RRC CR Apprentice Recruitment 2025 : 2400 से ज्यादा पदों की वैकेंसी, 11 सितंबर तक ऐसे करें आवेदन

RRC CR Apprentice Recruitment 2025 : Central Railway Apprentices Recruitment 2025 Out हो गई है। Central Railway Recruitment 2025 के लिए 2418 पदों पर भर्ती निकाली गई है। Central Railway Apprentices Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
12 अगस्त से लेकर 11 सितंबर 2025 तक चलने वाली है। Central Railway Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 15 साल से लेकर 24 तक होनी चाहिए।

Central Railway Bharti 2025 को लेकर और भी डिटेल से जानकारी देंगे। जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेजों के बारे में, पदों के बारे में, योग्यताओं के बारे में, सिलेबस के बारे में, एग्जाम पैटर्न के बारे में, महत्वपूर्ण तिथि के बारे में और आयु सीमा आदि चीजों को लेकर विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने का प्रयास करेंगे।

RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2025 – Complete Overview

ParticularsDetails
Recruitment AuthorityRailway Recruitment Cell (RRC), Central Railway – Mumbai
Advertisement No.RRC/CR/AA/2025
Post NameTrade Apprentice
Total Vacancies2,418
Job LocationVarious Clusters (Mumbai, Bhusawal, Pune, Nagpur, Solapur)
Application ModeOnline
Application Start Date12 August 2025 (11:00 AM)
Application Last Date11 September 2025 (05:00 PM)
Fee Payment Last Date11 September 2025
Merit List Release DateTo be Notified Soon
Application FeeGeneral/OBC: ₹100
SC/ST/All Female Candidates: Free
Payment ModeDebit Card / Credit Card / Net Banking
Minimum Age Limit15 Years (as on 12-08-2025)
Maximum Age Limit24 Years (as on 12-08-2025)
Age RelaxationAs per Govt. Rules
Educational Qualification10th Pass (50% Marks)
ITI Certificate (Relevant Trade, NCVT/SCVT Recognized)
Selection Process1. Merit-Based (10th + ITI Marks)
2. Document Verification
3. Medical Examination
Stipend/SalaryAs per Apprentices Act, 1961
Official Websitehttps://rrccr.com

Central Railway Apprentices Recruitment 2025 Out

रेलवे भर्ती सेल, सेंट्रल रेलवे (RRC CR मुंबई) ने 2418 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है जिन्होंने 10वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र रखते हैं। योग्य उम्मीदवार 12 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRC CR Apprentice Recruitment 2025 : Important Dates

EventDate
Application Start Date12 August 2025 (11:00 AM)
Last Date to Apply11 September 2025 (05:00 PM)
Last Date for Fee Payment11 September 2025
Merit List ReleaseTo be announced soon

RRC CR Apprentice Recruitment 2025 : Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी ₹100/-
  • एससी / एसटी ₹0/-
  • सभी महिला उम्मीदवार ₹0/-

भुगतान का तरीका: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन भुगतान।

Central Railway Apprentices Recruitment 2025 : Category-wise Vacancies

CategoryPosts
Unreserved (UR)1,217
OBC642
SC362
ST174

Central Railway Recruitment 2025 : Salary Details

  • Salary/Stipend: As per the Apprentices Act, 1961.
  • No additional allowances will be applicable.

Central Railway Recruitment 2025 : Age Limit (12-08-2025)

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष

आयु में छूट: सरकारी नियमों के अनुसार।

Central Railway Apprentices Bharti 2025 : Eligibility / Qualification

  • 10वीं कक्षा (हाई स्कूल) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण।
  • संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र (NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त संस्थान से)।

Central Railway Apprentices Bharti 2025 : Selection Process

  • चयन आधार: मेरिट लिस्ट
  • मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
  • कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।

How to Apply RRC CR Apprentice Recruitment 2025

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट https://rrccr.com पर जाएं
  2. Recruitment सेक्शन में जाकर Apprentice 2025 नोटिफिकेशन चुनें।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से पंजीकरण करें।
  5. आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
  6. आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र) अपलोड करें।
  7. आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
  8. सबमिट करने से पहले सभी विवरण जांच लें और प्रिंट आउट ले लें।

Important Links

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Central Railway Bharti 2025 : Exam Pattern

  • कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
  • चयन पूरी तरह 10वीं व आईटीआई अंकों पर आधारित होगा।

Central Railway Vacancy 2025 : Syllabus

  • चूंकि कोई लिखित परीक्षा नहीं है, इसलिए कोई सिलेबस निर्धारित नहीं है।
  • अभ्यर्थी दस्तावेज़ और पात्रता सुनिश्चित करें।

Central Railway Vacancy 2025 : कट-ऑफ डिटेल्स

  • पिछले वर्ष की अनुमानित कट-ऑफ: 75% से 85% (10वीं + आईटीआई के कुल अंक)।
  • 2025 की संभावित कट-ऑफ: लोकप्रिय ट्रेड (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक) में ज्यादा रह सकती है, जबकि अन्य ट्रेड में थोड़ी कम।

FAQs : Central Railway Bharti 2025

Central Railway Bharti 2025 ऑनलाइन आवेदन कब शुरू और कब खत्म होगा?

शुरुआत: 12 अगस्त 2025 (सुबह 11:00 बजे)
अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025 (शाम 5:00 बजे)

Central Railway Vacancy 2025 कुल पद कितने हैं?

कुल 2418 ट्रेड अपरेंटिस पद विभिन्न विभागों में निकाले गए हैं।

Central Railway Vacancy 2025 पात्रता/योग्यता क्या होनी चाहिए?

10वीं कक्षा उत्तीर्ण (कम से कम 50% अंक के साथ)
संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र (NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त)

READ MORE:

Join WhatsApp Join YouTube..
Scroll to Top