RITES Manager Bharti 2025 : सिविल इंजीनियर के लिए सुनहरा मौका!

RITES Manager Bharti 2025 : RITES Manager Bharti 2025 Notification Out कर दिया गया है। RITES Limited ने RITES Manager Bharti 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर 40 पदों की भर्ती इस वैकेंसी को लेकर निकाली गई है। RITES Manager Manager (Civil) Bharti 2025 के आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू की गई है।

और 30 नवंबर तक इसकी आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बताई गई है। जो उम्मीदवार b.tech किए हैं, तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। RITES Manager Vacancy 2025 के आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग निर्धारित की गई, जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार से बताया है।

RITES Manager Vacancy 2025 को इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल पूर्वक, उदाहरण के अनुसार देख तो इसे संबंधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे में, वेतन के बारे में, आयु सीमा के बारे में, पदों को लेकर, आवेदन शुल्क को लेकर, क्वालिफिकेशन को लेकर, चयन प्रक्रिया को लेकर और आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को विस्तार पूर्वक से बताने का प्रयास करेंगे।

RITES Manager Bharti 2025 : Overview

ParticularsDetails
Organization NameRITES Limited (Rail India Technical and Economic Service)
Post NameManager (Civil)
Total Vacancies40 Posts
Job LocationAcross India
Application Start Date07 November 2025
Application Last Date30 November 2025
Written Exam Date (Tentative)14 December 2025 (Morning Shift)
Interview DateTo be notified separately
Educational QualificationFull-time Bachelor’s Degree in Civil Engineering
Experience RequiredMinimum 4 years in relevant discipline
Age LimitAs per government rules (Relaxation applicable for SC/ST/OBC/PwBD/Ex-Servicemen)
Pay Scale₹50,000 – ₹1,60,000 (Per Month)
Application Fee (General/OBC)₹600 + Taxes
Application Fee (EWS/SC/ST/PwBD)₹300 + Taxes
Selection Process1. Written Test
2. Interview
Official Websitewww.rites.com

RITES Manager Bharti 2025 Notification Out

RITES Manager Bharti 2025 को लेकर ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर 40 पदों की भर्ती बताई गई है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलने वाली है, जहां पर उम्मीदवारों की उम्र सीमा अलग बताई गई है, जिसके बारे में डिटेल से हमने नीचे बताया है, बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ने का प्रयास करें।

RITES Manager Bharti 2025 : Important Date

EventDate/Details
Commencement of online application and fee paymentNovember 07, 2025
Closing date for online application and fee paymentNovember 30, 2025
Tentative date of written examinationDecember 14, 2025 (Morning Shift)
Interview scheduleTo be notified separately for shortlisted candidates

RITES Manager Bharti 2025 : Application Fee

CategoryFee
General/OBC CandidatesRs. 600/- plus Taxes as applicable
EWS/SC/ST/PWD CandidatesRs. 300/- plus Taxes as applicable

RITES Manager Bharti 2025 : Total Posts

CategoryNumber of Posts
UR18
EWS3
OBC (NCL)10
SC6
ST3
Total40

RITES Manager Bharti 2025 : Salary Pay

PostPay Scale
Manager (Civil)INR 50,000 – 1,60,000

RITES Manager Vacancy 2025 : Age Limit

आरक्षण और छूट EWS, SC, ST, OBC-NCL, PwBD, Ex-Servicemen और जम्मू-कश्मीर डोमिसाइल उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

आयु सीमा में छूट इस प्रकार होगी –

  • SC / ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
  • OBC (NCL) उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट
  • PwBD उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट (साथ ही SC/ST/OBC की छूट अलग से लागू होगी)

PwBD उम्मीदवारों को यह छूट पोस्ट रिज़र्व न होने पर भी मिलेगी, अगर वह पोस्ट PwBD के लिए उपयुक्त मानी गई है।

RITES Manager Vacancy 2025 : Qualification

DesignationMinimum Educational QualificationMinimum Post-Qualification Experience
Manager (Civil)Full-time Bachelor’s Degree in Civil Engineering4 Years of experience in relevant discipline

RITES Manager Vacancy 2025 : Selection Proces

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा —

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • साक्षात्कार (Interview)

How to Apply RITES Manager Vacancy 2025

अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें —

  • सबसे पहले RITES Limited की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद ‘Career’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • वहाँ पर “RITES Manager Recruitment 2025” से संबंधित लिंक को ढूंढें।
  • सबसे पहले अपने नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालकर नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब डिटेल फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, और अन्य जरूरी जानकारी ध्यान से भरें।
  • मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क को ऑनलाइन मोड से भुगतान करें।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आ सके।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RITES Manager Bharti 2025 : FAQs

RITES Manager Vacancy 2025 के लिए कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

RITES Limited ने RITES Manager Bharti 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर 40 पदों की भर्ती इस वैकेंसी को लेकर निकाली गई है।

RITES Manager Bharti 2025 को लेकर आवेदन कब तक कर सकते हैं?

RITES Manager Manager (Civil) Bharti 2025 के आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू की गई है। और 30 नवंबर तक इसकी आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बताई गई है।

RITES Manager Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

जो उम्मीदवार b.tech किए हैं, तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

READ MORE:

×
Join YouTube Join WhatsApp Join Telegram