RBI Grade B Officer Vacancy 2025 : जाने आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, सिलेबस, पदों के बारे में और आयु सीमा

RBI Grade B Officer Vacancy 2025

RBI Grade B Officer Vacancy 2025 : RBI Grade ‘B’ Officer Recruitment 2025 Notification 8 सितंबर को जारी होने वाला है। जो उम्मीदवार इसके लिए प्रतीक्षा कर रहे थे उनका सबसे बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। बहुत जल्द इसकी नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा और इसके पदों को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। RBI Grade ‘B’ Officer Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया तिथि।को लेकर अभी तक सूचना नहीं दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से लेकर 30 साल तक निर्धारित की गई है।

RBI Grade B Officer Vacancy को लेकर डिटेल से जानकारी देने वाले हैं जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पदों को लेकर, महत्वपूर्ण तिथि, चयन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा, एग्जाम पेटर्न्स, सिलेबस और आवेदन शुल्क आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

RBI Grade B Officer Vacancy : Overview

CategoryDetails
OrganizationReserve Bank of India (RBI)
Post NameRBI Grade ‘B’ Officer
Notification Date8th September 2025
Application ModeOnline
Job LocationAll India
Job TypePermanent
Age Limit21 – 30 Years (Relaxation as per rules)
Application Fees– Gen/OBC/EWS: ₹850 + GST
– SC/ST/PH: ₹100 + GST
– RBI Staff: Free
VacanciesTo be announced (General / DEPR / DSIM)
QualificationGeneral: Graduation with 60% (50% for SC/ST/PH)
DEPR: Master’s in Economics / MBA Finance / PGDM
DSIM: Master’s in Statistics / Mathematics
Salary– Basic Pay: ₹55,200
– Gross (without HRA): ~₹1,22,717
– Gross (with HRA): ~₹1,30,997
Website
Selection Process– Phase-I (Prelims)
– Phase-II (Mains)
– Interview
– Document Verification
– Medical Exam
Phase-I Exam Pattern– 200 Questions,
200 Marks,
2 Hours
– Subjects: General Awareness, English, Quantitative Aptitude, Reasoning
Phase-II Exam PatternPaper-I: ESI (50% Objective + 50% Descriptive) – 100 Marks
Paper-II: English Writing Skills (Descriptive) – 100 Marks
Paper-III: Finance & Management (50% Objective + 50% Descriptive) – 100 Marks
SyllabusPrelims: GA, English, Quant, Reasoning
Mains: ESI, English Writing, Finance & Management
Previous Year Cut-Offs (2023) – URPrelims: 63.75
Mains: 169.00
Final: 229.00

RBI Grade ‘B’ Officer Recruitment 2025 Notification Out

Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा Grade ‘B’ Officer Recruitment 2025 को लेकर बंपर वैकेंसी निकलने वाली है। इस वैकेंसी को लेकर 8 सितंबर को ही फुल नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। इसके अलावा उम्मीदवार जान ले कि अभी तक इसके आवेदन प्रक्रिया की तिथि को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं किया गया है।

RBI Grade B Officer Vacancy 2025 : Important Dates

Notification Date8th September 2025
Application Start DateSeptember 2025
Last Date for Online ApplicationComing Soon

RBI Grade B Officer Vacancy 2025 : Application Fees

  • Gen या OBC या EWS से आने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, साथ ही 18% जीएसटी चार्ज भी देना होगा।
  • SC या ST या PH से आने वाले उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन चार्ज देना होगा, साथ ही 18% जीएसटी चार्ज भी देना होगा।
  • वहीं पर RBI Employee के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनको किसी प्रकार के चार्ज देने की जरूरत नहीं है।

RBI Grade ‘B’ Officer Recruitment 2025 : Post Wise Vacancies

अभी तक इसके पदों को लेकर क्लियर नहीं बताया गया है की कितनी वैकेंसी निकलने वाली है।

RBI Grade B Officer Salary 2025

ComponentAmount (₹)Condition / Notes
Basic Pay55,200Starting pay as per the scale
Gross Salary1,22,717Approximate, without HRA
HRA8,280Applicable if bank accommodation is not provided (15% of Basic Pay)
Potential Gross~1,30,997Gross Salary + HRA (if applicable)

RBI Grade ‘B’ Officer Recruitment 2025 : Age Limit

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना : नोटिफिकेशन में उपलब्ध तिथि के अनुसार

आरक्षित वर्ग (SC / ST / OBC / PH) को सरकार के नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

RBI Grade B 2025 – Post Wise Qualification

  • Grade B (General) : किसी भी विषय से स्नातक (Gen/OBC : 60% अंक, SC/ST/PH : 50% अंक)
  • Grade B (DEPR) : अर्थशास्त्र / MBA Finance / PGDM में मास्टर डिग्री
  • Grade B (DSIM) : सांख्यिकी / गणित में मास्टर डिग्री (Gen/OBC : 55% अंक, SC/ST/PH : 50% अंक)

RBI Grade B Selection Process 2025

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा:

  1. Phase-I (Prelims) Exam
  2. Phase-II (Mains) Exam
  3. Personal Interview
  4. Document Verification
  5. Medical Test

How to Apply RBI Grade B Officer Vacancy 2025

आवेदन प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई सूचना जारी नहीं किया गया है। और ना ही आवेदन प्रक्रिया की तिथि को लेकर सूचना जारी किया गया है। लेकिन यदि फ्यूचर में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार से भर सकते हो:

  • सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।
  • आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज में आपको आवेदन पत्र का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसे पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • सबसे पहले आवेदन पत्र को पढ़ने के बाद आराम से उसे भरे।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का पेमेंट दें।
  • सबमिट करने से पहले एक बार फिर से चेक करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र की रसीद को डाउनलोड या फिर प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
 E-Tender NoticeDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RBI Grade B Exam Pattern 2025

Phase-I (Prelims – General)

  • कुल प्रश्न : 200
  • कुल अंक : 200
  • समय : 2 घंटे
  • विषय :
    • General Awareness
    • English Language
    • Quantitative Aptitude
    • Reasoning

Phase-II (Mains – General)

  1. Paper-I (Economics & Social Issues)
    • 50% Objective + 50% Subjective
    • समय : 120 मिनट
    • अंक : 100 (50+50)
    • Paper-II (English – Writing Skills)

Descriptive Paper
समय : 90 मिनट
अंक : 100

  1. Paper-III (General Finance & Management)
    • 50% Objective + 50% Subjective
    • समय : 90 मिनट
    • अंक : 100 (50+50)

RBI Grade B Bharti 2025 : Syllabus

Prelims (Phase-I)

  • General Awareness
  • English
  • Quantitative Aptitude
  • Reasoning

Mains (Phase-II)

  • Economics & Social Issues
  • English Writing Skills
  • Finance & Management

RBI Grade B Previous Year Cut Off

RBI Grade B Officer Exam की कटऑफ (Cut Off Marks) हर साल अलग होती है क्योंकि यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है। पिछले वर्षों के कटऑफ को लेकर हमने नीचे बताया है.

RBI Grade B Phase-I (Prelims) 2023 Cut Off

  • General (UR) : 63.75
  • OBC : 60.25
  • EWS : 60.25
  • SC : 55.25
  • ST : 50.75
  • PwBD : 49.75

RBI Grade B Phase-II (Mains) 2023 Cut Off (Aggregate – 300 Marks)

  • General (UR) : 169.00
  • OBC : 166.75
  • EWS :166.75
  • SC : 156.50
  • ST : 151.00
  • PwBD : 152.75

RBI Grade B Final Cut Off (2023) – Interview सहित (Aggregate – 375 Marks)

  • General (UR) : 229.00
  • OBC : 221.75
  • EWS : 219.75
  • SC : 213.75
  • ST : 203.25
  • PwBD : 208.25

FAQs : RBI Grade B Officer Vacancy 2025

RBI Grade B Officer Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (न्यूनतम 60% अंक, SC/ST/PwBD के लिए 50%) होना जरूरी है।

RBI Grade B Officer Vacancy 2025 परीक्षा की आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होती है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलती है।

RBI Grade B Recruitment 2025 को लेकर कितने वैकेंसी निकाली गई है?

बहुत जल्द इसकी नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा और इसके पदों को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। RBI Grade ‘B’ Officer Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया तिथि।को लेकर अभी तक सूचना नहीं दी गई है।

Read More:

Join WhatsApp
Scroll to Top