RRB Junior Engineer Recruitment 2025 : 2570 पदों पर आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और वेतनमान

RRB Junior Engineer Recruitment 2025

RRB Junior Engineer Recruitment 2025 : RRB Junior Engineer Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। RRB Junior Engineer Vacancy 2025 को लेकर 2500 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई हैजिसकी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

RRB Junior Engineer Bharti 2025 को लेकर 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। और 30 नवंबर 2025 तक चलने वाली है। यदि आपने डिप्लोमा किया है, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हो। बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें। RRB JE Recruitment 2025 को लेकर उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 33 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।

RRB JE Recruitment 2025 को लेकर जीटीए से जानकारी देंगे जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पदों को लेकर, वेतन, आयु सीमा, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस, चयन करने की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और क्वालिफिकेशन आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

RRB JE Recruitment 2025 : Overview

CategoryDetails
Recruitment BodyRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameJunior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS), Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)
Total Vacancies2570
Notification StatusReleased
Application Start Date31st October 2025
Application Last Date30th November 2025
Age LimitMinimum – 18 years,
Maximum – 33 years
Educational QualificationDiploma/Degree in relevant Engineering discipline from a recognized University/Institute
Application FeeGeneral/OBC/EWS – ₹500
SC/ST/EBC/Ex-Serviceman – ₹250
All Women – ₹250
Minority & Third Gender – ₹250 Correction Fee – ₹250
Refund PolicyAfter appearing in CBT Stage-I: ₹400 refund for General/OBC and ₹250 refund for all other categories
Selection Process1. CBT Stage-I
2. CBT Stage-II
3. Document Verification
4. Medical Examination
Pay Scale₹35,400 (Level – 6, as per 7th CPC)
Mode of ApplicationOnline through official RRB website
Websitehttps://indianrailways.gov.in/

RRB Junior Engineer Vacancy 2025 Notification Out

RRB Junior Engineer Recruitment 2025 को 2570 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जहां पर उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 33 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तक चलने वाली है। इस वैकेंसी को लेकर और भी डिटेल से जानना चाहते हो तो आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

Railway Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Starting date for online application31.10.2025
Last date for online application30.11.2025

RRB Junior Engineer Vacancy 2025 : Application Fee

  • जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए ₹500
  • एससी / एसटी / ईबीसी / पूर्व सैनिक (Ex-Serviceman) के लिए ₹250
  • सभी महिला अभ्यर्थी के लिए ₹250
  • अल्पसंख्यक व थर्ड जेंडर उम्मीदवार के लिए₹250
  • एरर करेक्शन चार्ज यानि कि फॉर्म सुधारने के लिए ₹250

फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही होगा।

रिफंड की सुविधा भी है – परीक्षा (Stage-I) में शामिल होने पर जनरल/ओबीसी को ₹400 और बाकी सभी उम्मीदवारों को ₹250 वापस बैंक खाते में मिल जाएगा।

RRB Junior Engineer Vacancy 2025 : Total Posts

CategoryTotal Vacancies (All RRBs)
Overall Vacancies (Junior Engineer, Depot Material Superintendent & Chemical & Metallurgical Assistant)2570

RRB Recruitment 2025 – Salary Details

Pay CommissionPay LevelInitial Pay (₹)
7th CPCLevel – 635,400

RRB JE Recruitment 2025 : Age Limit

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 33 वर्ष बताई गई है और न्यूनतम उम्र 18 वर्ष बताई गई है।

RRB Junior Engineer Bharti 2025 : Qualification

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से –

  • डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में।
  • यानी अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड से पढ़ाई किए हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RRB Junior Engineer Bharti 2025 : Selection Process

इसकी चयन प्रक्रिया को हमने विस्तार पूर्वक से नीचे बताया है:

  1. CBT Stage-I (पहला लिखित एग्जाम)
  2. CBT Stage-II (दूसरा लिखित एग्जाम)
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  4. मेडिकल एग्जामिनेशन

How to Apply RRB Junior Engineer Bharti 2025

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को रेलवे द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, ताकि सभी नियम और शर्तें अच्छे से समझ में आ जाएं।
  2. इसके बाद आपको रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  3. वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर मौजूद Apply Online / Online Application Link पर क्लिक करें।
  4. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Application Form) ओपन हो जाएगा।
  5. अब फॉर्म को ध्यान से पढ़ते हुए और सही-सही जानकारी भरते हुए आवेदन करना शुरू करें।
  6. आवेदन पत्र भरने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
  7. सभी डिटेल्स और दस्तावेज अपलोड करने के बाद, अंत में दिए गए Final Submit बटन पर क्लिक करें।
  8. अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप चाहें तो अपने भरे हुए आवेदन पत्र का डाउनलोड या प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।

Important Links

Apply NowClick Here
Short Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

FAQs : RRB Junior Engineer Recruitment 2025

RRB Junior Engineer Recruitment 2025 को लेकर कुल कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

RRB Junior Engineer Recruitment 2025 को 2570 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

RRB Junior Engineer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

इस वैकेंसी के लिए आप आवेदन कर रहे हैं तो आप की क्वालिफिकेशन डिप्लोमा में होना चाहिए या फिर यदि आपने डिप्लोमा में इंजीनियरिंग किया है या आपके पास इंजीनियरिंग के डिग्री है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

RRB Junior Engineer Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब तक करें?

इसकी आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top