NIPER-R Bharti 2025 : फैकल्टी और नॉन-टीचिंग पदों पर बड़ी भर्ती शुरू

NIPER-R Bharti 2025 : NIPER-R Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। NIPER-R Recruitment 2025 for Faculty & Non-Teaching Posts को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर Faculty के लिए कुल 3 पद वही पर Non-Teaching के लिए 4 पद निकल गए हैं। NIPER-R Vacancy 2025 की फैकल्टी और नॉन-टीचिंग दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी।

उम्मीदवार निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकेंगे। नॉन-टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है, जबकि फैकल्टी पदों के लिए यह अंतिम तिथि 14 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक रहेगी। NIPER-R Recruitment 2025 के अंदर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित किए गए हैं। NIPER-R Recruitment 2025 को और भी डिटेल से जाने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

जहां पर इस आर्टिकल के माध्यम से NIPER-R Vacancy 2025 को लेकर जैसे की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, पदों को लेकर, वेतन को लेकर, आयु सीमा को लेकर, आवेदन शुल्क को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, चयन करने की प्रक्रिया को लेकर और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम बताने वाले हैं।

NIPER-R Recruitment 2025 for Faculty & Non-Teaching Posts : Overview

ParticularsDetails
Recruitment NameNIPER-R Recruitment 2025
Organization NameNational Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Raebareli
Posts NameFaculty & Non-Teaching Positions
Total VacanciesFaculty – 3 Posts, Non-Teaching – 4 Posts (Total: 7)
Faculty Posts DetailsAssociate Professor (Pharmaceutics / Regulatory Affairs) – 1
Associate Professor (Medical Devices) – 1
Assistant Professor (Biotechnology) – 1
Non-Teaching Posts DetailsAssistant Registrar – 1
Administrative Officer – 1
Assistant Grade-II – 2
Educational QualificationFaculty: Ph.D. in relevant field with required experience (8 years for Associate Professor, 5 years for Assistant Professor).
Non-Teaching: Master’s/Bachelor’s degree with required experience.
Age LimitAssociate Professor – up to 45 years
Assistant Professor / Assistant Registrar – up to 40 years
Administrative Officer / Assistant Grade-II – up to 35 years(Age relaxation as per Govt. of India norms)
Application FeeGeneral/OBC: ₹1,180 (Faculty),
₹590 (Non-Teaching)
SC/ST/PwD: Exempted
Pay LevelAs per 7th Central Pay Commission (Pay levels mentioned in official notification)
Selection ProcessInterview, Presentation, and Written/Skill Test (if applicable)
Online Application Start Date15 September 2025 (from 09:00 AM)
Last Date for Online Application (Non-Teaching)31 October 2025 (up to 11:59 PM)
Last Date for Hard Copy Submission (Non-Teaching)07 November 2025 (up to 05:00 PM)
Last Date for Online Application (Faculty)14 November 2025 (up to 11:59 PM)
Last Date for Hard Copy Submission (Faculty)21 November 2025 (up to 05:00 PM)
Application ModeOnline + Submission of Hard Copy
Official Websitehttps://www.niperraebareli.edu.in
LocationRaebareli, Uttar Pradesh
Notification StatusOfficial Notification Released

NIPER-R Recruitment 2025 Notification Out

NIPER-R Recruitment 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जहां पर विभिन्न प्रकार के पद के लिए क्वालिफिकेशन अलग-अलग और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। NIPER-R Vacancy 2025 की फैकल्टी और नॉन-टीचिंग दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी। बाकी जानकारी की आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

NIPER-R Bharti 2025 : Important Dates

ParticularsNon-Teaching PositionsFaculty Positions
Date & Time of Commencement of Online Applications15-09-2025 from 09:00 AM15-09-2025 from 09:00 AM
Last Date & Time of Online Application & Payment of Fees31-10-2025 up to 11:59 PM14-11-2025 up to 11:59 PM
Last Date for Receipt of Hard Copy of Online Application along with all Enclosures07-11-2025 up to 05:00 PM21-11-2025 up to 05:00 PM

NIPER-R Bharti 2025 : Application Fee

  • आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को फैकल्टी पदों के लिए ₹1,180 और नॉन-टीचिंग पदों के लिए ₹590 शुल्क देना होगा,
  • जबकि SC/ST/PwD उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

NIPER-R Bharti 2025 : Total Posts

इस वैकेंसी को लेकर इस प्रकार से पद निर्धारित किए गए जिसकी सूची, इस प्रकार से हमने बताया है:

Faculty Vacancy

Post NameDisciplineTotal
Associate ProfessorPharmaceutics / Regulatory Affairs1
Associate ProfessorMedical Devices1
Assistant ProfessorBiotechnology1

Non-Teaching Vacancy

Post NameTotal
Assistant Registrar1
Administrative Officer1
Assistant Grade-II2

NIPER-R Recruitment 2025 : Salary Pay

CategoryPay LevelPay Commission
All PostsAs mentioned in the notification7th Central Pay Commission

NIPER-R Recruitment 2025 : Age Limit

आयु सीमा की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए अधिकतम 40 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 45 वर्ष, और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर व असिस्टेंट ग्रेड-II के लिए 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

NIPER-R Vacancy 2025 : Qualification

  • NIPER-R भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएँ और नियम तय किए गए हैं।
  • फैकल्टी पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में Ph.D. डिग्री होनी चाहिए और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 8 वर्ष, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5 वर्ष का अनुभव जरूरी है।
  • नॉन-टीचिंग पदों के लिए मास्टर या बैचलर डिग्री के साथ निर्धारित अनुभव मांगा गया है।

NIPER-R Vacancy 2025 : Selection Process

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन और (जरूरत पड़ने पर) लिखित या स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अंतिम निर्णय चयन समिति द्वारा लिया जाएगा।

How to Apply NIPER Raebareli Recruitment 2025

NIPER Raebareli Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक से पढ़े, जो इस प्रकार से हमने बताया है:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
  • जो उम्मीदवार Faculty या Non-Teaching के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए अप्लाई Now के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • आपके सामने इसका आवेदन पत्र खुल गया होगा।
  • जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ने और समझने के बाद भरना आरंभ करें।
  • आवेदन पत्र को सही-सही भरने के बाद, आपको दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • जैसे ही सबमिट कर लेते हो, तो आपके सामने आवेदन का रसीद ओपन हो जाएगा, जैसे डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल ले।

Important Links

Non-Teaching PostsClick to Apply Online for Non-Teaching Posts (Link)
Faculty PostsClick to Apply Online for Faculty Posts (Link)
Download NotificationAdvertisement for Teaching positions | Advertisement for Non-teaching positions
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

NIPER-R Bharti 2025 : FAQs

NIPER-R Bharti 2025 को लेकर कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

NIPER-R Recruitment 2025 for Faculty & Non-Teaching Posts को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर Faculty के लिए कुल 3 पद वही पर Non-Teaching के लिए 4 पद निकल गए हैं।

NIPER-R Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू की गई है?

NIPER-R Vacancy 2025 की फैकल्टी और नॉन-टीचिंग दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी।
उम्मीदवार निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकेंगे।

नॉन-टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है, जबकि फैकल्टी पदों के लिए यह अंतिम तिथि 14 नवंबर 2025 रात 11:59 बजे तक रहेगी।

NIPER-R Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

NIPER-R Recruitment 2025 के अंदर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित किए गए हैं।

READ MORE:

Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram