RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 : 3115 पदों पर सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन!

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 : जो उम्मीदवार रेलवे में भर्ती होना चाहते हैं उनके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है, RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2025 Notification जारी कर दिया गया है। RRC Eastern Railway Apprentice Bharti 2025 की आवेदन प्रक्रिया14 August 2025 को ही शुरू कर दी जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 13 September 2025 बताई गई है।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Eastern Railway) के द्वारा 3000 से भी ज्यादा पदों की वैकेंसी का नोटिफिकेशन 3 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था। RRC Eastern Railway Apprentice Online Form 2025 को लेकर और भी डिटेल्स जानना चाहते हो, इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक आखिरी तक पढ़ने का प्रयास करें।

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 : Overview

ParticularsDetails
Recruitment AuthorityRailway Recruitment Cell, Eastern Railway (RRC-ER)
Advertisement No.RRC-ER/Act Apprentice/2025-26
Post NameTrade Apprentice (Various Trades)
Total Vacancies3115 Posts
Job TypeApprenticeship (Training)
Job LocationEastern Railway Zones – Howrah, Sealdah, Malda, Asansol Divisions & Workshops
Application ModeOnline
Application Start Date14 August 2025
Application Last Date13 September 2025
Fee Payment Last Date13 September 2025
Merit List Release DateTo be Notified
Application FeeGeneral / OBC / EWS: ₹100/-
SC / ST / PH / Female: ₹0/-
(Payment Mode: Online – Credit Card/Debit Card/Net Banking)
EligibilityEducational: Passed 10th Class (10+2 system) with minimum 50% marks from a recognized board
Technical: Must possess National Trade Certificate in relevant trade (NCVT/SCVT)
Age Limit (as on 13.09.2025)Minimum Age: 15 Years
Maximum Age: 24 Years
(Age relaxation as per government rules)
Selection ProcessMerit-Based (10th marks + ITI marks)
Pay ScaleAs per Apprenticeship Rules (Stipend during training period)
Official Websitehttps://rrcer.org

RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2025 Notification

अगर आप रेलवे में करियर की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती सेल (RRC), पूर्वी रेलवे ने 3115 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती (RRC Eastern Railway Apprentice Bharti 2025) अधिसूचना जारी की है। इसमें पूर्वी रेलवे के अलग-अलग डिविजनों और वर्कशॉप में अप्रेंटिस ट्रेनिंग दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 14 August 2025 से शुरू होकर 13 September 2025 तक चलेगी।

RRC Eastern Railway Apprentice Bharti 2025 : महत्वपूर्ण तिथि

EventDate
Application Start Date14 August 2025
Last Date to Apply13 September 2025
Fee Payment Last Date13 September 2025
Correction Window16-18 September 2025
Merit List Release (Tentative)October 2025
Document VerificationNovember 2025

RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2025 : आवेदन शुल्क

Application FeeAmount
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹100/-
एससी/एसटी/महिला/दिव्यांगकोई शुल्क नहीं
भुगतान मोडऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई)

RRC Eastern Railway Apprentice Bharti 2025 : कुल पद (Total Post)

RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2025 Notification के बारे में बात करें जहां पर बताया गया है कि 3115 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। इसके बारे में जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन के लिंक है, जिससे आप देख सकते हो।

Total Vacancies: 3,115 Posts

Division/WorkshopVacancies
Howrah Division659
Sealdah Division440
Malda Division412
Asansol Division612
Kanchrapara Workshop187
Liluah Workshop612
Jamalpur Workshop667
Total3,115

RRC Eastern Railway Apprentice Bharti 2025 : वेतन/स्टाइपेंड

अप्रेंटिस एक्ट के तहत तय मानदेय (Training Period में स्टाइपेंड मिलेगा, नियमित वेतन नहीं)

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु : 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 24 वर्ष
  • आयु की गणना : 1 August 2025 के अनुसार
  • आरक्षण के अनुसार छूट :
    • SC/ST: 5 साल
    • OBC: 3 साल
    • PwBD: 10 साल

RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2025 : योग्यता (Eligibility / Qualification)

  • 10वीं पास (50% अंकों के साथ)
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI (NCVT/SCVT) सर्टिफिकेट

नोट : जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उनको हम बता दें कि अभी तक इसके क्वालिफिकेशन को लेकर क्लेरिटी नहीं आई है।

RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2025 : चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • मेरिट लिस्ट (10वीं + ITI के अंकों के आधार पर)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण
  • कोई लिखित परीक्षा नहीं

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 कैसे आवेदन करें

आवेदक से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉलो करें:

  • आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाएं।
  • भर्ती सेक्शन में जाकर Apprentice Recruitment 2025 पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू)।
  • आवेदन सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Website
Syllabus PDFDownload
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

RRC Eastern Railway Apprentice Vacancy 2025 : परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

  • कोई लिखित परीक्षा नहीं
  • मेरिट लिस्ट से चयन
  • मेडिकल फिटनेस जरूरी

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 : सिलेबस (Syllabus)

  • कोई लिखित सिलेबस लागू नहीं
  • केवल 10वीं व ITI के अंक मान्य होंगे

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 : कटऑफ डिटेल (Cut Off Details)

  • कटऑफ मेरिट लिस्ट बनने पर जारी किया जाएगा
  • हर डिवीजन की अलग-अलग कटऑफ होगी
  • मेरिट में टाई-ब्रेकिंग नियम — उम्र के आधार पर व अन्य शर्तों के अनुसार

FAQs On RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025

प्रश्न 1: RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 में कौन आवेदन कर सकता है?

10वीं पास (कम से कम 50% अंक) और मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट धारक युवा आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 2: आवेदन की उम्र सीमा कितनी है?

न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष (1 जनवरी 2025 के अनुसार)।
SC/ST, OBC, PwBD उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

प्रश्न 3: RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 3115 अप्रेंटिस पद उपलब्ध हैं, जिनमें पूर्वी रेलवे के कई डिवीजनों/वर्कशॉप में नियुक्ति होगी।

प्रश्न 4: अप्रेंटिसशिप के दौरान वेतन (स्टाइपेंड) कितना मिलेगा?

अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अनुसार निर्धारित स्टाइपेंड मिलेगा, यह डिवीजन और ट्रेड के हिसाब से अलग-अलग होगा।

Read More:

Join WhatsApp
Scroll to Top