Oil India Recruitment 2025 : 102 पदों की वैकेंसी, जाने कैसे करें आवेदन प्रक्रिया?

Oil India Recruitment 2025

Oil India Recruitment 2025 : Oil India Grade A, B & C Posts Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। Oil India Limited (OIL), Duliajan (Assam) के द्वारा Oil India Vacancy 2025 को लेकर 102 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। Oil India Bharti 2025 को लेकर 26 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और
26 सितंबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया कर सकते हो।

Oil India Limited Recruitment 2025 को लेकर और भी डिटेल्स हम जानकारी देंगे जैसे कि आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यताएं, सिलेबस, आवेदन शुल्क और आयु सीमा आदि चीजों को विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

Oil India Limited Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
OrganizationOil India Limited (OIL), Duliajan (Assam)
Notification Released26 August 2025
Application Start Date26 August 2025
Application End Date26 September 2025 (till 4:00 PM)
Total Vacancies102 Posts
PostsGrade A, Grade B & Grade C
Application ModeOnline
Application FeeGeneral/OBC (NCL): ₹500 + Taxes SC/ST/PwBD/EWS/Ex-Servicemen: Nil
Age Limit27 – 32 Years (Post-wise अलग-अलग)
EligibilitySuperintending Engineer (Production): B.Tech (65% marks) + 4 yrs Exp.
Senior Officer: Degree in relevant field – Confidential Secretary: Graduation + Diploma in Secretarial Practice + 2 yrs Exp.
Hindi Officer: PG in Hindi + 3 yrs Exp.
Salary (Pay Scale)– Superintending Engineer: ₹80,000 – ₹2,20,000
– Senior Officer: ₹60,000 – ₹1,80,000
– Confidential Secretary: ₹50,000 – ₹1,60,000 – Hindi Officer: ₹50,000 – ₹1,60,000
Perks & AllowancesDA, HRA, TA & अन्य भत्ते (As per 7th Pay Commission)
Selection ProcessGrade B & C Posts: CBT (85%) + PI (15%)
SO (Security): Only PI
Confidential Secretary: CBT + Skill Test (Shorthand/Transcription)
Hindi Officer: CBT + Language Proficiency Test
Exam Pattern– CBT: 100 Marks, 1 Hr 30 Min, MCQs
– PI: 15 Marks (where applicable)
– Skill/Proficiency Test: 100 Marks (50% Qualifying)
Qualifying Marks (CBT)– UR/OBC/EWS: 50% – SC/ST/PwBD: 40%
SyllabusGeneral English, GK & Current Affairs, Reasoning & Aptitude, Computer Awareness, Core Subject Knowledge (as per discipline)
Official Websiteoil-india.com

Oil India Grade A, B & C Posts Recruitment 2025 Notification Out

Oil India Recruitment 2025 को लेकर Notification 26 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। Oil India Limited Recruitment 2025 को लेकर 26 अगस्त 2025 को ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 तक बताई गई है। उम्मीदवार ध्यान दे कि इसकी एज लिमिट विभिन्न प्रकार के पदों के आधार पर अलग-अलग है जिसकी जानकारी हमने नीचे बताया है।

Oil India Recruitment 2025 : Important Dates

Notification Release Date26th August 2025
Application Start Date26th August 2025
Application End Date26th September 2025, until 4:00 PM

Oil India Recruitment 2025 : Application Fees

CategoryApplication Fee Amount (Rs.)
General / OBC (NCL)₹500 + Applicable Taxes
SC / ST / PwBD / EWS / Ex-ServicemenNil

Oil India Recruitment 2025 – Post Wise Vacancies

GradePost NameTotal Vacancies
Grade AConfidential Secretary (PwBD-Backlog, Offline recruitment exam forms)01
Hindi Officer (Official Language)01
Grade BSenior Officer (Mechanical)35
Senior Officer (Electrical)06
Senior Officer (Chemical)06
Senior Officer (Chemical Engineering)06
Senior Officer (Civil)05
Senior Officer (Electronics & Communication)09
Senior Officer (IT)03
Senior Officer (Petroleum)01
Senior Accounts Officer / Internal Auditor05
Senior Officer (Company Secretary)01
Senior Officer (Geology)03
Senior Officer (Geophysics)04
Senior Officer (HR)03
Senior Officer (Legal / Land)05
Senior Officer (Public Affairs)02
Senior Officer (HSE)01
Senior Officer (Fire & Safety)01
Senior Officer (Security)01
Grade CSuperintending Engineer (Production)03
Grand Total102

Oil India Recruitment 2025 : Salary Pay

Post NameSalary Range (Rs.)
Superintending Engineer (Production)80,000 – 2,20,000
Senior Officer (Chemical)60,000 – 1,80,000
Senior Officer (Multiple Disciplines)60,000 – 1,80,000
Confidential Secretary50,000 – 1,60,000
Hindi Officer (Official Language)50,000 – 1,60,000

सैलरी के साथ कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस), टीए (यात्रा भत्ता) और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।

Oil India Grade A, B & C Posts Recruitment 2025 : Age Limit

आयु सीमा को लेकर अलग-अलग पदों के लिए अलग आयु को निर्धारित की गई है। वैसे मैं आपको बता दूं कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 27 से लेकर 32 वर्ष तक बताई गई है, जिसके बारे में आप पीडीएफ को डाउनलोड करके पढ़ सकते हो।

Oil India Grade A, B & C Posts Recruitment 2025 : Eligibility

क्वालिफिकेशन की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हमने समझाया है:

  • सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियर (प्रोडक्शन) – ग्रेड C: बी.टेक (65% अंक) + 4 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
  • सीनियर ऑफिसर – ग्रेड B: संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए।
  • कॉन्फिडेंशियल सेक्रेटरी – ग्रेड A: ग्रेजुएशन + सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस डिप्लोमा + 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • हिंदी ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज) – ग्रेड A: हिंदी में स्नातकोत्तर + 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

How to Apply Oil India Limited Recruitment 2025

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ें, जो इस प्रकार से हमने बताया है:

  • उम्मीदवार ध्यान दे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक आपको पढ़ना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक हमने नीचे बताया है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाओगे।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र का ऑप्शन ओपन हो जाएगा।
  • फिर उसे ध्यान पूर्वक आपको भरना होगा।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद जो आवेदन शुल्क है, उसे ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • फिर सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक कर ले।
  • जैसे ही सबमिट करते हो, तो इसके रसीद को सेव कर ले या प्रिंटआउट निकाल लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Oil India Recruitment 2025 – Exam Pattern

(A) अधिकांश पदों के लिए (Grade-B & C, सिवाय SO-17, CS-20 और HO-21)

  • फेज-1 : कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • कुल अंक: 100 (Weightage – 85%)
  • समय: 1 घंटा 30 मिनट
  • प्रश्न प्रकार: Objective (MCQ)

क्वालिफाइंग मार्क्स:

  • UR/OBC/EWS – 50%
  • SC/ST/PwBD – 40%

फेज-2 : पर्सनल इंटरव्यू (PI)

  • कुल अंक: 15 (Weightage – 15%)
  • कोई न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स नहीं
  • शॉर्टलिस्टिंग अनुपात: 1:5 (CBT के आधार पर)

फाइनल मेरिट लिस्ट = CBT (85%) + PI (15%)

(B) सीनियर ऑफिसर (सिक्योरिटी) – SO-17

  • चयन केवल पर्सनल इंटरव्यू (PI) के आधार पर होगा।

(C) कॉन्फिडेंशियल सेक्रेटरी (CS-20, Grade-A)

  • फेज-1 : CBT
  • अंक: 100 (Weightage – 100%)
  • क्वालिफाइंग: केवल PwBD के लिए 40%
  • फेज-2 : स्किल/प्रोफिशियेंसी टेस्ट
  • अंक: 100
  • क्वालिफाइंग: 50%
  • टेस्ट: शॉर्टहैंड और ट्रांसक्रिप्शन

(D) हिंदी ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज) – HO-21

  • फेज-1 : CBT
  • अंक: 100 (Weightage – 100%)
  • क्वालिफाइंग:
  • UR – 50%
  • PwBD – 40%
  • फेज-2 : स्किल/प्रोफिशियेंसी टेस्ट
  • अंक: 100
  • क्वालिफाइंग: 50%
  • टेस्ट: भाषा दक्षता (Language Proficiency Test)

Oil India Vacancy 2025 : Syllabus

  • General English
  • General Knowledge & Current Affairs
  • Reasoning & Aptitude
  • Professional Knowledge (Core Subject)
  • इंजीनियरिंग पदों के लिए: संबंधित ब्रांच (Mechanical, Electrical, Civil, Chemical, Petroleum, Instrumentation आदि)
  • HR/Finance/IT/Legal/Geology/Geophysics के लिए: उनके संबंधित विषय
  • Computer Awareness – बेसिक IT नॉलेज

Oil India Vacancy 2025 : Cut-Off

CBT:

  • UR/OBC/EWS – 50%
  • SC/ST/PwBD – 40%

स्किल/प्रोफिशियेंसी टेस्ट: न्यूनतम 50% अंक आवश्यक
फाइनल मेरिट: CBT + PI (जहाँ लागू हो) के वेटेज के आधार पर बनेगी।

Oil India Vacancy 2025 : FAQs

Oil India Recruitment 2025 को लेकर कब तक आवेदन करें?

Oil India Bharti 2025 को लेकर 26 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 26 सितंबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया कर सकते हो।

कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

Oil India Limited (OIL), Duliajan (Assam) के द्वारा Oil India Vacancy 2025 को लेकर 102 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

Oil India Bharti 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने ऊपर विस्तार पूर्वक से बताया है, जिसको लेकर सभी प्रकार की जानकारी हमने ऊपर दिया जिसे आप पढ़ सकते हो।

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top