RRB NTPC Recruitment 2025 : 28 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें अंतिम तिथि और प्रक्रिया

RRB NTPC Recruitment 2025 : RRB NTPC Under Graduate Level Recruitment 2025 Notification Out कर दिया गया है। RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 के लिए टोटल 3050 पदों की भर्ती निकाली गई है, जिसके नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

जहां पर बताया जा रहा है कि RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तक चलने वाली है। RRB NTPC 12th Level Bharti 2024 को लेकर उम्मीदवारों के लिए उम्र 18 से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित किया गया है बाकी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के पदों की भर्ती निकाली गई है। RRB NTPC Bharti 2025 को लेकर इस आर्टिकल के माध्यम से पदों को लेकर, वेतन, महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, क्वालिफिकेशन, एक्जाम पेटर्न, सिलेबस, चयन करने की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और आवेदन कैसे करें जैसे चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक से हम बात करने वाले हैं।

RRB NTPC Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment NameRRB NTPC 12th Level (Under Graduate) Recruitment 2025
Total Vacancies3050 Posts
Notification ReleasedShort Notification: 29 Sept 2025
Full Notification: 28 Oct 2025
Application Start Date28 Oct 2025
Application Last Date27 Nov 2025
Age Limit (as on 01/01/2026)Minimum: 18 Years Maximum: 30 Years (Relaxation as per rules)
Qualification Required12th Passed (Typing skill required for some posts)
Application FeeGeneral/OBC/EWS: ₹500
SC/ST/EBC/ESM: ₹250
All Female/Minority/3rd Gender: ₹250
Refund PolicyGeneral/OBC: ₹400 refunded after Stage-I exam Others: ₹250 refunded
Selection ProcessCBT Stage-I, CBT Stage-II, Typing Test (if applicable), Document Verification, Medical Test
Salary (Basic Pay)₹19,900 – ₹21,700 (Level 2 & Level 3)
Approx. Monthly Salary₹28,000 – ₹36,000 (with allowances)
Exam Pattern (Stage-I)GA: 40 Q (40 M)
Maths: 30 Q (30 M)
Reasoning: 30 Q (30 M)
Total: 100 Q – 100 Marks
Exam Pattern (Stage-II)GA: 50 Q (50 M)
Maths: 35 Q (35 M)
Reasoning: 35 Q (35 M)
Total: 120 Q – 120 Marks

RRB NTPC Under Graduate Level Recruitment 2025 Notification Out

RRB NTPC 12th Level Bharti 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जहां पर इस वैकेंसी को लेकर कल 3000 से भी ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित किया गया है। RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

RRB NTPC Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Starting date for online application28.10.2025
Last date for online application27.11.2025

RRB NTPC Recruitment 2025 : Application Fees

  • General / OBC / EWS से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹500 देना होगा।
  • SC / ST / EBC / ESM के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹250 देना होगा।
  • सभी महिला उम्मीदवार या Minority / थर्ड जेंडर से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ढाई सौ रुपए देना पड़ेगा।

उम्मीदवार ध्यान दे सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही पेमेंट करना होगा। इसके अलावा यह भी जान लो कि Stage-I परीक्षा देने के बाद आपके अकाउंट में कुछ पैसे रिफंड हो जाएंगे, जो इस प्रकार से हमने बताया है:

  • General / OBC उम्मीदवारों को – ₹400/-
  • बाकी सभी कैटेगरी को – ₹250/-

RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 : Total Posts

RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 को लेकर टोटल 3050 पदों की भर्ती निकाली जाएगी। वह भी विभिन्न प्रकार के पदों के लिए ही निकल जाएगी, क्योंकि अभी तक इसके शॉर्ट नोटिफिकेशन को जारी किया गया है, Full नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी किया जाएगा।

RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 : Salary Pay

Post NameBasic Pay (Level)Approx. Monthly SalaryAdditional Benefits
Junior Clerk cum Typist (JCT)₹19,900 (Level 2)₹28,000 – ₹32,000DA, HRA, TA, Pension, Medical
Accounts Clerk cum Typist (ACCT)₹19,900 (Level 2)₹28,000 – ₹32,000DA, HRA, TA, Pension, Medical
Trains Clerk₹19,900 (Level 2)₹28,000 – ₹32,000DA, HRA, TA, Pension, Free Travel Pass
Commercial cum Ticket Clerk₹21,700 (Level 3)₹32,000 – ₹36,000DA, HRA, TA, Pension, Medical, Free Travel

RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 : Age Limit (01/01/2026)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है, जहां पर बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है।

RRB NTPC Recruitment 2025 : Qualification

इस वैकेंसी की क्वालिफिकेशन के बारे में बात करें तो उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही कुछ ऐसे पद है, जहां पर टाइपिंग की जरूरत होती है। यदि आपको हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग आती है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

RRB NTPC Recruitment 2025 : Selection Process

इस वैकेंसी की चयन प्रक्रिया इस प्रकार से हो सकते हैं:

  1. CBT Stage-I (ऑनलाइन लिखित परीक्षा)
  2. CBT Stage-II (ऑनलाइन लिखित परीक्षा)
  3. Typing Test (कुछ पोस्ट पर लागू होगा)
  4. Document Verification (दस्तावेज़ जांच)
  5. Medical Test (मेडिकल चेकअप)

How to Apply RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025

इस रेलवे वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया को लेकर हमने विस्तार पूर्वक से नीचे बताया है:

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को बारीकी से ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए।
  • जहां पर आवेदन से संबंधित लिंक देखने को मिलेगा या फिर नीचे दिए गए apply now ऑप्शन पर जाना होगा।
  • आपके सामने अब इसका ऑफिशल वेबसाइट कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा।
  • Click करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • जिसे ध्यान पूर्वक से आपको पढ़ना चाहिए और आवेदन पत्र भरना शुरू करना चाहिए।
  • फिर आपसे मांगी गई दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करो।
  • ऊपर में हमने जो आवेदन शुल्क बताया है वह पेमेंट आप ऑनलाइन माध्यम से करो।
  • पेमेंट के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • इसी प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है अब आप अपना आवेदन रसीद को डाउनलोड या प्रिंटआउट निकाल सकते हो।

Important Links

Apply NowClick Here
Short Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RRB NTPC 12th Level 2025: Exam Pattern

Stage-I CBT (90 मिनट, नेगेटिव मार्किंग 1/3rd)

  • General Awareness : 40 प्रश्न (40 अंक)
  • Maths : 30 प्रश्न (30 अंक)
  • Reasoning : 30 प्रश्न (30 अंक)
  • कुल : 100 प्रश्न – 100 अंक

Stage-II CBT (90 मिनट, नेगेटिव मार्किंग 1/3rd)

  • General Awareness : 50 प्रश्न (50 अंक)
  • Maths : 35 प्रश्न (35 अंक)
  • Reasoning : 35 प्रश्न (35 अंक)
  • कुल : 120 प्रश्न – 120 अंक

RRB NTPC Bharti 2025 : FAQs

RRB NTPC Bharti 2025 को लेकर कब तक आवेदन करें?

जहां पर बताया जा रहा है कि RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू की जाएगी और इसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

RRB NTPC Vacancy 2025 के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?

जो उम्मीदवार 12वीं पास है और हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग आती है, वे उम्मीदवार इसके लिए आवेदन शुरू कर सकते हैं।

RRB NTPC Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र क्या है?

RRB NTPC 12th Level Bharti 2024 को लेकर उम्मीदवारों के लिए उम्र 18 से लेकर 30 वर्ष तक निर्धारित किया गया है.

RRB NTPC Vacancy 2025 के लिए कितने पदों की भर्ती निकाली गई है?

RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 के लिए टोटल 3050 पदों की भर्ती निकाली गई है, जिसके नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top