
  • सबमिट करने के बाद, आपके सामने आवेदन का रसीद आ जाएगा जैसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

NIOS Various Vacancy 2025 : FAQs

NIOS Various Vacancy 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

NIOS Recruitment 2025 को लेकर 32 पदों को लेकर भर्ती निकाली गई है।

NIOS Various Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

NIOS Bharti 2025 को लेकर आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से ही शुरू की गई है। इसकी अंतिम तिथि आवेदन करने के लिए 9 अक्टूबर 2025 बताई गई है।

NIOS Various Vacancy 2025 के लिए आवेदन हम कब तक कर सकते हैं?

NIOS Various Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 65 वर्ष बताई गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top