PSSSB Jail Vibhag Recruitment 2025 : वार्डर, मैट्रन और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के 500 पदों पर निकली भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन?

PSSSB Jail Vibhag Recruitment 2025 : PSSSB Jail Warder And Matron Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। 12वीं पास उम्मीदवारों को सुनहरा मौका दिया जा रहा है नौकरी पाने के लिए, PSSSB Jail Warder Vacancy 2025 के माध्यम से 500 पदों की वैकेंसी निकली जा रही है। PSSSB Jail Warder And Matron Bharti 2025 आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई को ही शुरू कर दिया गया है। इसकी अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 तक कर सकते हो।

PSSSB Recruitment 2025 को लेकर डिटेल से जानकारी देंगे जैसे कि आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, क्वालिफिकेशन के बारे में, सिलेबस और आयु सीमा आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से हम बताने वाले हैं।

PSSSB Jail Department Recruitment 2025 – Overview

Department NamePunjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB)
Advertisement No.07/2025
Post NamesJail Warder (Male), Matron (Female), Assistant Superintendent
Total Vacancies500 Posts
– Warder: 451
– Matron: 20
– Asst. Superintendent: 29
Job LocationPunjab
Job TypePermanent Government Job
Form TypeOnline Application
Notification Release Date29 July 2025
Application Start Date30 July 2025
Last Date to Apply24 August 2025 (up to 5:00 PM)
Last Date to Pay Fee26 August 2025
Application Fee– General/Sports/FF: ₹1000
– SC/BC/EWS: ₹250
– ESM/Dependent: ₹200
Payment ModeOnline Only
Salary (Pay Scale)– Warder/Matron: ₹19,900–₹63,200 (Level-2)
– Asst. Supdt: ₹35,400–₹1,12,400 (Level-6)
Age Limit (as on 01.01.2025)– Warder/Matron: 18–27 years
– Asst. Supdt: 21–27 years
(Age relaxation as per rules)
Educational Qualification– Warder/Matron: 12th pass + Punjabi in 10th
– Asst. Supdt: Graduate
Selection ProcessWritten Exam → PMT & PET → Document Verification → Medical Test
Exam Pattern– Paper 1: 120 marks (General Awareness, Reasoning, Maths, Constitution, Computer)
Paper 2: Punjabi (50 marks, qualifying)
SyllabusGeneral Knowledge, Indian Constitution, Logical Reasoning, Mathematics, Computer Basics, Hindi/English, Punjabi
Official Websitesssb.punjab.gov.in

PSSSB Jail Warder And Matron Recruitment 2025 Notification Out

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जेल विभाग में वार्डर, मैट्रन और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के कुल 500 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना (Advt. No. 07/2025) जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई 2025 से 24 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PSSSB Jail Vibhag Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Notification Released29th July 2025
Application Starts30th July 2025
Last Date to Apply24th August 2025 (Till 5:00 PM)
Last Date for Fee Payment26th August 2025

PSSSB Jail Vibhag Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / खेल कोटा / फ्रीडम फाइटर : ₹1000/-
  • SC / BC / EWS : ₹250/-
  • पूर्व सैनिक / आश्रित : ₹200/-

भुगतान का माध्यम केवल ऑनलाइन

PSSSB Recruitment 2025 : Total Posts

Post NameNumber of Posts
Jail Warder (Male)451
Matron (Female)20
Assistant Superintendent29
Total Posts500

PSSSB Recruitment 2025 : Salary / Pay Scale

PostPay Scale
Warder / Matron₹19,900 – ₹63,200 (Level-2)
Assistant Superintendent₹35,400 – ₹1,12,400 (Level-6)

PSSSB Jail Warder Vacancy 2025 : Age Limit (01/01/2025)

  • वार्डर / मैट्रन : 18 से लेकर 27 वर्ष तक
  • असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट : 21 से लेकर 27 वर्ष तक

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।

PSSSB Jail Warder Vacancy 2025 : Eligibility / Qualification

  • जेल वार्डर : 10वीं में पंजाबी पास के साथ 12वीं उत्तीर्ण
  • मैट्रन (महिला) : 10वीं में पंजाबी पास के साथ 12वीं उत्तीर्ण
  • असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट : किसी भी विषय में स्नातक (Graduation)

PSSSB Recruitment 2025 : Selection Process

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. PMT & PET (शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण)
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

How to Apply PSSSB Jail Warder And Matron Recruitment 2025

  1. इसके आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
  2. “Advt. No. 07/2025” के तहत Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  3. पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
  4. मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  6. फॉर्म की Preview जांचें और Submit करें।
  7. आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

PSSSB Jail Warder And Matron Recruitment 2025 : Exam Pattern

पेपर 1 – 120 अंक (100 मिनट)

विषय प्रश्न

  • सामान्य ज्ञान
  • भारतीय संविधान व कानून
  • गणित और लॉजिकल रीजनिंग
  • कंप्यूटर और डिजिटल साक्षरता
  • हिंदी/अंग्रेजी भाषा
  • पंजाबी भाषा

पेपर 2 – पंजाबी भाषा (50 अंक, 60 मिनट)

  • केवल क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी

PSSSB Jail Warder And Matron Bharti 2025 : Syllabus

  • सामान्य अध्ययन: भारत और पंजाब का इतिहास, राजनीति, पर्यावरण, समसामयिकी
  • कानून: संविधान के मूल सिद्धांत, नागरिक अधिकार
  • गणित: प्रतिशत, लाभ-हानि, औसत, अनुपात
  • कंप्यूटर: बेसिक हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, MS Office
  • भाषा: हिंदी, अंग्रेज़ी और पंजाबी ग्रामर व कॉम्प्रिहेंशन

पूरा सिलेबस PDF में उपलब्ध होगा।

PSSSB Jail Warder And Matron Bharti 2025 : Cut Off Details

  • सामान्य (UR) : 70-75%
  • ओबीसी : 65-70%
  • एससी / एसटी : 60-65%

नोट: यह केवल अनुमान है। वास्तविक कटऑफ परीक्षा के बाद जारी होगा।

FAQs – PSSSB Jail Warder, Matron, Assistant Superintendent Recruitment 2025

प्रश्न 1: PSSSB Jail Warder And Matron Recruitment 2025 के अंतर्गत कितने पद हैं?

उत्तर: इस भर्ती में कुल 500 पद हैं – जिसमें जेल वार्डर: 451, मैट्रन (महिला): 20, और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट: 29 पद शामिल हैं।

प्रश्न 2: आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी और अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन की शुरुआत 30 जुलाई 2025 से हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे तक) है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 है।

प्रश्न 3: क्या आवेदन केवल ऑनलाइन होगा?

उत्तर: हाँ, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उम्मीदवार को sssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top