PGCIL Recruitment 2025 : 1500+ पदों की वैकेंसी, जाने कब तक करें आवेदन प्रक्रिया?

PGCIL Recruitment 2025 : PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 Notification Out जारी किया गया है। PGCIL Field Supervisor Recruitment 2025 को लेकर 1500 ज्यादा पदों की वैकेंसी निकाली गई है। Powerdgrid PGCIL Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से ही शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 तक बताई गई है। PGCIL Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 29 साल तक निर्धारित की गई है।

PGCIL Bharti 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले हैं, जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, पदों को लेकर, सिलेबस के बारे में, एग्जाम पेटर्न्स के बारे में और आयु सीमा आदि चीजों को लेकर हम विस्तार पूर्वक से आपको जानकारी देने वाले हैं।

PGCIL Recruitment 2025 : Overview

DetailsInformation
Recruitment NamePGCIL Field Engineer & Supervisor Recruitment 2025
OrganizationPower Grid Corporation of India Limited (PGCIL)
Total Vacancies1543 posts
Post NamesField Engineer (Electrical/Civil), Field Supervisor (Electrical/Civil/ECE)
Notification Release Date27th August 2025
Application Start Date27th August 2025
Application End Date17th September 2025 (till 4:00 PM)
Age Limit18 to 29 years (as on 17-09-2025)
QualificationB.Tech/B.Sc (Engg)/Diploma with 1 year experience
Monthly Salary RangeField Engineer: ₹30,000 – ₹1,20,000 Field Supervisor: ₹25,000 – ₹1,05,000
Application Fee₹400 – Gen/OBC/EWS (Field Engineer)
₹300 – Gen/OBC/EWS (Supervisor)
No Fee – SC/ST/ESM/PwD
Selection Process1. Written Test (CBT)
2. Interview (Only for Field Engineer)
3. Document Verification
4. Medical Test
Exam PatternMode: CBT (Online)
Type: Objective (MCQ)
Total Marks: 200
Duration: 2 hours
Negative Marking: 0.25 per wrong answer
Syllabus70% Technical (Relevant Subject)
30% General Aptitude (Reasoning, Math, English, GK)
Expected Cut-Off General: 70–75
OBC: 65–70
SC/ST: 55–60
Websitepowergrid.in/en/job-opportunities

PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 Notification Out

Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL) के द्वारा Field Engineer, Field Supervisor Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन 27 अगस्त 2025 को जारी की गई है और PGCIL Field Supervisor Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 को ही जारी कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 बताई गई है। PGCIL Bharti 2025 को लेकर डिटेल से हमें नीचे जानकारी दिया है।

PGCIL Recruitment 2025 : Important Dates

Notification Release Date27nd August 2025
Application Start Date27nd August 2025
Application End Date17th September 2025, until 4:00 PM

PGCIL Recruitment 2025 : Application Fee

  • जनरल या ओबीसी या ईडब्ल्यूएस (Field Engineer) के लिए ₹400 देना होगा।
  • जनरल या ओबीसी या ईडब्ल्यूएस (Field Supervisor) के लिए ₹300 देना होगा।
  • SC या ST या ESM या दिव्यांग (सभी पदों पर) के लिए शुल्क नहीं लगेगा।
  • और सभी प्रकार के पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

PGCIL Field Supervisor Recruitment 2025 : Total Posts

Field Engineer (Electrical)532
Field Supervisor (Electrical)535
Field Engineer (Civil)198
Field Supervisor (Civil)193
Field Supervisor (ECE)85
TOTAL POST1543

PGCIL Field Supervisor Recruitment 2025 : Salary / Pay Scale

PositionApproximate Monthly Salary Range (₹)Based On
Field Engineer₹30,000 – ₹1,20,000Depending on Experience
Field Supervisor₹25,000 – ₹1,05,000Depending on Experience

PGCIL Vacancy 2025 : Age Limit ( 17-9-2025)

  • उम्मीदवार ध्यान दे की आवेदन करने के लिए उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की गई है।
  • आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 29 इयर्स निर्धारित की गई है।

आरक्षण के अनुसार छूट: सरकारी नियमों के अनुसार

PGCIL Vacancy 2025 : Eligibility / Qualification

  • Field Engineer (Electrical): B.Tech / B.Sc (Engg.) Electrical में, 55% अंक व 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Field Supervisor (Electrical): डिप्लोमा Electrical में, 55% अंक व 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Field Engineer (Civil): B.Tech / B.Sc (Engg.) Civil में, 55% अंक व 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Field Supervisor (Civil): डिप्लोमा Civil में, 55% अंक व 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Field Supervisor (ECE): डिप्लोमा Electronics & Communication में, 55% अंक व 1 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

Powerdgrid PGCIL Vacancy : Selection Process

आवेदन प्रक्रिया को लेकर नीचे हमने विस्तार पूर्वक से बताया है, जो इस प्रकार से हैं:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. साक्षात्कार (Interview) – केवल Field Engineer के लिए
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)

How to Apply PGCIL Recruitment 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए तैयार रखें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • प्रीव्यू चेक करें ताकि कोई गलती न हो।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अंतिम सबमिशन के बाद प्रिंट आउट ज़रूर निकालें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Powerdgrid PGCIL Vacancy : Exam Pattern

  • परीक्षा प्रकार: ऑनलाइन (CBT)
  • प्रश्न प्रकार: Objective (MCQ)
  • कुल अंक: 200
  • समय सीमा: 2 घंटे
  • निगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

PGCIL Vacancy 2025 : Syllabus

  • Technical Subject (Electrical / Civil / ECE) – 70% प्रश्न
  • General Aptitude (Reasoning, Quantitative Aptitude, English, GK) – 30% प्रश्न

सिलेबस के बारे में और भी डिटेल से जानने के लिए आपको नोटिफिकेशन पढ़ना होगा।

PGCIL Vacancy 2025 : Cut Off Details

  • जनरल कैटेगरी: लगभग 70-75 अंक
  • ओबीसी: लगभग 65-70 अंक
  • एससी / एसटी: लगभग 55-60 अंक

(नोट – यह अनुमानित है, आधिकारिक कट-ऑफ रिजल्ट के बाद जारी होगी।)

PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 : FAQs

PGCIL Recruitment 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Powerdgrid PGCIL Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से ही शुरू कर दी गई है और इसकी अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 तक बताई गई है।

Powerdgrid PGCIL Vacancy को लेकर कैसे आवेदन प्रक्रिया करें?

Powerdgrid PGCIL Vacancy के लिए आप आवेदन करना चाहते हो, तो ऊपर दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ें। जहां पर हमने आवेदन प्रक्रिया को लेकर अच्छे से बताया है।

कितने पदों की वैकेंसी निकाली गई है?

PGCIL Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 29 साल तक निर्धारित की गई है। PGCIL Field Supervisor Recruitment 2025 को लेकर 1500 ज्यादा पदों की वैकेंसी निकाली गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top