OICL Assistant Recruitment 2025 : 500 पदों पर निकली सरकारी भर्ती – जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और चयन प्रक्रिया

OICL Assistant Recruitment 2025 : OICL Recruitment 2025 Notification Out हो चुकी है, OICL Assistant Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा। और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 तक है। OICL Assistant Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 18 साल होनी चाहिए। OICL Assistant Vacancy 2025 को लेकर डिटेल जैसे कि आदि आवेदन तिथि, योग्यता, फीस, सैलरी, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस चीजों को लेकर हम बताने वाले हैं।

OICL Assistant Recruitment 2025 – Overview

ParticularsDetails
Recruitment OrganizationOriental Insurance Company Limited (OICL)
Post NameAssistant (Class-III)
Total Vacancies500 Posts
Job LocationAll India
Job TypePermanent (Full-time Government Job)
Application ModeOnline Only
Monthly SalaryApprox. ₹32,000 – ₹65,000 (with allowances)
EligibilityAll India Candidates (State-wise local language knowledge required)
Educational QualificationBachelor’s Degree in any stream + Knowledge of Local Language
Age Limit18 to 26 Years (Age relaxation as per rules)
Selection Process1. Prelims Exam (Tier-I)
2. Mains Exam (Tier-II)
3. Regional Language Test
4. Document Verification
5. Medical Examination
Application Fees₹850 for General/OBC/EWS
₹100 for SC/ST/PwBD/ExSM
Notification Release Date01 August 2025
Application Start Date02 August 2025
Last Date to Apply17 August 2025 (Till 11:59 PM)
Prelims Exam Date07 September 2025 (Tentative)
Mains Exam Date28 October 2025 (Tentative)
Admit Card ReleaseTo be announced
Official Websitehttps://www.orientalinsurance.org.in

OICL Recruitment 2025 Notification Out

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने वर्ष 2025 के लिए 500 असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप एक स्नातक हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। OICL Assistant Vacancy 2025 के लिए 17 अगस्त 2025 तक आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं।

OICL Assistant Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Short Notification Release30th July 2025
Detailed Notification Release1st August 2025
Application Starts2nd August 2025
Last Date to Apply17th August 2025 (till 11:59 PM)
Prelims Exam (Tier-1)7th September 2025
Mains Exam (Tier-2)28th October 2025
Admit Card ReleaseComing Soon

OICL Assistant Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹850/-
  • एससी / एसटी / पूर्व सैनिक : ₹100/-
  • दिव्यांग (PH) : ₹100/-

भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।

OICL Assistant Bharti 2025 : Total Posts & Salary Structure

DetailsInformation
Total Posts500
Post NameAssistant (Class-III)
Salary Range₹32,000 – ₹65,000 per month (including local allowances)

OICL Assistant Bharti 2025 : Age Limit

  • आयु सीमा: 18 से 26 वर्ष (अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी)
  • आयु में छूट: नियमानुसार SC/ST/OBC/PWD/Ex-Servicemen आदि के लिए अतिरिक्त छूट।

OICL Assistant Vacancy 2025 : Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
  • उस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य जहाँ आवेदन कर रहे हैं।

OICL Assistant Vacancy 2025 : Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से होगा:

  1. प्रीलिम्स परीक्षा (Tier-I)
  2. मेन परीक्षा (Tier-II)
  3. स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  5. चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)

How to Apply OICL Assistant Recruitment 2025

  1. सबसे पहले OICL की आधिकारिक वेबसाइट www.orientalinsurance.org.in पर जाएं।
  2. “Careers” सेक्शन में जाकर “Recruitment of Assistants 2025” लिंक खोलें।
  3. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  4. मांगे गए दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट आदि) अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
  6. फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

OICL Assistant Recruitment 2025 : Exam Pattern

Prelims (Tier-I):

SubjectQuestionsMarks
English Language3030
Reasoning Ability3535
Numerical Ability3535
Total100100

समय: 60 मिनट

Mains (Tier-II):

SubjectQuestionsMarks
Reasoning4050
English Language4050
General Awareness4050
Numerical Ability4050
Computer Knowledge4050
Total200250

समय: 120 मिनट

नोट: Language Test में उम्मीदवार से उस राज्य की स्थानीय भाषा में पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता जांची जाएगी।

OICL Recruitment 2025 : Syllabus

  • English: Grammar, Comprehension, Cloze Test, Error Spotting, Synonyms, Antonyms
  • Reasoning: Puzzles, Coding-Decoding, Syllogism, Blood Relation, Inequality
  • Numerical Ability: Simplification, Number Series, Time & Work, Data Interpretation
  • GK & Current Affairs: राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय समाचार, बैंकिंग, बीमा क्षेत्र
  • Computer Knowledge: Basics of Computers, Internet, MS Office, Networking

OICL Recruitment 2025 : Cut Off

पिछली भर्ती के आधार पर अनुमानित कट-ऑफ:

  • सामान्य (UR) : 72–78
  • ओबीसी : 68–72
  • एससी : 60–65
  • एसटी : 55–60

कट-ऑफ परीक्षा कठिनाई, रिक्तियों और आवेदकों की संख्या के अनुसार तय होगी।

FAQs – OICL Assistant Recruitment 2025

प्रश्न 1: OICL Assistant Recruitment 2025 किसके लिए है?

उत्तर: यह भर्ती स्नातक (Bachelor’s Degree) पास युवाओं के लिए है जो भारत सरकार की ओर से संचालित Oriental Insurance Company में Assistant (Class-III) के पद पर स्थायी नौकरी करना चाहते हैं।

प्रश्न 2: OICL Recruitment 2025 में कुल कितनी वैकेंसी निकली हैं?

उत्तर: कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें विभिन्न श्रेणियों और राज्यों के लिए आरक्षण लागू होगा।

प्रश्न 3: आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) है।

प्रश्न 4: OICL Assistant की सैलरी कितनी होगी?

उत्तर: चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से लगभग ₹32,000 से ₹65,000 प्रति माह वेतन मिलेगा, जिसमें सभी भत्ते (DA, HRA आदि) शामिल होंगे।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top