Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana : खाते में पैसा न होने पर भी निकाल सकेंगे ₹10,000

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana : प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 में की गई है, तब से लेकर अब तक यानी कि इस योजना को 11 साल पूरे हो चुके हैं। 11 सालों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 56 करोड लोगों ने अपना अकाउंट खुलवाया है, इसके अलावा इसके अंदर 56 परसेंट महिलाओं ने अकाउंट खुलवाया है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना को लेकर डिटेल से हम बात करने वाले हैं इसके लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

PMJDY के खाते में कुल 2.68 लाख करोड़ रुपये लोगों के खाते में जमा है। हमारे फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के द्वारा बताया गया है कि 67% खाते गांवों या कस्बों में जनधन अकाउंट खोले गए हैं। लोगों को लाभ देने के लिए ही प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके माध्यम से उन्हें सीधा बेनिफिट किया दिया जा सके।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana को लेकर अपडेट्स के बारे में बात करेंगे। इसके अलावा यदि आपके अकाउंट में पैसे नहीं है फिर भी ₹10000 निकाल सकते हो, आदि चीजों की जानकारी विस्तार पूर्वक से हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) :Overview

AspectDetails
Scheme NamePradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)
Launched OnAugust 28, 2014
Launched ByPrime Minister Narendra Modi
Websitehttps://www.pmjdy.gov.in/
Key FeatureZero Balance Bank Account
Total Accounts Opened56 Crore (560 Million)
Total Deposit AmountOver ₹2.68 Lakh Crore
RuPay Debit Cards IssuedOver 38 Crore (Free of cost)
Accounts in Rural/ Semi-Urban Areas67%
Accounts by Women56%

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के अपडेट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) की शुरुआत की थी। इस योजना को शुरू हुए अब 11 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) आर्थिक विकास के लिए बेहद ज़रूरी है। जब हर किसी का बैंक खाता होता है, तो गरीब और पिछड़े तबके के लोग भी अर्थव्यवस्था से जुड़कर उसका लाभ उठा पाते हैं।

PMJDY की मदद से सरकार ने Direct Benefit Transfer (DBT) यानी सीधे खाते में पैसा भेजना, आसान लोन उपलब्ध कराना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, बचत और निवेश को बढ़ावा देने का काम किया है।

ढाई लाख करोड़ से ज्यादा जमा

वित्त मंत्री ने बताया कि जनधन खातों में अब तक ₹2.68 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की राशि जमा हो चुकी है। इसके साथ ही 38 करोड़ से अधिक RuPay कार्ड भी मुफ्त में जारी किए गए हैं। इन कार्ड्स से अब आम और गरीब लोग भी आसानी से डिजिटल लेन-देन कर पा रहे हैं।

महिलाओं और गांवों में सबसे ज्यादा खाते

PMJDY के तहत अब तक खोले गए खातों में से 67% खाते गांवों और छोटे कस्बों में खुले हैं, जबकि 56% खाते महिलाओं के नाम पर हैं। इससे साफ है कि यह योजना देश के दूर-दराज इलाकों और महिलाओं को औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने में बेहद सफल रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इसे पूरी दुनिया की सबसे सफल वित्तीय समावेशन योजनाओं में से एक बताया।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana : जनधन खाता कैसे खोलें?

जनधन खाता किसी भी बैंक की शाखा या बैंक मित्र (BC) आउटलेट पर आसानी से खुलवाया जा सकता है। इसकी खासियत है कि इसे Zero Balance में भी खोला जा सकता है।

खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़:

  • आधार कार्ड/आधार नंबर (अगर है तो और कुछ ज़रूरी नहीं)
  • अगर पता बदला है तो नया पता खुद प्रमाणित कर सकते हैं
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • नरेगा जॉब कार्ड

इन दस्तावेज़ों से पहचान और पते दोनों का प्रमाण माना जाएगा।

अब खाते में पैसे न होने पर भी मिलेंगे ₹10,000 तक

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) गरीब और सामान्य वर्ग के लिए लगातार मददगार साबित हो रही है। इस योजना के तहत खाताधारकों को एक खास सुविधा दी जाती है, जिसे ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft Facility) कहा जाता है।

इसका मतलब है कि अगर आपके जनधन खाते में पैसा नहीं है, तब भी आप बैंक से ₹10,000 तक निकाल सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि यह कोई मुफ्त पैसा नहीं है, बल्कि बैंक से ली गई उधारी है, जिसे बाद में वापस करना जरूरी होता है।

ओवरड्राफ्ट सुविधा किसे मिलेगी?

यह सुविधा हर जनधन खाते में उपलब्ध नहीं होती। इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं –

  • खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए।
  • खाते में नियमित लेन-देन होना जरूरी है।
  • बैंक रिकॉर्ड के अनुसार खाता सही तरीके से संचालित होना चाहिए।
  • अगर ये सभी शर्तें पूरी होती हैं, तो बैंक खाताधारक को ₹10,000 तक का ओवरड्राफ्ट लिमिट उपलब्ध कराता है।

READ MORE:

Join WhatsApp
Scroll to Top